Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    उत्तर प्रदेश- 6 बजे 6 खबरें: सीनियर IPS अफसरों का तबादला, CM Yogi ने कहा- सरकार बनाएगी नया कॉरपोरेशन

    Updated: Tue, 26 Aug 2025 05:55 PM (IST)

    उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रोजगार महाकुंभ में घोषणा की कि राज्य में हर काम करने वाले को रोजगार मिलेगा। सरकार जल्द ही एक नया कॉरपोरेशन बनाएगी जो युवाओं को रोजगार सुनिश्चित करेगा। एक जिला एक उत्पाद योजना से एमएसएमई यूनिट को पहचान मिली है। इसके अलावा यूपी पुलिस विभाग में पांच वरिष्ठ आईपीएस अधिकारियों का तबादला हुआ है।

    Hero Image
    उत्तर प्रदेश- 6 बजे 6 खबरें .

    डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में आयोजित रोजगार महाकुंभ में ऐलान किया कि उत्तर प्रदेश में काम करने वाले हर व्यक्ति को रोजगार और नौकरी की गारंटी दी जाएगी। इसके लिए सरकार जल्द ही एक नया कॉरपोरेशन बनाएगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उत्तर प्रदेश पुल‍िस व‍िभाग में एक बार फ‍िर फेरबदल हुआ है। मंगलवार को पांच वरिष्ठ आईपीएस अधिकारियों का तबादला हुआ है। पांच आईपीएस अधि‍कार‍ियों में एमके बशाल, जय नारायन सिंह, प्रशांत कुमार द्वितीय, उपेंद्र कुमार अग्रवाल और सतेंद्र कुमार का नाम शामिल है। 

    यूपी में सीएम योगी ने किया बड़ा एलान- सरकार बनाएगी नया कॉरपोरेशन, युवाओं को होगा सबसे ज्यादा फायदा

    मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रोजगार महाकुंभ में घोषणा की कि उत्तर प्रदेश में हर काम करने वाले को रोजगार मिलेगा। सरकार नया कॉरपोरेशन बनाएगी जो न्यूनतम वेतन सुनिश्चित करेगा। ‘एक जिला एक उत्पाद’ योजना से 90 लाख एमएसएमई यूनिट को पहचान मिली और करोड़ों को रोजगार मिला। युवा उद्यमी योजना के तहत युवाओं को ब्याज मुक्त ऋण मिलेगा। (यहां पढ़ें पूरी खबर)

    IPS Transfer: यूपी में पांच वरिष्ठ आईपीएस अधिकारियों का तबादला, देखें ल‍िस्‍ट

    IPS officers transfer in UP उत्तर प्रदेश पुल‍िस व‍िभाग में एक बार फ‍िर फेरबदल हुआ है। मंगलवार को पांच वरिष्ठ आईपीएस अधिकारियों का तबादला हुआ है। पांच आईपीएस अधि‍कार‍ियों में एमके बशाल जय नारायन सिंह प्रशांत कुमार द्वितीय उपेंद्र कुमार अग्रवाल और सतेंद्र कुमार का नाम शामिल है। देखें ल‍िस्‍ट... (यहां पढ़ें पूरी खबर)

    पंचायत चुनाव से पहले अखि‍लेश यादव की बड़ी कार्रवाई, सभी जिला और विधानसभा क्षेत्र प्रभारियों को हटाया

    समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्देश पर प्रदेश अध्यक्ष श्याम लाल पाल ने सभी जिलों व विधानसभा क्षेत्रों के प्रभारियों को हटा दिया है। पार्टी पंचायत चुनाव और 2027 के विधानसभा चुनाव को लेकर नए सिरे से प्रभारियों की नियुक्ति करेगी। नई नियुक्तियों में पीडीए (पिछड़ा दलित व अल्पसंख्यक) फार्मूले का ध्यान रखा जाएगा।

    यूपी के इन जिलों में जमकर बरसे बादल, मौसम विभागाने जारी की दो महीने की रिपोर्ट

    Weather Update आगरा में मौसम विभाग के अनुसार इस बार सामान्य से 22% अधिक वर्षा हुई है। जून और जुलाई में अच्छी वर्षा हुई लेकिन अगस्त में कम रही। फिरोजाबाद में सबसे अधिक वर्षा हुई है। मैनपुरी में सामान्य से कम वर्षा हुई। अलीगढ़ मंडल में सभी जिलों में सामान्य से अधिक वर्षा हुई है। अगस्त में मानसून कमजोर होने से वर्षा कम हुई। (यहां पढ़ें पूरी खबर)

    संत प्रेमानंद युवाओं को सद्मार्ग दिखा रहे हैं... जगद्गुरु रामभद्राचार्य से नाराज संत समाज

    वृंदावन में जगद्गुरु रामभद्राचार्य द्वारा संत प्रेमानंद पर की गई टिप्पणी से संत समाज में नाराजगी है। संतों का कहना है कि संत प्रेमानंद युवाओं को सद्मार्ग दिखा रहे हैं ऐसे में उन पर टिप्पणी करना उचित नहीं है। संतों ने यह भी कहा कि एक संत को दूसरे संत की बुराई नहीं करनी चाहिए इससे सनातन धर्म का ह्रास होता है। (यहां पढ़ें पूरी खबर)

    यूपी के इस जिले में शिव मंदिर से हटाई साईं बाबा की प्रतिमा

    संभल के एक शिव मंदिर से साईं बाबा की प्रतिमा को हटाकर गंगा में विसर्जित कर दिया गया। मंदिर समिति ने यह निर्णय सनातन धर्म की परंपराओं का पालन करते हुए लिया क्योंकि साईं बाबा का उल्लेख शास्त्रों में नहीं मिलता। अब गणेश चतुर्थी पर मंदिर में भगवान गणेश की नई प्रतिमा स्थापित की जाएगी जिसके साथ प्रतिदिन भजन-कीर्तन का आयोजन होगा। (यहां पढ़ें पूरी खबर)

    वाराणसी में गैंगरेप पीड़िता ने सड़क पर दिया बच्ची को जन्म, नहीं मिली पुलिस से मदद

    वाराणसी में चौबेपुर थाना क्षेत्र की एक गैंगरेप पीड़िता ने कष्टकारी परिस्थितियों में बेटी को जन्म दिया। प्रसव पीड़ा होने पर एंबुलेंस भी नहीं मिली। पीड़िता को ऑटो से अस्पताल ले जाया गया जहाँ उसने बच्ची को जन्म दिया। पीड़िता ने बताया कि एक साल पहले उसके साथ गैंगरेप हुआ था जिसके सात आरोपियों में से सिर्फ दो जेल में हैं। (यहां पढ़ें पूरी खबर)