हाईकोर्ट के आदेश की अनदेखी... जिस FIR को किया निरस्त उसी पर आगरा पुलिस ने दाखिल कर दी चार्जशीट
इलाहाबाद हाईकोर्ट ने धोखाधड़ी के एक मामले में एफआईआर रद्द कर दी थी लेकिन हरीपर्वत पुलिस ने फिर भी चार्जशीट दाखिल कर दी। आरोपियों को समन मिलने पर इसका पता चला। अदालत ने इस पर नाराजगी जताई और पुलिस से स्पष्टीकरण मांगा है। अधिवक्ता ने दोषी पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। पुलिस का कहना है कि आदेश मिलने से पहले ही चार्जशीट दाखिल हो चुकी थी।

जागरण संवाददाता, आगरा। धोखाधड़ी के मामले में इलाहाबाद हाईकोर्ट ने एफआईआर को निरस्त कर दिया। बावजूद इसके हरीपर्वत पुलिस ने चार्जशीट दाखिल कर दी। चार्जशीट में दोषी बनाए गए लोगों के पास जब समन पहुंचे तो उन्हें पूरे मामले की जानकारी हुई।
मुकदमे से जुड़े लोगों ने अधिवक्ता के माध्यम से न्यायालय में अपना पक्ष रखा। सीजेएम ने नाराजगी जताते हुए आख्या तलब की है। अधिवक्ता ने दोषी पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।
संपत्ति को लेकर रिश्तेदारों से हुआ था विवाद
अंकित धीर का संपत्ति को लेकर अपनी रिश्तेदारों के साथ विवाद था। 10 लोगों के खिलाफ 2021 में हरीपर्वत थाने में धोखाधड़ी सहित अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज हुआ था। दोनों पक्षों में समझौते के आधार पर तीन अगस्त 2024 को हाई कोर्ट ने हरीपर्वत थाने में दर्ज एफआईआर को निरस्त कर दिया। पीड़ित पक्ष के अनुसार 19 सितंबर को हाई कोर्ट के आदेश की प्रति उन्होंने हरीपर्वत थाना पुलिस को सौंप दी थी।
पुलिस ने फरवरी 2025 में 10 लोगों के खिलाफ लगा दी चार्जशीट
इसके बाद भी पुलिस ने फरवरी 2025 में 10 लोगों के खिलाफ चार्जशीट लगा दी। हाल ही में कोर्ट से समन पहुंचने पर चार्जशीट में दोषी बनाए गए लोगों को जानकारी हुई।पीड़ितों ने मामले में अधिवक्ता डॉक्टर अरुण कुमार दीक्षित के माध्यम से मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट की अदालत में अपना पक्ष प्रस्तुत किया है।
न्यायालय ने आपत्ति जताते हुए पुलिस से आख्या तलब की
अधिवक्ता के अनुसार इस पर न्यायालय ने आपत्ति जताते हुए 13 अगस्त 2025 तक पुलिस से आख्या तलब की है। अधिवक्ता का कहना है कि मामले में पर्यवेक्षण की जिम्मेदारी एसीपी की है। उन्होंने दोषी पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई की मांग की है।
इंस्पेक्टर प्रदीप त्रिपाठी ने बताया कि आदेश की प्रति प्राप्त होने से पहले चार्जशीट दाखिल की जा चुकी थी। मामले में विधि अनुसार आगे की कार्रवाई की जाएगी।
ये भी पढ़ेंः Agra News: एसएन मेडिकल कॉलेज में बेड पर सोते रहे बंदीरक्षक, हथकड़ी निकाल भागा बंदी... दो निलंबित
ये भी पढ़ेंः जिस नई टाउनशिप अटलपुरम को सीएम योगी ने किया लांच, जानें उसके बारे में; ऐसे कर सकेंगे बुकिंग
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।