IPS Transfer: यूपी में पांच वरिष्ठ आईपीएस अधिकारियों का तबादला, देखें लिस्ट
IPS officers transfer in UP उत्तर प्रदेश पुलिस विभाग में एक बार फिर फेरबदल हुआ है। मंगलवार को पांच वरिष्ठ आईपीएस अधिकारियों का तबादला हुआ है। पांच आईपीएस अधिकारियों में एमके बशाल जय नारायन सिंह प्रशांत कुमार द्वितीय उपेंद्र कुमार अग्रवाल और सतेंद्र कुमार का नाम शामिल है। देखें लिस्ट...
राज्य ब्यूरो, लखनऊ। शासन ने पांच वरिष्ठ आईपीएस अधिकारियों का तबादला कर दिया है। डीजी उप्र पावर कारपोरेशन के पद पर तैनात रहे एमके बशाल को डीजी होमगार्ड बनाया गया है। बीते माह डीजी होमगार्ड बीके मौर्य के सेवानिवृत्त होने के बाद यह पद रिक्त था।
इसके अलावा दो एडीजी, एक आईजी व एक डीआईजी का कार्यक्षेत्र बदला गया है। इनमें प्रशान्त कुमार (द्वितीय) को एडीजी पुलिस मुख्यालय का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है। पुलिस विभाग में जल्द कुछ अन्य बदलाव भी हो सकते हैं।
नाम | वर्तमान तैनाती | नवीन तैनाती |
---|---|---|
एमके बशाल | डीजी उप्र पावर कारपोरेशन लिमिटेड | डीजी होमगार्ड |
जय नारायण सिंह | एडीजी पीटीसी सीतापुर | एडीजी उप्र पावर कारपोरेशन लिमिटेड |
प्रशान्त कुमार (द्वितीय) | एडीजी प्रशासन | एडीजी प्रशासन के साथ एडीजी पुलिस मुख्यालय का अतिरिक्त प्रभार |
उपेन्द्र कुमार अग्रवाल | आईजी पीएसी मुख्यालय | आईजी अभिसूचना मुख्यालय |
सतेन्द्र कुमार | डीआईजी प्रतीक्षारत | डीआईजी पीएसी अनुभाग आगरा |
यह भी पढ़ें- UP CMS Transfer: योगी सरकार ने फिर चलाई तबादला एक्सप्रेस, बाराबंकी-बागपत समेत इन 7 जिला अस्पतालों को मिले सीएमएस
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।