Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उत्तर प्रदेश- 6 बजे 6 बड़ी खबरें: सीएम युवा स्कीम पर अपडेट, बारिश का अलर्ट, स्याना हिंसा में 38 लोग दोषी, महिला सिपाही की हत्या

    Updated: Wed, 30 Jul 2025 06:02 PM (IST)

    उत्तर प्रदेश में आज की मुख्य खबरों में सीएम युवा उद्यमी योजना के तहत युवाओं को रोजगार सृजन के लिए प्रोत्साहित किया जा रहा है। राज्य के कई जिलों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है। बाराबंकी में एक महिला सिपाही की हत्या कर दी गई है जबकि मुरादाबाद में बुलडोजर कार्रवाई से परेशान एक व्यापारी ने आत्महत्या कर ली।

    Hero Image
    6 बजे तक की 6 बड़ी खबरें...

    डिजिटल डेस्क। उत्तर प्रदेश में सीएम युवा उद्यमी योजना से युवाओं को जॉब क्रिएटर बनाने की पहल शामिल है, जिसमें 5 लाख रुपये का बीमा कवर और पहले 1000 दिन तक कोई लाइसेंस बाध्यता नहीं है। इसके अलावा, यूपी में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है, जिसमें कई शहरों में चेतावनी दी गई है। अपराध की घटनाओं में बाराबंकी में महिला सिपाही की हत्या, मुरादाबाद में बुलडोजर कार्रवाई से आहत आढ़ती की आत्महत्या और बुलंदशहर के स्याना हिंसा मामले में 38 लोगों को दोषी ठहराया जाना शामिल है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पढ़ें 6 बजे तक की 6 बड़ी खबरें...

    CM Yuva Udyami Yojana : यूपी सरकार की सीएम युवा स्कीम से उत्तर प्रदेश के युवा अब जॉब सीकर से जॉब क्रिएटर

    CM Yuva Udyami Yojana उत्तर प्रदेश सरकार ने हस्तशिल्प कुटीर और एमएसएमई इंडस्ट्री को पुनर्जीवित करने के लिए कई योजनाएं शुरू की हैं। आज उत्तर प्रदेश में कोई भी नया उद्यम शुरू करने पर पहले 1000 दिन तक किसी प्रकार की लाइसेंस बाध्यता नहीं है। इसके साथ ही पांच लाख रुपए का बीमा कवर भी दिया जा रहा है। पूरी खबर पढ़ें… 

    UP Weather News: यूपी में भारी बारिश का अलर्ट, लखनऊ सहित कई जिलों में चेतावनी; अमरोहा में जमकर बरसे बादल

    UP Weather News मौसम विभाग ने उत्तर प्रदेश के 15 से अधिक जिलों में भारी वर्षा की चेतावनी जारी की है, जिसमें प्रयागराज कानपुर मथुरा और अलीगढ़ शामिल हैं। लखनऊ और आसपास के इलाकों में भी हल्की बारिश की संभावना है। अमरोहा में भारी वर्षा से जलभराव हुआ जिससे किसानों को राहत मिली क्योंकि उनकी फसलों को पानी की जरूरत थी। आगरा में भी अच्छी बारिश का पूर्वानुमान है। पूरी खबर पढ़ें…

    Barabanki Constable Murder: मह‍िला स‍िपाही की हत्‍या कर हाईवे किनारे फेंकी लाश, महादेवा ड्यूटी के लिए हुई थी रवाना

    Barabanki Murder लखनऊ-बहराइच हाईवे किनारे खेत में बुधवार सुबह एक महिला सिपाही का शव पाया गया। सुबेहा थाना में तैनात महिला सिपाही 27 जुलाई को महादेवा ड्यूटी के लिए थाने से निकली थी जिसके बाद से गायब थी। महिला की उसी खेत में हत्या करने की बात प्रकाश में आई है। पूरी खबर पढ़ें…

    बुलडोजर कार्रवाई से आहत आढ़ती ने छत से कूदकर की आत्महत्या, मंडी परिवार से मुरादाबाद प्रशासन ने हटाया था अतिक्रमण

    मुरादाबाद में बुलडोजर कार्रवाई से परेशान होकर एक आढ़ती ने छत से कूदकर आत्महत्या कर ली। मृतक भाजपा मंडल उपाध्यक्ष गजेंद्र सिंह के बड़े भाई थे। कृषि उत्पादन मंडी समिति में अतिक्रमण हटाने के दौरान चेतन सैनी की दुकान पर भी बुलडोजर चला था, जिससे वह मानसिक रूप से व्यथित थे। पुलिस मामले की जांच कर रही है। पूरी खबर पढ़ें…

    बुलंदशहर के स्याना हिंसा मामले में कोर्ट ने 38 लोगों को दोषी ठहराया, इंस्पेक्टर सुबोध कुमार की हुई थी हत्या

    Bulandshahr News बुलंदशहर के स्याना हिंसा मामले में सात साल बाद कोर्ट ने 33 लोगों को दोषी ठहराया है। सजा की तारीख 1 अगस्त तय की गई है। 3 दिसंबर 2018 को स्याना कोतवाली के महाव गांव में गोवंशीय अवशेष मिलने पर चिंगरावठी गांव में हिंसा हुई थी जिसमें इंस्पेक्टर सुबोध कुमार समेत दो की हत्या हुई थी। पूरी खबर पढ़ें…

    उत्तर प्रदेश में कब होगा पंचायत चुनाव? मंत्री ओपी राजभर की बातों से हो गया क्लियर, विभाग भी भेज चुका है जवाब

    पंचायती राज विभाग ने शासन को सूचित किया है कि त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की तैयारियां जारी रहेंगी। मंत्री ओम प्रकाश राजभर ने स्पष्ट किया कि मतदाता सूची पुनरीक्षण और वार्ड परिसीमन का काम चल रहा है इसलिए चुनाव समय पर होंगे। नगरीय निकायों के गठन और सीमा विस्तार के कारण चुनाव की तैयारियों को रोकना उचित नहीं है। पूरी खबर पढ़ें…