UP Politics: 'अब तो रिटायरमेंट की ओर आप', क्या हैं सीएम योगी के फतेहपुर सीकरी MLA बाबूलाल पर तंज के सियासी मायने?
आगरा में सीएम योगी ने फतेहपुर सीकरी के विधायक चौ. बाबूलाल पर चुटकी लेते हुए उनके रिटायरमेंट की बात कही। बाबूलाल ने भी मुस्कराकर जवाब दिया। यह पहली बार नहीं है जब सीएम ने उन पर तंज कसा है पहले भी वे बाबूलाल के दल बदलने और कश्मीर में होने की बात कह चुके हैं। इस बार की चुटकी को 2027 के चुनावों से जोड़ा जा रहा है।

जागरण संवाददाता, आगरा। मंडलीय समीक्षा बैठक में पहुंचे सीएम योगी आदित्यनाथ ने एक बार फिर फतेहपुर सीकरी विधायक चौधरी बाबूलाल पर चुटकी ली। समीक्षा के दौरान बीच में ही उन्होंने मुस्कुराते हुए कहा कि बाबूलाल जी, अब तो आप रिटायरमेंट की ओर हो..। अब क्या करोगे? चौ. बाबूलाल जी भी सीएम की बात सुनकर मुस्कुराकर रह गए। उन्होंने कोई जवाब नहीं दिया।
सीएम इससे पहले दो बार और इस तरह की चुटकी ले चुके हैं। मगर, इस बार चौ. बाबूलाल पर ली गई चुटकी के राजनीतिक निहितार्थ निकाले जा रहे हैं।
कमिश्नरी सभागार में आगरा मंडल की समीक्षा बैठक चल रही थी। मंच पर सीएम योगी आदित्यनाथ के साथ ही आगरा मंडल के मंत्री बैठे थे। सभागार में विधायकों और एमएलसी के साथ ही संबंधित विभागों के अधिकारी भी बैठे थे।
दो बार पहले भी विधायक पर चुटकी ले चुके हैं सीएम
इस बीच लोक निर्माण विभाग के प्रमुख सचिव अजय चौहान अपने विभाग की कार्ययोजना की जानकारी दे रहे थे। साथ ही योजनाओं की जानकारी डिस्प्ले पर चल रही थी। फतेहपुर सीकरी विधान सभा क्षेत्र के कार्य डिस्प्ले पर देखने के लिए विधायक चौ. बाबूलाल गौर से देखने लगे। उनकी ओर देखकर सीएम योगी आदित्यनाथ ने चुटकी लेते हुए कहा कि बाबूलाल जी अब आपकी रिटायरमेंट की ओर हो...। यह कहकर सीएम मुस्कुराने लगे। विधायक ने भी मुस्कुराकर उनकी चुटकी का जवाब दे दिया।
सीएम की चुटकी के निकाले जा रहे राजनीतिक निहितार्थ
इससे पहले चौधरी बाबूलाल पर सीएम योगी आदित्यनाथ दो बार और चुटकी ले चुके हैं। लोकसभा चुनाव के बाद सीएम जब खेरिया एयरपोर्ट पर पहुंचे थे, तब वहां अन्य जनप्रतिनिधियों के साथ चौ. बाबूलाल भी थे। तब सीएम ने चुटकी लेते हुए कहा था कि बाबूलाल जी आजकल किस दल में हो? यह टिप्पणी चौ. बाबूलाल के उस फैसले पर मानी जा रही थी, जिसमें उन्होंने अपने बेटे चौ. रामेश्वर को फतेहपुर सीकरी लोकसभा क्षेत्र से पार्टी प्रत्याशी के खिलाफ निर्दलीय लोकसभा चुनाव लड़ाया था।
आपको तो कश्मीर में होना चाहिए था...
सीएम चुनाव के कुछ माह बाद फिर एयरपोर्ट पर आए। चौ. बाबूलाल को देखा तो उन्होंने कहा कि अरे बाबूलाल जी आप यहां, आपको तो कश्मीर में होना चाहिए था। यह तंज चौ. बाबूलाल द्वारा जाट समाज के सम्मेलन में जम्मू कश्मीर के डिप्टी सीएम को मुख्य अतिथि के रूप में बुलाया था। सुरिंदर सिंह चौधरी जाट समाज से हैं और कांग्रेस के नेता हैं। अब तीसरी बार रिटायरमेंट की बात कहकर सीएम द्वारा ली गई चुटकी को 2027 के विधान सभा चुनाव से जोड़कर देखा जा रहा है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।