जिस नई टाउनशिप अटलपुरम को सीएम योगी ने किया लांच, जानें उसके बारे में; ऐसे कर सकेंगे बुकिंग
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आगरा में 1515.47 करोड़ रुपये की अटलपुरम टाउनशिप का शुभारंभ किया। ग्वालियर रोड पर ककुआ-भांडई में 340 एकड़ में बनने वाली इस टाउनशिप में 322 आवासीय भूखंडों की बुकिंग 8 अगस्त से शुरू होगी। एडीए द्वारा 36 साल बाद कोई टाउनशिप विकसित की जा रही है जिसका आवंटन लॉटरी पद्धति से होगा। इसमें आधुनिक सुविधाएं होंगी।

जागरण संवाददाता, आगरा। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार काे मंडलायुक्त कार्यालय में एडीए की 1515.47 कराेड़ रुपये से विकसित होने वाली टाउनशिप अटलपुरम की लांचिंग की। ग्वालियर रोड पर ककुआ-भांडई में 138.5365 हेक्टेयर (340 एकड़) में विकसित की जाने वाली टाउनशिप के आवासीय भूखंडों की बुकिंग एडीए आठ अगस्त से शुरू करेगा।
पहले चरण में सेक्टर एक के 322 आवासीय भूखंडों के लिए बुकिंग शुरू की जाएगी। बुकिंग केवल ऑनलाइन होगी। आवासीय भूखंडों का आवंटन एडीए द्वारा लोगों को लॉटरी पद्धति से किया जाएगा।
टाउनशिप के विकास पर 1515.47 करोड़ रुपये की आएगी लागत
एडीए द्वारा 36 वर्ष बाद टाउनशिप अटलपुरम विकसित की जा रही है। इससे पूर्व कालिंदी विहार व शास्त्रीपुरम की लांचिंग वर्ष 1989 में की गई थी। इनर रिंग रोड, दक्षिणी बाइपास और ग्वालियर रोड के जंक्शन पर स्थित टाउनशिप की कनेक्टविटी है। मंगलवार दोपहर टाउनशिप की लांचिंग मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने की। टाउनशिप के थ्री-डी माडल को देखते हुए उन्होंने एडीए उपाध्यक्ष एम. अरून्मोली से सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट (एसटीपी), विद्युत सब-स्टेशन, आवासीय भूखंडों की संख्या, भूखंड की दर आदि के बारे में जानकारी।
एडीए उपाध्यक्ष ने दी सीएम को टाउनशिप की जानकारी
एडीए उपाध्यक्ष ने सीएम को बताया कि टाउनशिप में एक एसटीपी, तीन विद्युत सब-स्टेशन बनेंगे। आवासीय भूखंड की दर 29 हजार 500 रुपये प्रति वर्ग मीटर रखी गई है। सार्वजनिक व अर्द्ध-सार्वजनिक सुविधाओं के भूखंडों की आरक्षित दर आवासीय भूख्ंड के समान रखी गई है। ग्रुप हाउसिंग और व्यावसायिक भूखंडों की आरक्षित दर आवासीय भूखंडों की दरों का क्रमश: डेढ़ और दोगुणा तय की गई है। टाउनशिप में 1430 आवासीय भूखंड और 18 ग्रुप हाउसिंग के भूखंड हैं।
आठ अगस्त से ऑनलाइन शुरू होगी बुकिंग
एडीए उपाध्यक्ष एम. अरून्मोली ने बताया कि आठ अगस्त से टाउनशिप की ऑनलाइन बुकिंग शुरू होगी। आवेदन में लोगों की सहायता के लिए एडीए स्थित जनसहायता केंद्र में हेल्प डेस्क बनेगी। आवासीय भूखंडों का आवंटन लाटरी पद्धति से और अन्य भूखंडों का आवंटन ई-नीलामी से किया जाएगा।
अटलपुरम: एक नजर
- 10 हजार परिवारों यानि करीब 50 हजार लोगों को आवास की सुविधा मिलेगी।
- 11 सेक्टर टाउनशिप में हैं, जिन्हें 3 चरणों में विकसित किया जाएगा।
- 1430 आवासीय भूखंड, 18 ग्रुप हाउसिंग भूखंड और 96 व्यावसायिक भूखंड हैं।
- 138.5365 हेक्टेयर भूमि में बनने वाली टाउनशिप में 15 प्रतिशत क्षेत्र में हरियाली विकसित की जाएगी।
- 784 करोड़ रुपये में एडीए ने आपसी सहमति के आधार पर किसानों से भूमि की खरीद की है।
- 392 करोड़ रुपये शासन ने सीड कैपिटल धनराशि के रूप में दिए। 392 करोड़ रुपये एडीए ने अपने संसाधनों से जुटाए।
- 731.47 करोड़ रुपये टाउनशिप के आंतरिक व बाह्य विकास पर व्यय होंगे। कुल लागत 1515.47 करोड़ रुपये आएगी।
टाउनशिप की खासियत
- टाउनशिप में भूमिगत यूटिलिटी डक्ट होगी, जिसमें बिजली की केबिल, इंटरनेट केबिल, पानी की पाइपलाइन, गैस की लाइन होंगी।
- अंडरग्राउंड ड्रेनेज सिस्टम होगा। सीवेज ट्रीटमेंट प्लांंट कॉलोनी में बनेगा। वाटर ट्रीटमेंंट प्लांट की सुविधा होगी।
- टाउनशिप में सुपरवाइजरी कंट्रोल एंड डाटा एक्वीजिशन (स्काडा) सिस्टम लगेगा। इससे किसी तरह का फाल्ट या लीकेज होने पर कंट्रोल रूम में तुरंत जानकारी मिल सकेगी।
- कन्वेंशन सेंटर, स्कूल, विद्युत सब-स्टेशन, पुलिस चौकी, फायर स्टेशन, बैंक्वेट हाल, होटल, स्वास्थ्य केंद्र टाउनशिप में बनेंगे।
ऐसे कर सकेंगे बुकिंग
टाउनशिप की बुकिंग के लिए लोगों को ऑनलाइन आवेदन करना होगा। उप्र आवास एवं शहरी नियोजन विभाग की वेबसाइट https://janhit.ipda.in और एडीए की वेबसाइट www.adaagra.org.in पर आवेदन करना होगा। टाउनशिप के 1100 रुपये का ब्रोशर आनलाइन भुगतान कर डाउनलोड करना होगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।