राजस्थान में बेचने जा रहे थे उत्तर प्रदेश का गेहूं, सरकारी राशन की कालाबाजारी का भंडाफोड़; 195 बोरी जब्त
आगरा पुलिस ने नंबर प्लेट न होने पर एक ट्रैक्टर को रोका जिसमें 195 बोरी सरकारी गेहूं बरामद हुआ। यह गेहूं एटा से धौलपुर राजस्थान की मंडी में बेचने के लिए ले जाया जा रहा था। पूर्ति निरीक्षक की जांच में गेहूं सरकारी राशन का पाया गया। पुलिस ने ट्रैक्टर चालक और एक अन्य के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।

जागरण संवाददाता, आगरा। ट्रैक्टर पर नंबर प्लेट न होने से सरकारी राशन की कालाबाजारी का भंडाफोड़ हुआ है। सदर पुलिस ने ट्रैक्टर को नंबर प्लेट न होने पर रोका था। जांच की तो ट्राली में सरकारी गेहूं की 195 बोरियां मिलीं। पूर्ति निरीक्षक की जांच में गेहूं सरकारी राशन का पाया गया है। पकड़ा गया गेहूं जूट की बोरियों में भरा था।
बोरियों पर खाद्य एवं रसद विभाग का लोगो छपा था। बोरियों को हाथ से सिला गया था। गेहूं एटा से धौलपुर राजस्थान की मंडी में बिक्री के लिए ले जाया जा रहा था। पूर्ति निरीक्षक ने गेहूं की कालाबाजारी करने के आरोपित व ट्रैक्टर चालक के खिलाफ सदर थाने में मुकदमा दर्ज कराया है।
एटा से धौलपुर राजस्थान की मंडी में बेचने के लिए ले जाया जा रहा था
सदर थाना पुलिस ने चेकिंग के दौरान आठ अगस्त को नंबर प्लेट न होने पर एक ट्रैक्टर को ट्रॉली सहित फूल सैय्यद चौराहे से पकड़ा था। ट्रैक्टर ट्रॉली में गेहूं लदा होने पर पुलिस ने जांच के लिए जिला पूर्ति अधिकारी को सूचना दी।
पूर्ति निरीक्षक ताजगंज सुमन सारस्वत, पूर्ति निरीक्षक बरौली अहीर अजय कुमार सिंह, क्षेत्र खाद्य अधिकारी लोहामंडी राजू रस्तोगी की टीम ने मौके पर पहुंचकर जांच की। जांच में ट्रैक्टर ट्राली में गेहूं की 195 बोरी यानी 97.50 कुंतल गेहूं पाया गया। दर्ज मुकदमे के अनुसार गेहूं जूट की बोरियों में भरा था। बोरियों पर खाद्य एवं रसद विभाग का लोगो छपा था।
बोरियों की सिलाई हाथ से की गई थी। पुलिस और पूर्ति विभाग की टीम ने पकड़े गए ट्रैक्टर चालक वीरेंद्र से गेहूं के संबंध में पूछताछ की। वह कोई भी वैध कागजात नहीं दिखा सका।
चालक सहित दो के खिलाफ पूर्ति निरीक्षक की तहरीर पर मुकदमा दर्ज
पूर्ति निरीक्षक ताजगंज सुमन सारस्वत ने मुकदमे में कहा है कि एटा के जलेसर के रसीदपुर में रहने वाले रोहित यादव व जलेसर गणेशपुर में रहने वाले ट्रैक्टर चालक वीरेंद्र द्वारा सार्वजनिक वितरण प्रणाली के गेहूं का अवैध रूप से भंडारण एवं क्रय-विक्रय का कार्य किया जा रहा है। सदर थाना पुलिस ने दोनों आरोपितों के खिलाफ आवश्यक वस्तु अधिनियम 1955 के तहत मुकदमा दर्ज किया है।
राजस्थान में बेचने थे उत्तर प्रदेश का गेहूं
पकड़े गए ट्रैक्टर चालक पूर्ति निरीक्षकों की टीम को पूछताछ में बताया कि बरामद माल रोहित यादव का है। रोहित की दुकान पर सरकारी राशन का गेहूं पलटी कराकर हाथ से बोरियों को सिलकर धौलपुर राजस्थान की मंडी में बिकवाते हैं।
रोहित की दुकान से ही वह गेहूं को लादकर धौलपुर मंडी ले जा रहा था। वहीं चेचिस नंबर के आधार पर पुलिस की जांच में ट्रैक्टर प्रेमवीर कुमार पहाड़मलपुर सकरौली एटा के नाम पंजीकृत पाया गया है।
सदर थाना पुलिस से राशन पकड़े जाने की जानकारी मिली थी। पूर्ति निरीक्षकों को मौके पर भेजकर जांच कराई गई। ट्रैक्टर चालक गेहूं के संबंध में कोई कागजात नहीं दिखा सका। जिलाधिकारी के अनुमोदन के बाद पूर्ति निरीक्षक की ओर से दो लोगों के खिलाफ सदर थाने में मुकदमा पंजीकृत कराया गया है। आनंद कुमार, जिला पूर्ति अधिकारी
ये भी पढ़ेंः UP News: गोरखपुर-गोंडा रेलखंड पर मेगा ब्लॉक से कई ट्रेनें निरस्त, देखें किन गाड़ियों के मार्ग हुए परिवर्तित
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।