UP News: गोरखपुर-गोंडा रेलखंड पर मेगा ब्लॉक से कई ट्रेनें निरस्त, देखें किन गाड़ियों के मार्ग हुए परिवर्तित
गोरखपुर-गोंडा रेलखंड पर ऑटोमेटिक सिग्नलिंग के काम के चलते 18 अगस्त को मेगा ब्लॉक लिया जाएगा। इस कारण कई ट्रेनें रद्द रहेंगी और कुछ के मार्ग बदल दिए गए हैं। कुछ ट्रेनों को बीच रास्ते में रोककर चलाया जाएगा। यात्रियों को सलाह दी जाती है कि वे अपनी यात्रा की योजना बनाते समय इन बदलावों को ध्यान में रखें।

जागरण संवाददाता, बरेली। रेलवे प्रशासन ट्रेनों का संचालन बेहतर बनाने के लिए जगह-जगह ब्लॉक लेकर कार्य करा रहा है। गोरखुपर के कुसुम्ही से देवरिया सदर एवं डोमिनगढ़-बस्ती-गोविन्दनगर रेल खंडों पर ऑटोमेटिक सिगनलिंग सिस्टम लगाने का कार्य करा रहा है।
इसी क्रम में छपरा से बाराबंकी के मध्य ऑटोमेटिक सिगनलिंग सिस्टम लगाने का कार्य चल रहा है। इसको आगे बढ़ाते हुए गोरखपुर-गोंडा रेल खंड पर स्थित गोविन्दनगर-टिनिच-गौर-बभनान के मध्य ऑटोमेटिक सिगनलिंग के कमीशन के लिए नॉन इंटरलॉक कार्य किए जाने के कारण 18 अगस्त को मेगा ब्लॉक लिया गया है। इससे कई ट्रेनों को निरस्त किया गया है। कुछ ट्रेनों के मार्ग परिवर्तित किए गए हैं जबकि कुछ ट्रेनों को रास्ते में रोक कर संचालित किया जाएगा।
गोरखपुर-गोंडा रेलखंड पर चल रहे कार्यों के चलते 18 को लिया गया मेगा ब्लॉक
- गोंडा से 18 एवं 19 अगस्त को चलने वाली 55091 गोंडा-सीतापुर सिटी सवारी गाड़ी, सीतापुर सिटी से 19 एवं 20 अगस्त को चलने वाली 55092 सीतापुर सिटी-गोंडा सवारी गाड़ी निरस्त की गई है।
- गोंडा एवं सीतापुर सिटी से 19 अगस्त को चलने वाली 55033/55034 गोरखपुर-सीतापुर सिटी-गोरखपुर सवारी गाड़ी निरस्त रहेगी।
- सीतापुर एवं शाहजहांपुर से 19 एवं 20 अगस्त को चलने वाली 55059/55060 सीतापुर-शाहजहांपुर-सीतापुर सवारी गाड़ी निरस्त रहेगी।
- दरभंगा से 18 अगस्त को चलने वाली 12565 दरभंगा-नई दिल्ली एक्सप्रेस निर्धारित मार्ग गोरखपुर-बस्ती-गोंडा के स्थान पर परिवर्तित मार्ग गोरखपुर-बढ़नी-गोंडा के रास्ते चलाई जाएगी।
- मुजफ्फरपुर से 18 एवं 19 अगस्त को चलने वाली 12557 मुजफ्फरपुर-आनन्द विहार टर्मिनस एक्सप्रेस निर्धारित मार्ग गोरखपुर-बस्ती-गोंडा के स्थान पर परिवर्तित मार्ग गोरखपुर-बढ़नी-गोंडा के रास्ते चलाई जाएगी।
- गुवाहाटी से 17 अगस्त को चलने वाली 15655 गुवाहाटी-श्रीमाता वैष्णो देवी कटरा एक्सप्रेस निर्धारित मार्ग गोरखपुर-बस्ती-गोंडा के स्थान पर परिवर्तित मार्ग गोरखपुर-बढ़नी-गोंडा के रास्ते चलाई जाएगी।
- मार्ग परिवर्तन के फलस्वरूप इस गाड़ी का ठहराव खलीलाबाद एवं बस्ती स्टेशनों पर नहीं होगा।
- दरभंगा से 18 एवं 19 अगस्त को चलने वाली 02569 दरभंगा-नई दिल्ली विशेष गाड़ी निर्धारित मार्ग गोरखपुर-बस्ती-गोंडा के स्थान पर परिवर्तित मार्ग गोरखपुर-बढ़नी-गोंडा के रास्ते चलाई जाएगी।
- मार्ग परिवर्तन के फलस्वरूप इस गाड़ी का ठहराव बस्ती स्टेशन पर नहीं होगा।
- बरौनी से 18 एवं 19 अगस्त को चलने वाली 02563 बरौनी-नई दिल्ली विशेष गाड़ी निर्धारित मार्ग गोरखपुर-बस्ती-गोंडा के स्थान पर परिवर्तित मार्ग गोरखपुर-बढ़नी-गोंडा के रास्ते चलाई जाएगी। मार्ग परिवर्तन के फलस्वरूप इस गाड़ी का ठहराव बस्ती स्टेशन पर नहीं होगा।
- लोकमान्य तिलक टर्मिनस से 17 एवं 18 अगस्त को चलने वाली 20103 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-आजमगढ़ एक्सप्रेस निर्धारित मार्ग गोण्डा-बस्ती-गोरखपुर के स्थान पर परिवर्तित मार्ग गोंडा-बढ़नी-गोरखपुर के रास्ते चलाई जाएगी। मार्ग परिवर्तन के फलस्वरूप इस गाड़ी का ठहराव मसकनवा, बभनान, बस्ती एवं खलीलाबाद स्टेशन पर नहीं होगा।
- काठगोदाम से 18 अगस्त को चलने वाली 13020 काठगोदाम-हावड़ा एक्सप्रेस निर्धारित मार्ग गोंडा-बस्ती-गोरखपुर के स्थान पर परिवर्तित मार्ग गोंडा-बढ़नी-गोरखपुर के रास्ते चलाई जाएगी। मार्ग परिवर्तन के फलस्वरूप इस गाड़ी का ठहराव मनकापुर, बभनान, बस्ती एवं खलीलाबाद स्टेशन पर नहीं होगा।
- आनन्द विहार टर्मिनस से 18 अगस्त को चलने वाली 12558 आनन्द विहार टर्मिनस-मुजफ्फरपुर एक्सप्रेस निर्धारित मार्ग गोंडा-बस्ती-गोरखपुर के स्थान पर परिवर्तित मार्ग गोण्डा-बढ़नी-गोरखपुर के रास्ते चलाई जाएगी।
पुनर्निर्धारित कर चलाई जाएंगी तीन ट्रेनें
- आनन्द विहार टर्मिनस से 18 अगस्त को चलने वाली 14010 आनन्द विहार टर्मिनस-बापूधाम मोतिहारी एक्सप्रेस आनन्द विहार टर्मिनस से 150 मिनट पुनर्निर्धारित कर चलाई जाएगी।
- कटिहार से 18 अगस्त को चलने वाली 15707 कटिहार-अमृतसर एक्सप्रेस कटिहार से 120 मिनट पुनर्निर्धारित कर चलाई जाएगी।
- सहरसा से 18 अगस्त को चलने वाली 05577 सहरसा-आनन्द विहार टर्मिनस विशेष गाड़ी सहरसा से 240 मिनट पुनर्निर्धारित कर चलाई जाएगी।
नियंत्रित कर चलाई जाएंगी ट्रेनें, बदलेगा ठहराव
अमृतसर से 18 अगस्त को चलने वाली 15532 अमृतसर-सहरसा एक्सप्रेस मार्ग में 60 मिनट नियंत्रित कर चलाई जाएगी। आनन्द विहार टर्मिनस से 18 अगस्त को चलने वाली 15274 आनन्द विहार टर्मिनस-रक्सौल एक्सप्रेस का ठहराव बभनान स्टेशन पर नहीं दिया जाएगा।
काठगोदाम से 17 अगस्त को चलने वाली 13020 काठगोदाम-हावड़ा एक्सप्रेस का ठहराव बभनान स्टेशन पर नहीं दिया जाएगा।
रक्सौल से 18 एवं 19 अगस्त को चलने वाली 15273 रक्सौल-आनन्द विहार टर्मिनस एक्सप्रेस का ठहराव बभनान स्टेशन पर नहीं दिया जाएगा।
गोरखपुर से 18 अगस्त को चलने वाली 22537 गोरखपुर-लोकमान्य तिलक टर्मिनस एक्सप्रेस का ठहराव बभनान स्टेशन पर नहीं दिया जाएगा।
ये भी पढ़ेंः Weather Update: देहरादून में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी, देखें उत्तराखंड में कैसा रहेगा आज का मौसम
ये भी पढ़ेंः Agra News: एसएन मेडिकल कॉलेज में बेड पर सोते रहे बंदीरक्षक, हथकड़ी निकाल भागा बंदी... दो निलंबित
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।