बिना नंबर प्लेट की कार और युवती का अपहरण... थाने में पूछताछ के बाद खुली कहानी से चकरा गए परिवारवाले
मथुरा में एक प्रेम प्रसंग का मामला सामने आया। अजय और एक युवती सात साल से प्रेम में थे। उन्होंने भागने की योजना बनाई लेकिन पुलिस ने उन्हें पकड़ लिया। भागने के दौरान उनकी कार से दुर्घटना भी हुई जिसमें एक महिला घायल हो गई। पुलिस ने मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।

जागरण संवाददाता, मथुरा। मां के साथ बैंक से लौट रही एक युवती का कार सवार दो युवकों ने अपहरण कर लिया। इसे देख मां ने शोर मचाया। कार सवार तेज रफ्तार में भागते हुए दो बाइकों को टक्कर मारी और डैंपियर नगर में महिला अस्पताल के सामने एक महिला को कुचल दिया। इसे देख लोगों में आक्रोश फैल गया। लोगों ने पत्थरों से कार के शीशे तोड़ दिए।
युवक और युवती कार को छोड़ भागने लगे। कोतवाली पुलिस ने दोनों को दबोचा तो प्रेम-प्रसंग का मामला सामने आया। पुलिस ने घायल महिला को अस्पताल में भर्ती कराया है। वहीं पूछताछ के बाद दोनों को छोड़ दिया गया।
सात वर्ष से चल रहा था प्रेम प्रसंग
कोतवाली क्षेत्र के भरतपुर गेट के रहने वाले अजय का सात वर्ष से थाना क्षेत्र की ही एक युवती से प्रेम-प्रसंग चल रहा है। मंगलवार को दोनों ने भागने की योजना बनाई थी। अजय ने अपने दोस्त से कार मंगवा ली। इसके पीछे की नंबर प्लेट हटा दी। वहीं आगे के नंबरों में एक पर टेप लगा दिया। सुबह 11 बजे युवती मां के साथ बैंक आफ बड़ौदा आई थी। यहां से निकलते समय मछली फाटक के समीप कार सवार दो युवकों ने युवती का हाथ पकड़कर कार में खींच लिया। इसे देख मां के होश उड़ गए। वह शोर मचाकर चिल्लाने लगी।
डैंपियर नगर की तरफ आने लगे तो दिखी डॉयल 112 की गाड़ी
कार सवार युवक डैंपियर नगर की तरफ आने लगे। यहां सामने 112 यूपी डॉयल पुलिस को देख घबरा गए। इसके बाद युवकों ने तेज रफ्तार में कार हाट बाजार की तरफ भगा दी। तेज रफ्तार कार ने दो बाइकों को टक्कर मारते हुए जिला महिला अस्पताल के सामने डीग गेट निवासी अजमत को कुचल दिया। हादसे को देख युवक और युवती कार को छोड़कर भागने लगे। गुस्साए लोगों ने पत्थरों से कार के शीशे तोड़ दिए।
बाग बहादुर चौकी प्रभारी मांगेराम पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और घायल महिला को जिला अस्पताल में भर्ती कराया। वहीं सूचना मिलने पर कोतवाल देवपाल सिंह पुंडीर ने युवक और युवती की तलाश में नाकाबंदी कराई। करीब एक घंटे में दोनों को दबोच लिया गया। पुलिस ने उनसे पूछताछ की तो प्रेम-प्रसंग का मामला सामने आ गया।
प्रेम प्रसंग के चलते भागने की थी योजना
युवती ने बताया कि अजय से उसका सात वर्ष से प्रेम-प्रसंग चल रहा है। मंगलवार को दोनों ने घर से भागने की योजना बनाई थी। लेकिन मां के चिल्लाने लोगों ने भी शोर मचा दिया था। डैंपियर नगर में पुलिस की गाड़ी सामने देख उनके हाथ-पैर फूल गए। उनकी भागने की योजना नाकाम हो गई। कोतवाल देवपाल सिंह पुंडीर ने बताया कि पूछताछ के बाद युवक और युवती को छोड़ दिया गया है। कार जब्त है। घायल महिला की ओर से प्रार्थना-पत्र मिलने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
अपहरण से घरवालों को युवक पर नहीं होता शक
पूछताछ में युवती ने बताया कि उसके घरवालों को युवक के बारे में जानकारी है। इसके चलते उन्होंने इस तरह से भागने की योजना बनाई थी। इससे युवती के स्वजन युवक पर शक नहीं करते। दोनों शादी करने के बाद वापस लौट आते। हालांकि कोतवाली में युवती ने माफी मांगते हुए कहा कि अब वह घरवालों की मर्जी से ही शादी करेगी।
हाथरस नंबर की है कार
पुलिस को जब्त करके बाग बहादुर चौकी लाई। यहां पर आगे लगी नंबर प्लेट का टेप हटाया तो नंबर हाथरस का मिला। हालांकि एक घंटे में पकड़े गए युवक और युवती ने बता दिया कि कार उनके दोस्त की है। दोनों को भगाने के लिए वह लेकर आया था।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।