एंटी रैबीज का इंजेक्शन लगने के बाद भी हो गई मौत, इतने खतरनाक हो गए हैं कुत्ते; पटना से यूपी आया था युवक
लखनऊ शहर में आवारा कुत्तों का आतंक बढ़ता जा रहा है। गोमती नगर चौक और इंदिरा नगर जैसे इलाकों में कुत्ते के काटने की घटनाएं सामने आई हैं जिनमें लोगों को गंभीर चोटें आई हैं। एक मामले में रैबीज रोधी इंजेक्शन लेने के बावजूद एक व्यक्ति की मौत हो गई। स्थानीय निवासियों ने नगर निगम में कई शिकायतें दर्ज कराई हैं अभी तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई है।

जागरण संवाददाता, लखनऊ। पटना से मिथुन सिंह पिछले माह अपने मित्र से मिलने गोमती नगर विस्तार सेक्टर एक में आए थे। स्थानीय निवासी मनीष ने बताया कि उनके मित्र मिथुन को आवारा कुत्ते ने काट लिया। एंटी रैबीज का इंजेक्शन लेने के बावजूद दस दिन बाद पटना में उनकी मौत हो गई।
मनीष ने आगे बताया कि मिथुन को पटना वापस जाना था, इसलिए डा. ने एक डोज लगाकर बाकी के इंजेक्शन एडवांस में पैक कर दिए थे, लेकिन दूसरे डोज का नंबर आने से पहले ही उनकी मौत हो गई। तब से स्थानीय निवासियों में कुत्तों को डर का माहौल बना हुआ है।
चौक के सराय माली खान स्थित गैलेक्सी अपार्टमेंट निवासी दाउद मिर्जा का कहना है कि पिछले महीने उन्हें गली के एक कुत्ते ने काट लिया, जिसका दर्द अभी तक झेल रहे हैं। साथ ही तीन महिलाओं व कई बच्चों को भी काट कर घायल कर चुका है।
मिर्जा अभी तक एंटी रैबीज की डोज ले रहे हैं। लोगों में आवारा कुत्तों की दहशत लगातार बढ़ती जा रही है। मिर्जा ने आगे बताया कि स्थानीय निवासियों ने कई बार नगर निगम में शिकायत की, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई।
जोन आठ के सुलभ आवास एसएसबी बिल्डिंग निवासी अमन पांडे को मोहल्ले में घूम रहे एक कुत्ते ने 14 जून को काट लिया। अमन अभी तक एंटी रैबीज का इंजेक्शन ले रहे हैं। अमन का कहना है कि मोहल्ले में कई लोगों को आवारा कुत्ते ने काट कर घायल कर दिया है।
कुत्तों के दहशत से बच्चों ने बाहर खेलना तक छोड़ दिया है। निगम में कई बार शिकायत कर चुके हैं, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो रही है। निगम कर्मचारी कहते हैं अब आ रहे हैं, तब आ रहे हैं। कर्मचारियों की टालमटोल से शिकायत करना बंद कर दिया है।
इंदिरा नगर स्थित चादन मानस सिटी महावीर निवासी डीपी सिंह का कहना है कि महीनों से आवारा कुत्तों का आतंक है, शिकायत के बाद भी कोई सुनने को तैयार नहीं है। पिछले महीने ज्योती, सुर्योदिता व गार्गी समेत कई महिलाओं व बच्चों को काट चुका है। गुरुवार को भी शुभम मिश्रा को दौड़ा लिया। लोग एंटी रैबीज का इंजेक्शन तो लगवा रहे हैं।
यह कुछ डरावनी घटनाएं हैं, जिसमे कुत्ते की दहशत फैली हुई। कुत्तों के काटने से मौत की घटना ने और भी डर बना दिया है। नगर निगम में ही एक माह में करीब 170 से अधिक शिकायतें कुत्तों को पकडऩे के लिए आ चुकी है लेकिन नगर निगम नियमों की दुहाई देखकर कोई कार्रवाई नहीं कर रहा है। कई लोग कुत्तों के काटने से अभी तक एंटी रैबीज का इंजेक्शन ले रहे हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।