CM Yuva Udyami Yojana : यूपी सरकार की सीएम युवा स्कीम से उत्तर प्रदेश के युवा अब जॉब सीकर से जॉब क्रिएटर
CM Yuva Udyami Yojana उत्तर प्रदेश सरकार ने हस्तशिल्प कुटीर और एमएसएमई इंडस्ट्री को पुनर्जीवित करने के लिए कई योजनाएं शुरू की हैं। आज उत्तर प्रदेश में कोई भी नया उद्यम शुरू करने पर पहले 1000 दिन तक किसी प्रकार की लाइसेंस बाध्यता नहीं है। इसके साथ ही पांच लाख रुपए का बीमा कवर भी दिया जा रहा है।

राज्य ब्यूरो, जागरण, लखनऊ : उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान से युवाओं को अब सीकर से जॉब क्रिएटर बना रहे है। सीएम युवा योजना को प्रदेश के लाखों युवाओं ने "स्वरोजगार से स्वावलंबन तक की यात्रा" का माध्यम बनाया है।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का मानना है कि यूपी के युवाओं में अनलिमिटेड पोटेंशियल है। सीएम युवा योजना इन युवाओं को मंच और मार्गदर्शन प्रदान कर रहा है, जिससे उनका भविष्य उज्जवल हो सके। अब तक इस योजना के अंतर्गत 68,000 से अधिक युवाओं को 2751 करोड़ रुपए का ब्याजमुक्त एवं गारंटी मुक्त ऋण उपलब्ध कराया गया है।
ब्याज नहीं देना, गारंटी नहीं देनी
मुख्यमंत्री ने कहा कि सीएम युवा योजना की सबसे बड़ी विशेषता इसकी ब्याजमुक्त और गारंटीमुक्त संरचना है। मुख्यमंत्री ने बताया कि पूंजी की कमी, ट्रेनिंग का अभाव, और गाइडेंस की दिक्कत इन सभी समस्याओं का समाधान इस योजना के माध्यम से किया गया है। यह सिर्फ योजना नहीं, एक आंदोलन है। यह हर उस युवा के लिए अवसर है, जिसके पास सपना है, लेकिन उसको साकार करने का साधन नहीं। सीएम युवा उद्यमी स्कीम ने पूंजी की कमी को दूर किया, ट्रेनिंग की समस्या का समाधान किया, आत्मनिर्भर युवा के मिशन को धरातल पर उतारा। अनेक युवा अलग-अलग क्षेत्र में इस स्कीम का लाभ ले रहे हैं।
मुख्यमंत्री ने युवाओं से कहा कि जॉब सीकर से जॉब क्रिएटर भी बनें। उत्तर प्रदेश सरकार ने हस्तशिल्प, कुटीर और एमएसएमई इंडस्ट्री को पुनर्जीवित करने के लिए कई योजनाएं शुरू की हैं। आज उत्तर प्रदेश में कोई भी नया उद्यम शुरू करने पर पहले 1000 दिन तक किसी प्रकार की लाइसेंस बाध्यता नहीं है। इसके साथ ही पांच लाख रुपए का बीमा कवर भी दिया जा रहा है।
ओडीओपी बना आत्मनिर्भर भारत की आधारशिला
सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि सरकार ने 2018 में ‘वन डिस्ट्रिक्ट वन प्रोडक्ट’ (ओडीओपी) योजना की शुरुआत की। यह योजना आज देश में एक ब्रांड है। उन्होंने कहा कि पहले त्योहारों पर चीन का सामान बाजारों में छाया रहता था, लेकिन आज स्थानीय उत्पाद व ओडीओपी गिफ्ट्स हर घर तक पहुंच रहे हैं। स्थानीय कारीगर, उद्यमी और हस्तशिल्पी सीधे लाभान्वित हो रहे हैं।
अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी दिख रहा है यूपी का हुनर
सीएम योगी आदित्यनाथ ने बताया कि 25 से 29 सितंबर, 2025 को नोएडा के इंडिया एक्सपो सेंटर में होने वाले इंटरनेशनल ट्रेड शो में भी उत्तर प्रदेश के उत्पादों को प्रदर्शित किया जाएगा। वहां पर बायर-सेलर मीट होती है।
कोई कल्पना भी नहीं करता था कि यूपी में इस तरह की चीजों का प्रोडक्शन होता होगा। पहले साल चार लाख और दूसरी बार पांच लाख लोग इसके सहभागी बने थे।
यह भी पढ़ें- Yogi Adityanath : योगी आदित्यनाथ ने बनाया रिकॉर्ड, UP के लगातार सबसे लंबे कार्यकाल वाले मुख्यमंत्री बने
यह उत्तर प्रदेश के पोटेंशियल का एक बहुत बड़ा प्लेटफॉर्म बन चुका है। यह प्रदेश के ‘लोकल टू ग्लोबल’ विजन को आगे बढ़ाने का सशक्त मंच है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।