लैंडस्लाइड से हरिद्वार-मोतीचूर रेल मार्ग बाधित, चार शार्ट टर्मिनेट; एक शार्ट ओरिजिनट और एक ट्रेन रद
हरिद्वार-मोतीचूर रेल मार्ग पर भूस्खलन के कारण रेल यातायात बाधित हो गया है जिससे सात ट्रेनें प्रभावित हुई हैं। मुरादाबाद रेलवे स्टेशन पर यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। कुछ ट्रेनों को आंशिक रूप से रद्द कर दिया गया है जबकि कुछ को गंतव्य से पहले ही रोक दिया गया। रेलवे प्रशासन ने ट्रैक को ठीक करने का काम शुरू कर दिया है।

जागरण संवाददाता, मुरादाबाद। हरिद्वार-मोतीचूर के बीच मंगलवार शाम करीब सात बजे किमी संख्या 29/04-05 पर हुए भूस्खलन (लैंडस्लाइड) के कारण रेल मार्ग बाधित हो गया है। मनसा देवी मंदिर की ओर से यह लैंड स्लाइड हुआ। इससे बरेली और मुरादाबाद समेत उत्तर रेलवे की एक ट्रेन रद हुई हैं। इससे ट्रेनों के इंतजार में बरेली और मुरादाबाद स्टेशन पर भी यात्री परेशान हुए।
रेल प्रशासन के अनुसार, कोई जनहानि नहीं हुई है। कुछ ट्रेनों को आंशिक रूप से समाप्त और कुछ को राहत कार्य पूरा होने पर शुरू किया गया। इस घटना से प्रभावित होने वाली ट्रेनों को लेकर बुलेटिन जारी किया गया है। सूचना है कि मुरादाबाद से डीआरएम संग्रह मौर्य भी हरिद्वार के लिए रवाना हुए। हरिद्वार और देहरादून स्टेशनों पर हेल्प डेस्क स्थापित किए गए हैं।
चार शार्ट टर्मिनेट, एक शार्ट ओरिजिनट और एक ट्रेन रद
मुरादाबाद स्टेशन पर भी यात्रियों को अनाउंसमेंट सिस्टम, टिकट जांच स्टाफ व व्यापार निरीक्षकों की मदद से जानकारी दी जा रही है। इसके बावजूद स्टेशन पर गाड़ियों का इंतजार कर रहे यात्री परेशानी में नजर आए।
कई यात्रियों ने मोबाइल पर ट्रेन की स्थिति जांची
कई यात्रियों ने मोबाइल पर ट्रेन की स्थिति जांची, जबकि कुछ लोग पूछताछ काउंटर से ट्रेन की जानकारी लेते दिखे। मुरादाबाद स्टेशन पर यात्रियों ने ट्रेन के नंबर और समय को लेकर बार-बार पूछताछ की। कई यात्रियों को वैकल्पिक ट्रेनों की भी जानकारी नहीं मिल पाई।
रेलवे द्वारा जारी बुलेटिन के अनुसार प्रभावित ट्रेनें
- ट्रेन संख्या 12369 (हावड़ा-देहरादून) को हरिद्वार पर शार्ट टर्मिनेट
- ट्रेन संख्या 12370 (देहरादून-हावड़ा) को हरिद्वार से शार्ट ओरिजिनेट
- ट्रेन संख्या 04318 (यमुनानगर-लखनऊ) को...रद
- ट्रेन संख्या 04317 (लखनऊ-यमुनानगर) को जगधरी वर्कशाप पर शार्ट टर्मिनेट
- ट्रेन संख्या 12055 (नई दिल्ली-देहरादून) को हरिद्वार पर शार्ट टर्मिनेट
- ट्रेन संख्या 54484 (ऋषिकेश-हरिद्वार) को वीरभद्र पर शार्ट टर्मिनेट
- ट्रेन संख्या 54341 (सहारनपुर-देहरादून) को लक्सर पर शार्ट टर्मिनेट
ट्रैक पर काम शुरू कर दिया गया है
सीनियर डीसीएम आदित्य गुप्ता का कहना है कि ट्रैक पर काम शुरू कर दिया गया है और रेल संचालन बहाल करने का प्रयास शुरू कर दिया गया। यात्रियों को सहयोग केंद्रों और हेल्प डेस्कों के माध्यम से आवश्यक जानकारी दी जा रही है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।