Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अंबेडकरनगर में मामूली विवाद के बाद खूनी संघर्ष, अधेड़ को पीट-पीटकर मार डाला; मुकदमा दर्ज

    By Vikas MishraEdited By:
    Updated: Wed, 20 Jul 2022 12:44 PM (IST)

    Ambedkarnagar Crime News अंबेडकरनगर में जमीनी विवाद में एक अधेड़ की जान चली गई। पुलिस हत्या का मुकदमा दर्ज कर आरोपितों की तलाश में दबिश दे रही है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

    Hero Image
    मेड़ बाधने के विवाद में अधेड़ की लाठी डंडाें से पीट कर हत्या कर दी गई

    अंबेडकरनगर, संवाद सूत्र। मेड़ बाधने के विवाद में अधेड़ की लाठी डंडाें से पीट कर हत्या कर दी गई। वारदात को अंजाम देने के बाद हमलावर फरार हो गए। मृतक के पुत्र की तहरीर पर पुलिस मुकदमा दर्ज कर आरोपितों की तलाश कर रही है। मामला बेवाना थाने से जुड़ा है। ज्ञानपुर गांव के रंजीत मंगलवार की शाम गांव में खेत की मेड़ बांध रहे थे। इस दौरान वहां पहुंचे केरईलाल ने विराेध किया, तो दोनों के बीच कहासुनी के बाद विवाद बढ़ गया। देखते ही देखते दोनों के बीच हाथापाई शुरू हो गई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इसी बीच रंजीत पक्ष से वहां पहुंचे रामलाल, संतलाल एवं मिठाईलाल एक साथ मिलकर लाठी डंडों से हमला कर दिया। हमले में केरईलाल गंभीर रूप से घायल हो गए। वारदात को अंजाम देने के बाद हमलावर भाग निकले। मौके पहुंचे स्वजन ने उन्हें घायल अवस्था में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

    पुलिस ने मृतक के पुत्र विकास की तहरीर सभी के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज किया है। तफ्तीश में जुटी पुलिस ने आरोपितों की तलाश में संभावित ठिकानों पर दबिश दी, लेकिन उसे गिरफ्तारी में सफलता नहीं मिल सकी। थानाध्यक्ष विजय प्रताप तिवारी ने बताया कि आरोपितों को शीघ्र ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा। हत्या के बाद गांव में भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। दोनों पक्षों में तनाव व्याप्त है।

    पुलिस सुलझा देती विवाद तो न जाती जानः दोनों पक्षों के मध्य पूर्व में भी जमीनी विवाद रहा है, जिसकी शिकायत थाने पर की गई थी, लेेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की थी। इसी का परिणाम है कि मनबढ़ लोगों ने वारदात को अंजाम दे दिया। पुलिस ने विवाद को गंभीरता से लिया होता तो वारदात को रोका जा सकता था।