अंबेडकरनगर में युवक की धारदार हथियार से गला रेतकर हत्या, कुछ दिन पहले छुट्टी पर आया था घर
अंबेडकरनगर में युवक की धारदार हथियार से हत्या कर दी गई। सुबह बाग में शव मिलने पर पूरे परिवार में कोहराम मच गया। मंगलवार की शाम वह अपने मित्र सूरज के साथ मोटर साइकिल पर बैठकर घर से निकला था।

अंबेडकरनगर, संवादसूूत्र। अंबेडकरनगर में युवक की धारदार हथियार से हत्या कर दी गई। सुबह बाग में शव मिलने पर पूरे परिवार में कोहराम मच गया। एएसपी संजय राय, सीओ टांडा संतोष कुमार ने घटना स्थल पर जांच पड़ताल करते हुए परिवार के लोगों से पूछताछ की है।
घटना रजत डिग्री कालेज के सामने बरही बाग की है। नरकटा बैरागीपुर गांव का संदीप यादव बस चालक है। वह छुट्टी पर घर आया था। मंगलवार की शाम वह अपने मित्र सूरज के साथ मोटर साइकिल पर बैठकर घर से निकला था। देर रात तक घर नहीं पहुंचा तो स्वजन खोजबीन करने लगे और दोस्त के घर पहुंचकर भी पूछताछ की, लेकिन कहीं से कुछ पता नहीं चल सका।
ग्रामीणों ने बताया कि वह रात करीब नौ बजे बरही चौराहे पर दिखाई पड़ा था। इसके बाद वह नहीं दिखा। सुबह करीब पांच बजे गांव के ही वृद्ध खेत की ओर जा रहे थे कि बरही बाग में उसका शव दिखाई पड़ा। इसके बाद वह शोर मचाते हुए गांव की तरफ भागे। मौके पर ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई। शव की शिनाख्त संदीप यादव के रूप में हुई है।
घटना स्थल पर पांच बीयर के केन व एक अंग्रेजी शराब की बोतल, सिगरेट की डिब्बी भी बरामद हुई है। पुलिस तफ्तीश में जुटी है। मृतक के तीन बहनें, एक भाई व मां हैं। पिता की पहले ही मौत हो गई थी। घटना के बाद से सभी का रो-रो कर हाल बेहाल है। मां ने बताया कि वह जल्द घर लौटने की बात कहकर गया था।
थानाध्यक्ष अभय कुमार, अलीगंज शंभूनाथ व बसखारी थाना प्रभारी अश्विनी मिश्र दल-बल के साथ घटना स्थल पर उपस्थित रहे। पुलिस ने दोस्त के घर छापेमारी की, लेकिन वह भी नहीं मिला। एएसपी ने जांच पड़ताल के बाद थानाध्यक्ष को शीघ्र घटना के अनावरण का निर्देश दिया है। थानाध्यक्ष अभय कुमार ने बताया कि हत्या के कारणों का पता लगाया जा रहा है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में आने के बाद मौत का कारण स्पष्ट हो जाएगा।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।