उत्तर प्रदेश- 6 बजे 6 बड़ी खबरें: हाई कोर्ट में ज्ञानवापी और मथुरा ईदगाह मामले की सुनवाई, लखनऊ में आम महोत्सव का उद्घाटन, बागपत के तीन दोस्तों की मौत
उत्तर प्रदेश में आज इलाहाबाद हाई कोर्ट में ज्ञानवापी मस्जिद और मथुरा ईदगाह मामले की सुनवाई हुई। लखनऊ में सीएम योगी ने आम महोत्सव का उद्घाटन किया जहाँ 800 से अधिक प्रकार के आम प्रदर्शित हैं। यूपी बोर्ड ने छात्रों और शिक्षकों के लिए उपस्थिति का नया नियम लागू किया है। लखनऊ में एंटी रैबीज इंजेक्शन के बाद भी एक व्यक्ति की मौत हो गई।
डिजिटल डेस्क, लखनऊ। उत्तर प्रदेश में शुक्रवार के दिन बड़ी खबरों में इलाहाबाद हाई कोर्ट में ज्ञानवापी मस्जिद और मथुरा ईदगाह मामले की सुनवाई शामिल है। वहीं, लखनऊ में सीएम योगी ने आम महोत्सव का शुभारंभ किया, जिसमें 8 सौ से अधिक प्रजातियों के आम देखने को मिलेंगे।
इसके अलावा, यूपी बोर्ड ने शिक्षकों और छात्रों के लिए नया आदेश जारी किया है। लखनऊ में ही एक युवक की एंटी रैबीज इंजेक्शन लगे होने के बाद भी मौत हो गई, उसे कुत्ते ने काटा था। लखनऊ में इन्वेस्ट यूपी ने औद्योगिक निवेश को बढ़ावा देने के लिए चाइना प्लस वन योजना शुरू की है। सड़क हादसे में बागपत के तीन युवकों की मौत हुई है। पढ़ें उत्तर प्रदेश में 6 बजे तक 6 बड़ी खबरें एक नजर में…
Allahabad High Court : इलाहाबाद हाई कोर्ट में मथुरा की ईदगाह मस्जिद और वाराणसी की ज्ञानवापी मस्जिद को लेकर सुनवाई
उत्तर प्रदेश के दो प्रमुख धार्मिक स्थलों को लेकर शुक्रवार को हाई कोर्ट में सुनवाई की गई। कोर्ट ने मथुरा की ईदगाह मस्जिद को विवादित सरंचना मानने की मंदिर पक्ष की अर्जी खारिज कर दिया। उपासना स्थल कानून की वैधता को लेकर सुप्रीम कोर्ट में लंबित सुनवाई पूरी नहीं हुई है। पूरी खबर पढ़ें…
UP Mango Festival 2025 : सीएम योगी आदित्यनाथ ने किया तीन दिवसीय आम महोत्सव का शुभारंभ, आप भी देख सकते हैं 800 प्रजातियां
UP Mango Festival 2025 अवध शिल्पग्राम में शुरू तीन दिवसीय महोत्सव में आम की 800 से अधिक प्रजातियों का प्रदर्शन किया जा रहा है। इसके साथ ही शाम को सांस्कृतिक संध्या का भी आयोजन किया जा रहा है। समारोह में आम खाने की प्रतियोगिता प्रशिक्षण सेमिनार व सांस्कृतिक कार्यक्रम भी होंगे। पूरी खबर पढ़ें…
UPMSP: यूपी बोर्ड ने छात्रों और शिक्षकों के लिए जारी कर दिया नया फरमान, जुलाई से बदल गई ये व्यवस्था
उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद ने छात्रों और शिक्षकों की नियमित उपस्थिति के लिए ऑनलाइन प्रणाली शुरू की है। 1 जुलाई से कक्षा 9 से 12 तक के सभी माध्यमिक विद्यालयों में यह व्यवस्था लागू हो गई है जिसका उद्देश्य पारदर्शिता और अनुशासन बढ़ाना है। हालांकि कुछ शिक्षकों ने गरीब छात्रों के लिए 75% उपस्थिति की अनिवार्यता पर चिंता जताई है और पुनर्विचार की मांग की है। पूरी खबर पढ़ें…
एंटी रैबीज का इंजेक्शन लगने के बाद भी हो गई मौत, इतने खतरनाक हो गए हैं कुत्ते; पटना से यूपी आया था युवक
लखनऊ शहर में आवारा कुत्तों का आतंक बढ़ता जा रहा है। गोमती नगर चौक और इंदिरा नगर जैसे इलाकों में कुत्ते के काटने की घटनाएं सामने आई हैं जिनमें लोगों को गंभीर चोटें आई हैं। एक मामले में रैबीज रोधी इंजेक्शन लेने के बावजूद एक व्यक्ति की मौत हो गई। स्थानीय निवासियों ने नगर निगम में कई शिकायतें दर्ज कराई हैं अभी तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई है। पूरी खबर पढ़ें…
'चाइना प्लस वन' की राह पर उत्तर प्रदेश! अमेरिका, जर्मनी-जापान की कंपनियों को लुभाने के लिए तैयार
लखनऊ में इन्वेस्ट यूपी ने औद्योगिक निवेश को बढ़ावा देने के लिए चाइना प्लस वन योजना शुरू की है। इसका उद्देश्य चीन में निवेश करने वाली विदेशी कंपनियों को उत्तर प्रदेश में आकर्षित करना है। इसके लिए विभिन्न देशों में रोड शो और गोल मेज सम्मेलन आयोजित किए जाएंगे ताकि ऑटोमोबाइल इलेक्ट्रॉनिक्स जैसे क्षेत्रों में निवेश को बढ़ावा मिल सके। पूरी खबर पढ़ें…
मुरथल से बर्थडे पार्टी कर लौट रहे तीन दोस्तों की सड़क हादसे में मौत, डिवाइडर से टकराकर पलटी कार; एक साथी घायल
सोनीपत के मुरथल से बर्थडे पार्टी करके लौटते समय एक कार डिवाइडर से टकरा गई जिससे तीन दोस्तों - प्रिंस आदित्य और सचिन की मौत हो गई जबकि विशाल घायल हो गया। दुर्घटना दिल्ली-चंडीगढ़ हाईवे पर हुई। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पूरी खबर पढ़ें…
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।