Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    UP CMS Transfer: योगी सरकार ने फिर चलाई तबादला एक्सप्रेस, बाराबंकी-बागपत समेत इन 7 जिला अस्पतालों को मिले सीएमएस

    Updated: Tue, 26 Aug 2025 02:28 PM (IST)

    उत्तर प्रदेश सरकार ने सात जिला अस्पतालों में नए मुख्य चिकित्सा अधीक्षकों (सीएमएस) की नियुक्ति की है। बाराबंकी बागपत मऊ रामपुर हाथरस औरैया और फर्रुखाबाद के जिला अस्पतालों में नए सीएमएस तैनात किए गए हैं। इसके अतिरिक्त कुछ वरिष्ठ परामर्शदाताओं का भी स्थानांतरण किया गया है जिसमें बागपत और मऊ के चिकित्सक शामिल हैं। कानपुर में भी एक चिकित्सक की नियुक्ति हुई है।

    Hero Image
    सात जिला अस्पतालों को मिले सीएमएस .

    राज्य ब्यूरो, लखनऊ। शासन ने सात जिला अस्पतालों में नए मुख्य चिकित्सा अधीक्षक (सीएमएस) की नियुक्ति की है। डा.जयप्रकाश को जिला चिकित्सालय बाराबंकी, डा. हरीश कुमार को 100 बेड अस्पताल बागपत, डा. अनुराग कुमार वार्ष्णेय को जिला संयुक्त चिकित्सालय बागपत व डा. निलेश कुमार श्रीवास्तव को जिला महिला चिकित्सालय मऊ का सीएमएस नियुक्त किया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इसके अलावा डा. बृजेश चंद्र को जिला चिकित्सालय रामपुर, डा. दिनेश मोहन सक्सेना को जिला महिला चिकित्सालय हाथरस, डा. अनिल कुमार गुप्ता को 50 बीएड संयुक्त चिकित्सालय औरैया तथा डा. वीर सिंह को जिला महिला चिकित्सालय फर्रुखाबाद का सीएमएस बनाया गया है।

    डा. महेंद्र सिंह को वरिष्ठ परामर्शदाता जिला संयुक्त चिकित्सालय बागपत से वरिष्ठ परामर्शदाता पीएल शर्मा जिला चिकित्सालय मेरठ के पद पर भेजा गया है।

    डा. ताहिर अली अंसारी को वरिष्ठ परामर्शदाता जिला महिला चिकित्सालय मऊ से इसी पद पर जिला चिकित्सालय आजमगढ़ भेजा गया है। डा. अनिल कुमार तिवारी को सीएमओ स्टोर सीएमओ कानपुर नगर से परामर्शदाता यूएचएम चिकित्सालय कानपुर नगर के पद पर नियुक्त किया गया है।