दुबई की फ्लाइट से बैग में भरकर लाया 10 विदेशी एयरगन, लखनऊ एयरपोर्ट पर कस्टम की टीम ने दबोचा
लखनऊ के चौधरी चरण सिंह अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर कस्टम की टीम को बड़ी सफलता मिली है। दुबई की फ्लाइट से 10 विदेश एयरगन लेकर आये युवक को टीम ने दबोच लिया। पूछताछ में गोलमोल जवाब देने पर कस्टम की टीम ने उसे जेल भेज दिया।

लखनऊ, जागरण संवाददाता। दुबई से 10 विदेशी एयर गन और आर्म्स से जुड़ी एसेसरीज लेकर एक यात्री चौधरी चरण सिंह अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पहुंच गया। लखनऊ एयरपोर्ट पर कस्टम की नजरों से बचते हुए यात्री ग्रीन चैनल से बाहर निकलने का प्रयास करने लगा। जिस पर कस्टम टीम ने यात्री को पकड़ लिया और उससे 10 विदेशी गन और आर्म्स से जुड़ी एसेसरीज जब्त करके जेल भेज दिया गया।
एयर इंडिया एक्सप्रेस की इंटरनेशनल उड़ान आइएक्स-194 मंगलवार को सुबह करीब 10:45 बजे लखनऊ के चौधरी चरण सिंह अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर उतरी थी। यहां विदेश से आने वाले यात्री कस्टम व अन्य प्रक्रिया के बाद बाहर निकल रहे थे। इस बीच कस्टम की टीम की नजर एक यात्री पर पड़ी। यह यात्री हाथ में बैग लेकर ग्रीन चैनल से गुजरने का प्रयास कर रहा था। कस्टम टीम ने यात्री को ग्रीन चैनल पर ही रोक लिया। यात्री ने अपना पासपोर्ट दिखाया इस पर कस्टम टीम ने बैग की जांच कराने को कहा।
पहले तो यात्री बैग की जांच कराने से इंकार करता रहा। लेकिन कस्टम की टीम यात्री को पूछताछ के लिए अपने साथ एक दूसरी जगह पर ले गई। बैग खोला तो उसमें 10 विदेशी एयरगन निकली। कस्टम टीम ने यात्री से उसकी जानकारी देने वाले घोषणा पत्र की मांग की। जिस पर यात्री घोषणा पत्र नहीं दिखा सका। ऐसे में कस्टम की टीम ने यात्री को कस्टम एक्ट, बैगेज व आर्म्स रूल्स के अंतर्गत गिरफ्तार कर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट आर्थिक अपराध के समक्ष पेश किया। जहां से यात्री को जेल भेज दिया। यूपी व उत्तराखंड के कस्टम कमिश्नर वेद प्रकाश शुक्ल ने बताया कि विदेश से आने वाले यात्री को प्रतिबंधित सामान का घोषणा पत्र भरना होता है। लेकिन इस यात्री ने घोषणा पत्र नहीं भरा था।
चौधरी चरण सिंह अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर एक यात्री के पास सेटेलाइट फोन बरामद किया गया। एयर इंडिया की फ्लाइट संख्या एआइ 626 से उन्नाव निवासी कुलदीप को मुंबई जाना था। मुंबई से उसे दुबई की फ्लाइट पकड़नी थी। चेकिंग के दौरान कुलदीप के पास से एक सेटेलाइट फोन मिला, जिसके बाद पड़ताल शुरू की गई। एयरपोर्ट के सिक्योरिटी असिस्टेंट मैनेजर विपुल कुमार ने सरोजनीनगर पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने विपुल कुमार की तहरीर पर एफआइआर दर्ज की है। पूछताछ में आरोपित ने बताया कि वह दुबई में एक शेख के यहां काम करता है। कुछ दिन पहले उसके मालिक ने एक बैग का इस्तेमाल करना बंद कर दिया था, जिसे उसने ले लिया। उसी बैग में सेटेलाइट फोन रखा था, जो गलती से उसके पास आ गया। इंस्पेक्टर संतोष कुमार आर्य के मुताबिक सेटेलाइट फोन के बारे में यात्री से पूछताछ की जा रही है, जिसके आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। भारत में सेटेलाइट फोन प्रतिबंधित है। पुलिस के अलावा अन्य सुरक्षा एजेंसियां भी कुलदीप से पूछताछ कर रही हैं।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।