Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उत्तर प्रदेश में कब होगा पंचायत चुनाव? मंत्री ओपी राजभर की बातों से हो गया क्लियर, विभाग भी भेज चुका है जवाब

    Updated: Wed, 30 Jul 2025 04:53 PM (IST)

    पंचायती राज विभाग ने शासन को सूचित किया है कि त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की तैयारियां जारी रहेंगी। मंत्री ओम प्रकाश राजभर ने स्पष्ट किया कि मतदाता सूची पुनरीक्षण और वार्ड परिसीमन का काम चल रहा है इसलिए चुनाव समय पर होंगे। नगरीय निकायों के गठन और सीमा विस्तार के कारण चुनाव की तैयारियों को रोकना उचित नहीं है।

    Hero Image
    नहीं टलेंगी पंचायत चुनाव की तैयारियां, समय पर होंगे चुनाव: राजभर

    राज्य ब्यूरो, लखनऊ। नए नगरीय निकायों का गठन और पुरानों का सीमा विस्तार फिलहाल होने की उम्मीद नहीं है। पंचायती राज मंत्री ओम प्रकाश राजभर ने स्पष्ट तौर पर कहा है कि त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की तैयारियां रोकी नहीं जाएंगी। पंचायत चुनाव समय से कराए जाएंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मंगलवार को ‘दैनिक जागरण’ से बातचीत में राजभर ने कहा कि ग्राम पंचायतों के पुनर्गठन के बाद अब ग्राम पंचायत, क्षेत्र पंचायत और जिला पंचायत वार्डों के परिसीमन का काम चल रहा है। 

    वार्ड परिसीमन पर आपत्तियां ली जा रही हैं। राज्य निर्वाचन आयोग ने भी मतदाता सूची पुनरीक्षण का काम शुरू कर दिया है। तैयारियां इतनी आगे बढ़ने के बाद इसे रोकना उचित नहीं होगा। तैयारियां यथावत चलती रहेंगी।

    गौरतलब है कि नगर विकास विभाग ने एक सप्ताह पूर्व पंचायती राज विभाग को पत्र लिखकर अवगत कराया था कि विभाग द्वारा नगरीय सीमाओं का विस्तार और नए नगरीय निकायों के गठन का काम किया जाना है। 

    इस पत्र के लिखे जाने का आशय यह था कि पंचायती राज विभाग अभी पंचायत चुनाव के लिए की जा रही तैयारियों को रोक दे। नगर विकास विभाग के पत्र के बाद से कहा जा रहा था कि पंचायत चुनाव की तैयारियां टल सकती हैं। 

    नगरीय सीमाओं का विस्तार होने के बाद ही नए सिरे से तैयारियां करनी पड़ेंगी। विभागीय सूत्रों के मुताबिक जल्द ही नगर विकास विभाग को पत्र का जवाब दे दिया जाएगा। पत्र के माध्यम से नगर विकास विभाग को बताया जाएगा कि त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की तैयारियां आगे बढ़ चुकी हैं। 

    वार्डों के परिसीमन का काम शुरू कर दिया गया है। राज्य निर्वाचन आयोग भी मतदाता सूची का पुनरीक्षण करा रहा है। ऐसे में समय से पंचायत चुनाव कराने के लिए तैयारियों को नहीं रोका जा सकता है।