Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    UP Weather News: यूपी में भारी बारिश का अलर्ट, लखनऊ सहित कई जिलों में चेतावनी; अमरोहा में जमकर बरसे बादल

    Updated: Wed, 30 Jul 2025 09:01 AM (IST)

    UP Weather News मौसम विभाग ने उत्तर प्रदेश के 15 से अधिक जिलों में भारी वर्षा की चेतावनी जारी की है जिसमें प्रयागराज कानपुर मथुरा और अलीगढ़ शामिल हैं। लखनऊ और आसपास के इलाकों में भी हल्की बारिश की संभावना है। अमरोहा में भारी वर्षा से जलभराव हुआ जिससे किसानों को राहत मिली क्योंकि उनकी फसलों को पानी की जरूरत थी। आगरा में भी अच्छी बारिश का पूर्वानुमान है।

    Hero Image
    UP Weather Update: अमरोहा में बारिश के बीच से निकलते वाहन। जागरण।

    जागरण संवाददाता, लखनऊ। 15 से अधिक जिलों में शुक्रवार से भारी वर्षा की चेतावनी जारी की गई है। मौसम विभाग के अनुसार, प्रयागराज, कानपुर, मथुरा, अलीगढ़ समेत 15 से अधिक जिलों में शुक्रवार से भारी वर्षा के आसार हैं। वहीं एक अगस्त से लखनऊ और आसपास के क्षेत्र में छिटपुट बारिश के संभावना है। पश्चिम के कुछ जिलों में भी बारिश हो सकती है। 30 जिलों में तेज हवा के साथ वज्रपात का भी अलर्ट जारी किया गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अमरोहा में वर्षा से शहर में जलभराव, खेत हुए लबालब

    अमरोहा। आधी रात के बाद मौसम बदल गया। अचानक वर्षा शुरू हो गई और सुबह आठ बजे तक बूंदाबांदी होती रही। जिसकी वजह से शहर में जलभराव हो गया और खेत भी पानी से लबालब हो गए। जिससे किसानों के चेहरे खिल गए हैं। क्योंकि, इस समय धान और गन्ना की फसल को सिंचाई की आवश्यकता है।

    आधी रात के बाद बदला मौसम, जमकर बरसे बदरा

    पिछले कई दिनों से मौसम में बदलाव नजर आ रहा था। कभी बूंदाबांदी तो कभी तेज धूप उमस को बढ़ा रही थी। लेकिन, आधी रात के बाद मौसम ने फिरु करवट बदली। आसमान में छाए बादलों ने बरसना शुरू कर दिया। रात में शुरू हुआ वर्षा का यह सिलसिला सुबह आठ बजे तक जारी रहा। जिसके चलते शहर में जल भराव की समस्या खड़ी हो गई।

    कैलसा बाईपास पानी से लबालब हो गया। इसके अलावा जेएस इंटर कालेज के सामने, मुहल्ला कोट, बिजनौर मार्ग, आजाद रोड पर पानी भर गया। उधर लगातार हो रही बारिश से खेतों में भी पानी भर गया। जिसे देखकर किसानों के चेहरे खिल गए हैं।

    उपनिदेशक कृषि रामप्रवेश ने बताया इस समय धान व गन्ना की फसल को पानी की जरूरत थी वह बारिश ने पूरी कर दी। यदि खेतों में कई दिन तक पानी जमा रहेगी तो बेलदार फसलों, मैथी व पालक आदि फसल में नुकसान कर सकती है।

    आगरा में आज अच्छी बारिश होने का पूर्वानुमान

    आगरा शहर में मंगलवार को बादल झमाझम बरसे तो तीन दिन से उमस से बेहाल शहरवासियों को राहत मिली। सुबह से रात तक कई बार वर्षा होने से अधिकतम तापमान में गिरावट देखने को मिली। मौसम विभाग ने बुधवार को भी अच्छी वर्षा होने का पूर्वानुमान जताया है। मौसम विज्ञानी मो. दानिश ने बताया कि बुधवार को भी अच्छी वर्षा होने की संभावना है।

    ये भी पढ़ेंः Dehradun Weather: देहरादून में भारी बारिश से यातायात व्यवस्था ठप्प, पानी में फंसी गाड़ियां

    ये भी पढ़ेंः Weather Update: झमाझम बारिश ने आगरा को दी उमस से राहत, देखिए कैसा रहेगा आज मौसम का हाल