Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Rakshabandhan Gift: त्योहार पर बहन की भाई से अनूठी मांग, यूपी के इस जिले में रक्षाबंधन पर मांगा यूरिया का उपहार

    Updated: Sun, 10 Aug 2025 08:11 AM (IST)

    रक्षाबंधन पर हसनपुर में एक अनोखा मामला सामने आया। बीझलपुर निवासी पूनम देवी ने अपने भाई अमित शर्मा से रक्षाबंधन के उपहार में दो बैग यूरिया खाद की मांग की ताकि उसकी फसल अच्छी हो और खेती में नुकसान न हो। भाई ने बहन की मजबूरी को समझते हुए मांग पूरी करने का वादा किया। यूरिया की किल्लत के कारण किसान परेशान हैं।

    Hero Image
    गजरौला के अटलजी नगर में भाई को राखी बांधती बहन। जागरण

    अंकुर त्यागी, जागरण • ढवारसी/अमरोहा। रक्षाबंधन पर आमतौर पर बहनें तोहफे में कपड़े, गहने या पैसे मांगतीं हैं, लेकिन इस बार अमित शर्मा की बहन पूनम देवी ने उपहार में दो बैग यूरिया मांग ली। यह सुनकर भाई पहले तो हैरान रह गए, लेकिन फिर बहन की मजबूरी को समझते हुए उसकी मांग पूरी करने का वादा किया। पूनम हसनपुर तहसील क्षेत्र के गांव भावली की निवासी हैं। उनके पति भुवनेश शर्मा खेती करते हैं। इस साल यूरिया की किल्लत के कारण किसान बहुत परेशान हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    खादी की किल्लत से समितियों से लौटना पड़ रहा है किसानों को

    खाद की किल्लत की वजह से समितियों से कई किसानों को खाली हाथ लौटना पड़ रहा है। ऐसे में किसान अपनी खड़ी फसल को बर्बाद होते देख रहे हैं। इस बहन ने भी इसी समस्या से जूझते हुए अपने भाई से यूरिया खाद का अनूठा उपहार मांगा। उसका मानना था कि भाई से मिला यह उपहार उसकी खेती के लिए वरदान साबित होगा।

    हसनपुर में धूमधाम से मनाया गया रक्षाबंधन का त्योहार

    हसनपुर। शनिवार को तहसील क्षेत्र में रिमझिम वर्षा के बीच बहन भाई के अटूट बंधन एवं स्नेह का प्रतीक रक्षाबंधन का त्योहार धूमधाम से मनाया गया। बहनों ने भाइयों के घर पहुंच कर उनकी कलाई में राखी बांधकर तिलक किया तथा दीर्घायु की कामना की। भाइयों ने भी बहनों को उपहार देकर जीवन भर सुरक्षा करने का वचन दिया। शनिवार को दिन निकलते ही सड़कों पर महिलाओं की भीड़ उमड़ पड़ी। मिठाई एवं राखियों की दुकानों पर खरीदारी करने को महिलाएं जुटी रही। कार, बाइक, टेंपो तथा बसों में महिलाओं की भीड़ दिखाई दी। क्षेत्र के उझारी, सैदनगली, आदमपुर, रहरा आदि क्षेत्रों में भी रक्षाबंधन का त्योहार शांतिपूर्वक एवं हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।

    गजरौला में धूमधाम से मनाया गया रक्षाबंधन

    गजरौला। शहरी व ग्रामीण अंचल में रक्षाबंधन का त्योहार पूरे उल्लास के साथ मनाया गया। मंडी धनौरा विधानसभा के विधायक राजीव तरारा की कलाई पर उनकी दो बहन मिथलेश देवी एवं प्रभा देवी ने राखी बांधी। विधायक ने उन्हें उपहार देकर सम्मानित किया और सुरक्षा का वचन भी दिया। ऐसे ही ब्लॉक प्रमुख मीनाक्षी चौधरी ने अपने भाई योगेश की कलाई पर राखी सजाई।

    मुहल्ला चौधरी चरण सिंह नगर में पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष सरिता चौधरी के पति एवं सपा नेता भूपेंद्र चौधरी की कलाई पर उनकी बहन ने राखी बांधी। इसी तरह ग्राम अंचल में भी रक्षाबंधन का त्योहार धूमधाम के साथ मनाया गया।

    ये भी पढ़ेंः हाईकोर्ट के आदेश की अनदेखी... जिस FIR को किया निरस्त उसी पर आगरा पुलिस ने दाखिल कर दी चार्जशीट

    ये भी पढ़ेंः Agra News: एसएन मेडिकल कॉलेज में बेड पर सोते रहे बंदीरक्षक, हथकड़ी निकाल भागा बंदी... दो निलंबित