यूपी के इस जिले में कच्छा-बनियान गिरोह की आशंका, खुफिया विभाग की जानकारी के बाद हाई अलर्ट पर पुलिस
मथुरा में कच्छा-बनियान गिरोह की आशंका के चलते पुलिस अलर्ट पर है। इटावा फिरोजाबाद और आगरा में दहशत फैलाने वाले इस गिरोह के मथुरा में सक्रिय होने की आशंका है। एसएसपी ने सभी थाना क्षेत्रों को सतर्क कर दिया है और संदिग्ध वाहनों की निगरानी के निर्देश दिए हैं। गिरोह के सदस्य रात में सोते हुए लोगों पर हमला कर लूटपाट करते हैं इसलिए पुलिस गश्त बढ़ा दी गई है।

जागरण संवाददात, मथुरा। इटावा, फिरोजाबाद, कन्नौज, मैनपुरी और आगरा में दहशत फैला चुका कच्छा-बनियान गिरोह अब मथुरा में भी सक्रिय होने की आशंका जताई जा रही है। इस खतरे को भांपते हुए पुलिस प्रशासन पूरी तरह सतर्क हो गया है। एसएसपी ने जिले के सभी थाना क्षेत्रों, हल्का चौकियों, चेतक मोबाइल और पीवीआर वाहनों को सक्रिय कर दिया है। रात को विशेष गश्त के साथ संदिग्ध वाहनों के जिले में घुसने की फोटो पुलिस वाट्सएप ग्रुप पर शेयर करने के निर्देश दिए हैं।
एसएसपी की खुफिया विभाग ने जिले में चोरी, डकैती की घटनाओं को अंजाम देने वाला कच्छा-बनियान गिरोह के जिले में सक्रिय होने की आशंका जताई है। इटावा, फिरोजाबाद, कन्नौज, मैनपुरी और आगरा में दहशत फैला चुके गिरोह के सदस्य अब मथुरा में डेरा डाल सकते हैं।
जिले की सीमाओं पर कड़ी निगरानी व ढाबे-होटलों की चेकिंग शुरू
खुफिया विभाग की सूचना मिलने के बाद एसएसपी ने जिले में हाई अलर्ट जारी कर दिया है। सभी थाना क्षेत्रों के प्रभारियों से कहा गया है कि कच्छा-बनियान में अपराधियों का गिरोह घूम रहा है। इसके द्वारा आसपास के कन्नौज, इटावा, आगरा, फिरोजाबाद, मैनपुर एवं अन्य जिलों में घटनाएं की गई हैं। हो सकता है कि गिरोह मथुरा में रुका हो। इस गिरोह के बदमाश सुनार की दुकानें, मोबाइल, इलेक्ट्रॉनिक्स दुकानें, बंद मकान व कालोनियां, हाईवे व आउटर एरिया में बने मकानों को टारगेट किया जा रहा है।
संदिग्ध वाहनों के फोटो पुलिस वाट्सएप ग्रुप में भेजने के निर्देश
यह गिरोह वारदात से पहले अपने वाहन पिकअप, लोडर, छोटा हाथी, ईको, बोलेरो, स्कार्पियो एवं अन्य को घटनास्थल से दो से तीन किलोमीटर की दूरी पर खड़े करते हैं। ऐसे में सभी पुलिस अधिकारी व कर्मचारी अपने-अपने क्षेत्र के ढाबे, होटल पर नजर रखें। हर संदिग्ध वाहनों की चेकिंग करें। हर हाल में रात गश्त को मजबूत बनाएं।
जिले की सीमाओं पर नाकेबंदी और हर आने-जाने वाले वाहन की चेकिंग करें। जिले में प्रवेश करने वाले संदिग्ध वाहनों के फोटो पुलिस के वाट्सएप ग्रुप पर शेयर करें। एसएसपी के निर्देश के बाद जिले में पुलिस की चौकसी बढ़ा दी गई है।
सोते लोगों पर हमला कर करते हैं लूटपाट
कच्छा बनियान गिरोह अपने खास पहनावे के लिए बदनाम है। अपराध के समय सदस्य केवल कच्छा और बनियान पहनते हैं और पीठ पर बैग टांगे रहते हैं। इसमें कपड़े और औजार रखे होते हैं। गिरोह के सदस्य वारदात के दौरान मकानों की दीवार फांद कर या ताले तोड़कर अंदर घुसते हैं। इनकी संख्या दो से सात से आठ भी हो सकती है। ये सोते हुए घर के सभी सदस्यों पर हमला करते हैं। इसके बाद लूटपाट करते हैं।
कच्छा-बनियान गिरोह के जिले के आसपास देखे जाने के चलते पुलिस फोर्स को अलर्ट कर दिया है। रात्रि गश्त में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। आम नागरिकों की सुरक्षा हमारी पहली प्राथमिकता है। - श्लोक कुमार, एसएसपी
ये भी पढ़ेंः आगरा अवैध मतांतरण: 14 सदस्यों से मिले 15000 मोबाइल नंबर, किन-किन राज्यों से जुड़े और क्या है पाक कनेक्शन? जांच जारी
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।