Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    CM Yuva Yojana : युवा उद्यमी सम्मेलन में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बोले-लीक से हटकर काम करें तो दूसरे भी होंगे आपसे प्रेरित

    Updated: Wed, 30 Jul 2025 03:44 PM (IST)

    CM Yogi Adityanath in CM Yuva Udyami Sammelan ‘मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान’ एक ऐसी स्कीम है जो ब्याज मुक्त और गारंटी मुक्त है। जितनी आप पूंजी लेंगे उसकी 10% मार्जिन मनी का भी लाभ भी प्रदेश सरकार उपलब्ध करवा रही है। हमने प्रदेश के उन 68 हजार से अधिक युवाओं को अब तक 2751 करोड़ उपलब्ध कराए हैं।

    Hero Image
    दो दिवसीय सीएम युवा कॉन्क्लेव एवं एक्सपो-2025 सम्मेलन

    राज्य ब्यूरो, जागरण, लखनऊ : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को लखनऊ के इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में दो दिवसीय सीएम युवा कॉन्क्लेव एवं एक्सपो-2025 सम्मेलन का उद्घाटन किया। युवा उद्यमी अभियान योजना को लेकर आयोजित राज्य स्तरीय सम्मेलन में प्रदेश भर के युवा उद्यमी अपने उत्पादों का प्रदर्शन कर रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस सम्मेलन में विभिन्न विश्वविद्यालयों सहित सरकारी विभागों के साथ 17 एमओयू किए गए। सम्मेलन में युवा उद्यमी योजना के तहत ऋण लेकर अपना व्यवसाय स्थापित करने वाले पांच युवा उद्यमियों ने अपने अनुभव भी साझा किए। सम्मेलन में युवाओं के मार्गदर्शन के लिए विभिन्न उद्यम से संबंधित चार अलग-अलग पैवेलियन बनाए गए हैं।

    मुख्यमंत्री ने युवाओं से कहा कि वह आगे बढ़ें राह उनका इंतजार कर रही है। उन्होंने यह भी कहा कि सीएम उद्यमी अभियान योजना उत्तर प्रदेश में रोजगार का बड़ा माध्यम बनेगी। इस योजना के माध्यम से जल्द ही उत्तर प्रदेश के युवा अपने लिए रोजगार के अवसर तलाशने के साथ-साथ अन्य युवाओं को भी रोजगार उपलब्ध कराएंगे।

    उन्होंने कहा कि अब उत्तर प्रदेश का युवा रोजगार देने वाला उद्यमी बनेगा। मुख्यमंत्री ने युवाओं से कहा कि आप लीक से हटकर काम करें तो दूसरे भी आपसे प्रेरित होंगे। उन्होंने सम्मेलन में आए विभिन्न विश्वविद्यालयों के वीसी से कहा कि वह अपने यहां पढ़ाई कर रहे युवाओं को केंद्र व राज्य सरकार की रोजगार परक योजनाओं की ज्यादा से ज्यादा जानकारी दें।

    केंद्र व राज्य सरकार ने उत्तर प्रदेश की तस्वीर बदल दी

    योगी आदित्यनाथ ने कहा कि वर्ष 2017 से पहले प्रदेश में शासन करने वाली पार्टियों ने परिवारवाद को महत्व दिया था, लेकिन अब केंद्र व राज्य सरकार ने उत्तर प्रदेश की तस्वीर बदल दी है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री बनने के बाद प्रदेश के सभी जिलों का सर्वेक्षण करा कर एक जिला एक उत्पाद योजना लागू की गई। इस योजना में पारंपरिक व्यवसाय को बढ़ावा दिया गया और उत्तर प्रदेश से पलायन कर रहे हस्तशिल्पियों, कारीगरों और उद्यमियों को नई राह दिखाई गई।

    ब्याज मुक्त और गारंटी मुक्त

    उन्होंने कहा कि ‘मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान’ एक ऐसी स्कीम है जो ब्याज मुक्त और गारंटी मुक्त है। साथ ही, जितनी आप पूंजी लेंगे उसकी 10% मार्जिन मनी का भी लाभ भी प्रदेश सरकार उपलब्ध करवा रही है। इसी का परिणाम है कि हमने प्रदेश के उन 68 हजार से अधिक युवाओं को अब तक 2,751 करोड़ उपलब्ध कराए हैं, जो नए उद्यमी के रूप में उत्तर प्रदेश की विकास यात्रा में सहभागी बनना चाहते हैं।

    'आत्मनिर्भर युवा'

    मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के 'आत्मनिर्भर युवा' के विजन को 'मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान' ने जमीनी धरातल पर उतारा है। सीएम युवा उद्यमी स्कीम हमारे युवाओं को केवल अब जॉब लेने तक नहीं, बल्कि जॉब देने की सामर्थ्य प्रस्तुत करने का एक माध्यम भी बनाती है। उत्तर प्रदेश की वन डिस्ट्रिक वन प्रोडक्ट (ODOP) की स्कीम पूरे देश में एक ब्रांड बनी है। यह स्कीम 'आत्मनिर्भर भारत' की आधारशिला बनी है। उत्तर प्रदेश के एक्सपोर्ट को अकेले वन डिस्ट्रिक वन प्रोडक्ट की स्कीम ने 86,000 करोड़ से बढ़ाकर 2 लाख करोड़ रुपये से अधिक कर दिया है।

    पारंपरिक उत्पाद वैश्विक बाजार में अपनी पहचान बना रहे

    मुख्यमंत्री ने कहा कि आज उत्तर प्रदेश के पारंपरिक उत्पाद वैश्विक बाजार में अपनी पहचान बना रहे हैं। वर्ष 2017 से पहले उत्तर प्रदेश में दंगे होते थे जिसकी वजह से यहां औद्योगिक निवेश के लिए कोई नहीं आता था।

    यह भी पढ़ें- UP Politics : सीएम योगी आदित्यनाथ का अधिकारियों को निर्देश, कार्यों में पारदर्शिता, प्राथमिकता और समयबद्धता अनिवार्य

    कार्यक्रम में एमएसएमई मंत्री राकेश सचान ने कहा कि मुख्यमंत्री के मार्गदर्शन में युवा उद्यमी योजना देश की सबसे प्रभावशाली योजना बनेगी। युवा उद्यमी अभियान योजना का शुभारंभ मुख्यमंत्री ने बीती 24 जनवरी को किया था।

    यह भी पढ़ें- CM Yuva Udyami Yojana : यूपी सरकार की सीएम युवा स्कीम से उत्तर प्रदेश के युवा अब जॉब सीकर से जॉब क्रिएटर

    योजना के तहत अभी तक 67 हजार से ज्यादा युवाओं को पांच लाख रुपये का ऋण दिया जा चुका है। योगी आदित्यनाथ सरकार ने दस वर्षों में दस लाख युवाओं को ऋण देने का लक्ष्य रखा है।