Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बुलडोजर कार्रवाई से आहत आढ़ती ने छत से कूदकर की आत्महत्या, मंडी परिवार से मुरादाबाद प्रशासन ने हटाया था अतिक्रमण

    Updated: Wed, 30 Jul 2025 11:06 AM (IST)

    मुरादाबाद में बुलडोजर कार्रवाई से परेशान होकर एक आढ़ती ने छत से कूदकर आत्महत्या कर ली। मृतक भाजपा मंडल उपाध्यक्ष गजेंद्र सिंह के बड़े भाई थे। कृषि उत्पादन मंडी समिति में अतिक्रमण हटाने के दौरान चेतन सैनी की दुकान पर भी बुलडोजर चला था जिससे वह मानसिक रूप से व्यथित थे। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

    Hero Image
    मृतक चेतन सैनी के आवास पर पहुंचकर स्वजनों से लिपटकर फुट-फुटकर रोते नगर विधायक रितेश कुमार गुप्ता।

    जागरण संवाददाता, मुरादाबाद। मझोला क्षेत्र में एक आढ़ती ने बुलडोजर कार्रवाई से आहत होकर छत से कूदकर जान दे दी। मृतक भाजपा के मंडल उपाध्यक्ष गजेंद्र सिंह का बड़े भाई हैं। घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच गई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कृषि उत्पादन मंडी समिति मझोला में हुकुम सिंह एंड कंपनी के नाम से भाजपा मंडल उपाध्यक्ष और उनके भाई चेतन सैनी फल का कारोबार करते हैं। यह आढ़त उनके पिता के नाम से संचालित हो रही है और करीब 20 साल पुरानी हैं।

    मंगलवार को अतिक्रमण हटाने का चलाया था अभियान

    सचिव संजीव कुमार की पिटाई के बाद मंगलवार को अतिक्रमण हटाने के लिए मंडी परिसर में बुलडोजर कार्रवाई की गई। तीन बुलडोजर दिन भर गरजे और आढ़तियों के दुकानों के आगे डाले गए सभी टिनशेड़ हटा दिए गए। इस कार्रवाई में चेतन सैनी की दुकान भी जद में आ गई थी। इसी को लेकर वह मानसिक रूप से परेशान थे।

    बुलडोजर कार्रवाई से आहत होकर देर रात छत से कूदे

    स्वजन ने बताया कि बुलडोजर कार्रवाई से आहत होकर उन्होंने मंगलवार की देर रात छत से कूदकर जान दे दी। जानकारी के बाद अधिकारियों में खलबली मच गई। भाजपा नेताओं के साथ अधिकारी उनके आवास पर पहुंच गए। एसपी सिटी कुमार रणविजय सिंह ने बताया कि जानकारी हुई है। जांच की जा रही है। 

    ये भी पढ़ेंः बिना नंबर प्लेट की कार और युवती का अपहरण... थाने में पूछताछ के बाद खुली कहानी से चकरा गए परिवारवाले

    ये भी पढ़ेंः यूपी के इस जिले में कच्छा-बनियान गिरोह की आशंका, खुफिया विभाग की जानकारी के बाद हाई अलर्ट पर पुलिस