Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Dehradun Weather: देहरादून में भारी बारिश से यातायात व्यवस्था ठप्प, पानी में फंसी गाड़ियां

    Updated: Wed, 30 Jul 2025 08:16 AM (IST)

    देहरादून में भारी बारिश के कारण शहर का यातायात बुरी तरह प्रभावित हुआ। जीएमएस रोड सर्वे चौक और अन्य मुख्य मार्गों पर लंबा जाम लगने से स्कूली बच्चे और नौकरीपेशा लोग परेशान रहे। ट्रैफिक लाइटें बंद होने और पुलिस कर्मियों की कमी ने स्थिति को और भी बदतर कर दिया। स्कूलों के बाहर भी भारी जाम देखा गया जिससे शहर में अफरा-तफरी मची रही।

    Hero Image
    बारिश ने रोकी शहर की रफ्तार, सड़कों पर रही वाहनों कतार।

    जागरण संवाददाता, देहरादून। भारी बारिश ने शहर की रफ्तार ही रोक दी। बारिश के कारण जगह-जगह जलभराव हो गया, जिसके कारण वाहनों का लंबा जाम लग गया। जाम के कारण स्कूली बच्चे समय पर स्कूल नहीं पहुंच पाए वहीं नौकरीपेशा लोग भी देरी से ड्यूटी पर पहुंचे। कई तिराहों व चौराहों पर पुलिसकर्मी नदारत रहने के चलते सुबह 11 बजे तक लंबा जाम लगा रहा, जिसके कारण आमजन को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मंगलवार प्रात: से ही भारी बारिश शुरू हो गई थी। ऐसे में लोग चारपाहिया वाहनों से बच्चों को स्कूल छोड़ने के लिए निकले। शहर के अधिकतर स्कूल सुबह सात से आठ बजे के बीच खुलते हैं, ऐसे में जगह-जगह जलभराव होने के कारण लोग जाम में फंस गए। जाम भी ऐसा था कि आधे से एक घंटे तक लोग को भीषण जाम में फंसे रहे। जीएमएस रोड पर बल्लीवाला चौक, सर्वे चौक, हरिद्वार बाइपास, आइएसबीटी व रिस्पना पुल पर सुबह 11 बजे तक लंबा जाम लगा रहा।

    जाम में फंस गए बच्चे, परीक्षा देरी से 

    स्कूली बच्चों के काफी देर तक जाम में फंसे होने के कारण वह समय पर स्कूल नहीं पहुंच पाए। वहीं कई स्कूलों में परीक्षा होने के कारण बच्चे समय पर नहीं पहुंचे तो परीक्षा से देरी से शुरू करनी पड़ी। इसके अलावा नौकरीपेशा लोग भी सुबह नौ बजे कार्यालय पहुंचते हैं लेकिन वह भी जाम में फंसने के कारण आधे से एक घंटे की देरी में कार्यालय पहुंचे।

    कई जगहों पर ट्रैफिक लाइट बंद, यातायात व्यवस्था रही ध्वस्त

    बल्लीवाला चौक, शिमला बाइपास चौक, प्रिंस चौक सहित अन्य तिराहों व चौराहों पर ट्रैफिक लाइट बंद होने के कारण यातायात व्यवस्था ध्वस्त हो गई। कई तिराहों व चौराहों पर पुलिसकर्मी भी तैनात नहीं थे, जबकि कुछ स्थानों पर महिला होमगार्ड ही तैनात थी। ऐसे में वाहन चालकों ने आगे निकलने की होड में मनमर्जी से वाहन फंसा दिए, जिसके कारण लंबा जाम लग गया।

    स्कूलों के बाहर भी लगा रहा लंबा जाम

    शहर के मुख्य तिराहों व चौराहों के अलावा स्कूलों के बाहर भी लंबा जाम लगा रहा। लोग बच्चों को स्कूल छोड़ने के लिए चारपहिया वाहनों से निकले, लेकिन स्कूलों के बाहर अव्यवस्था का आलम बन गया। यहां सुरक्षा व्यवस्था न होने के कारण वाहन फंसे रहे। धीरे-धीरे जाम खुल पाया और लोग अपने गंतव्य के लिए निकले।

    ये भी पढ़ेंः Weather Update: झमाझम बारिश ने आगरा को दी उमस से राहत, देखिए कैसा रहेगा आज मौसम का हाल

    ये भी पढ़ेंः इंडोनेशिया में आगरा के मर्चेंट नेवी अधिकारी की मौत, जन्मदिन पर बेटी करती रही पिता का वेट, आज आ सकता है पार्थिव शरीर