Kanpur News: लूट के बाद किन्नर और 12 साल के गोद लिए भाई की गला घोंटकर हत्या, शव की हालत देख कांप गए पुलिस कर्मी
कानपुर के योगेन्द्र विहार में एक किन्नर और उसके 12 वर्षीय गोद लिए भाई की गला घोंटकर हत्या कर दी गई। घटना का पता तब चला जब मृतका की मां कई दिनों से फोन न उठने पर घर पहुंची। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच कर रही है।

जागरण संवाददाता, कानपुर। योगेन्द्र विहार में घर में घुसे बदमाशों ने लूट के बाद किन्नर और 12 वर्षीय गोद लिए भाई की गला घोंटकर हत्या कर दी। घर की अलमारी खुली व सोने की चूड़ियां समेत जेवर गायब मिले हैं। तीन दिन पहले बेटी का फोन न उठने पर मैनपुरी से मां उसके घर पहुंची तब घटना का पता चला।
किन्नर का शव दीवान के अंदर और फर्श पर बालक का शव मिला। पुलिस व फोरेंसिक की जांच में शव करीब चार दिन पुराना है, जिसकी वजह से वह सड़ने लगा। मामले में दिवंगत की मां ने बेटी के साथ डांस करने जाने वाले दो युवकों पर हत्या करने का आरोप लगाया है। पुलिस की जांच में घर पर शराब की खुली बोतल व खाना मिला है।
मूलरूप से मैनपुरी के कृष्णानगर थानाक्षेत्र के धरमंगपुर निवासी बृजेश दुबे के परिवार में पत्नी गुड़िया, बड़ी बेटी 35 वर्षीय काजल और छोटी बेटी चांदनी व गोद लिया बेटा 12 वर्षीय देवा थे। मां गुड़िया ने बताया कि काजल किन्नर थी। करीब एक माह पहले काजल अपने भाई देवा के साथ खाड़ेपुर योगेन्द्र विहार स्थित केला गोदाम के पास अभिमन्यु सिंह के मकान में किराये पर रहने आई थी। जबकि अभिमन्यु श्याम नगर में रहते हैं। मां के मुताबिक, तीन दिन पहले काजल को कई फोन किए, लेकिन फोन उठा नहीं।
अनहोनी की आशंका होने पर वह शनिवार रात मैनपुरी से उसके घर योगेन्द्र विहार पहुंची। गेट की एक चाभी उनके पास भी रहती है। जब अंदर से गेट नहीं खुला तो उन्होंने अपने पास रही चाबी से गेट खोला व अंदर कमरे में पहुंची तो तेज दुर्गंध आ रही थी। फर्श पर बेटे देवा का शव देख चीख पड़ीं। आसपड़ोस के लोग पहुंचे तो तेज दुर्गंध से सभी बाहर आ गए।
घटना की जानकारी होते ही डीसीपी दक्षिण दीपेन्द्र नाथ चौधरी, एडीसीपी दक्षिण योगेश कुमार, एसीपी चित्रांशु गौतम व हनुमंत विहार थाने का फोर्स व फोरेंसिक टीम पहुंच गई। मां गुड़िया ने पुलिस को बताया कि उनकी बेटी काजल नहीं मिल रही है। जब घर की जांच की तो उसका शव दीवान के अंदर ही मिला।
डीसीपी दक्षिण ने बताया कि शव करीब चार दिन पुराना लग रहा है, जिसकी वजह से सड़ने लगा है। दोनों की गला घोंटकर हत्या की गई है। पोस्टमार्टम के लिए शवों को भेजा गया है। रिपोर्ट से और बातें स्पष्ट हो जाएंगी। मुहल्ले के एक घर पर लगे सीसी कैमरे की जांच के लिए उनकी डीवीआर कब्जे में ली गई है।
पुराने और नए दोस्त पर हत्या का आरोप, पड़ोसी किन्नर ने दिलाया था कमरा
स्वजन के अनुसार, काजल काफी समय से शहर में रहकर शादी-पार्टियों में डांस करती थी। उसकी डांस पार्टी में कई युवक भी किन्नर शामिल थे। योगेन्द्र विहार वाला घर श्याम नगर निवासी अभिमन्यु सिंह का है, जिसे पड़ोस में रहने वाली साथी किन्नर देविका ने ही दिलवाया था। घटना की सूचना भी देविका ने ही दी है।
डीसीपी के मुताबिक, परिवार दो युवकों पर लूट के बाद हत्या करने का आरोप लगा रहा है। बताया जा रहा है कि काजल की पहले साथ में डांस करने वाले एक युवक से दोस्ती थी, लेकिन उसके बाद एक नया दोस्त बन गया था, जो काजल को कुछ दिन पहले गांव भी ले गया था।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।