Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    Lucknow Top News: बस एक क्लिक में पढ़िए लखनऊ व आसपास के जिलों की टाप खबरें जो दिनभर रहीं सुर्खियों में...

    By Vrinda SrivastavaEdited By:
    Updated: Wed, 20 Jul 2022 05:49 PM (IST)

    फैजुल्लागंज वार्ड में सुअरों में खतरनाक वायरस अफ्रीकन स्वाइन फ्लू की पुष्टि होने के बाद प्रशासन ने इसके मांस और उस से बनने वाले किसी भी तरह के खाद्य उ ...और पढ़ें

    Lucknow Top News: एक क्लिक में पढ़ें लखनऊ समेत आसपास के जिलों की बड़ी खबरें।

    African Swine Flu से हुई थी सुअरों की मौत, प्रशासन ने लखनऊ में मांस की बिक्री प्रतिबंधित की

    लखनऊ। फैजुल्लागंज वार्ड में सुअरों में खतरनाक वायरस अफ्रीकन स्वाइन फ्लू की पुष्टि होने के बाद प्रशासन ने इसके मांस और उस से बनने वाले किसी भी तरह के खाद्य उत्पादों पर तत्काल प्रभाव से प्रतिबंध लगा दिया है। शहर और ग्रामीण इलाकों में भी कहीं पर भी मांस और उत्पादों की बिक्री प्रतिबंधित होगी। अगर कहीं पर भी मांस या इससे बने उत्पाद की बिक्री होती पाई गई तो संबंधित के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दुबई की फ्लाइट से बैग में भरकर लाया 10 विदेशी एयरगन, लखनऊ एयरपोर्ट पर कस्टम की टीम ने दबोचा

    लखनऊ। दुबई से 10 विदेशी एयर गन और आर्म्स से जुड़ी एसेसरीज लेकर एक यात्री चौधरी चरण सिंह अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पहुंच गया। लखनऊ एयरपोर्ट पर कस्टम की नजरों से बचते हुए यात्री ग्रीन चैनल से बाहर निकलने का प्रयास करने लगा। जिस पर कस्टम टीम ने यात्री को पकड़ लिया और उससे 10 विदेशी गन और आर्म्स से जुड़ी एसेसरीज जब्त करके जेल भेज दिया गया।

    लखनऊ जू में 15 साल से रह रहे नर चिपांजी जैसन का निधन, पार्टनर निकिता हुई गुमसुम

    लखनऊ। नवाब वाजिद अली शाह प्राणि उद्यान में मंगलवार को बीमार हुए नर चिपांजी का रात में ग्‍यारह बजे के करीब निधन हो गया। चिकित्‍सकों ने निधन का कारण उम्र के साथ-साथ शरीर के विभिन्‍न अंगों में असामान्‍य क्षति भी पाई गई बताया है। प्राणि उद्यान के अधिकारी व कर्मचारी जैसन के चल जाने से काफी दुखी व शोकाकुल हैं। आज सुबह अधिकारी व कर्मचारियों ने जैसन चिपांजी को अंतिम विदाई दी। साथ ही पुष्‍प व माला अर्पित कर श्रद्धांजलि भी दी। जैसन के चले जाने से पार्टनर निकिता भी गुमसुम हो गई है।

    लखनऊ में बीयर के शौकीनों को जल्‍द म‍िलेगा डाट बीयर का मजा, क्‍या है इसकी खास‍ियत

    लखनऊ। अगर आप बियर के शौकीन हैं और चाहते हैं कि ताजी और बेहतरीन बियर आपको पीने को मिले तो इसके लिए अब लखनऊ में भी कई ठिकाने हो गए हैं। अब तक लोग ताजी बीयर पीने के लिए मेट्रो सिटी का रुख करते थे, लेकिन अब नवाबों के शहर में भी कई ऐसे ठिकाने हैं जहां पर आपको ताजी बियर पीने को मिल सकेगी। लखनऊ में अंग्रेजी शराब के साथ ही बियर की भी डिमांड पड़ रही है। अधिकांश बीयर के शौकीनों को डॉट बियर यानी कि ब्रिवरी से निकली ताजी बियर की तलाश रहती थी लेकिन कोई ब्रिवरी प्लांट नही होने से कैन या बोतल बियर ही पीनी पड़ती थी।

    अंबेडकरनगर में युवक की धारदार हथियार से गला रेतकर हत्‍या, कुछ दिन पहले छुट्टी पर आया था घर

    अंबेडकरनगर। अंबेडकरनगर में युवक की धारदार हथियार से हत्या कर दी गई। सुबह बाग में शव मिलने पर पूरे परिवार में कोहराम मच गया। एएसपी संजय राय, सीओ टांडा संतोष कुमार ने घटना स्थल पर जांच पड़ताल करते हुए परिवार के लोगों से पूछताछ की है। दरअसल, युवक दूसरे शहर में बस चलाता है। छुट्टी मिलने पर कुछ दिन पहले अपने घर आया हुआ था। बीती शाम अपने दोस्‍त के साथ बाहर गया था। तभी से लापता हो गया और आज सुबह उसका शव बाग में मिला। परिवार के लोगों का रो रोकर बुरा हाल है। वहीं दोस्‍त भी लापता हो गया है।

    अंबेडकरनगर में मामूली विवाद के बाद खूनी संघर्ष, अधेड़ को पीट-पीटकर मार डाला; मुकदमा दर्ज

    अंबेडकरनगर। मेड़ बाधने के विवाद में अधेड़ की लाठी डंडाें से पीट कर हत्या कर दी गई। वारदात को अंजाम देने के बाद हमलावर फरार हो गए। मृतक के पुत्र की तहरीर पर पुलिस मुकदमा दर्ज कर आरोपितों की तलाश कर रही है। मामला बेवाना थाने से जुड़ा है। ज्ञानपुर गांव के रंजीत मंगलवार की शाम गांव में खेत की मेड़ बांध रहे थे। इस दौरान वहां पहुंचे केरईलाल ने विराेध किया, तो दोनों के बीच कहासुनी के बाद विवाद बढ़ गया। देखते ही देखते दोनों के बीच हाथापाई शुरू हो गई।

    श्रावस्‍ती में महिलाओं से छेड़छाड़ का मामला, आरोपित की गिरफ्तारी को लेकर किन्नरों ने पुलिस चौकी पर काटा हंगामा

    श्रावस्ती। सोनवा क्षेत्र के लक्ष्मण नगर में दो महिलाओं के साथ हुए छेड़छाड़ के विरोध में किन्नरों ने लक्ष्मणनगर पुलिस चौकी पर जमकर हंगामा किया। किन्नरों के रौद्र रूप को देखकर पुलिस के होश उड़ गए। पुलिस तत्कल आरोपित को पकड़ कर थाने पर ले आई तब जाकर कहीं मामला शांत हुआ।