Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कानपुर देहात में आटा चक्की में धमाका, किशोर की मौत

    Updated: Sat, 08 Nov 2025 08:16 PM (IST)

    कानपुर देहात में एक आटा चक्की में हुए धमाके के कारण एक किशोर की मृत्यु हो गई। इस घटना से पूरे क्षेत्र में शोक का माहौल है। 

    Hero Image

    स्वजन को समझाते अधिकारी। जागरण

    संवाद सूत्र, जागरण, रूरा (कानपुर देहात)। रूरा के सरगांव बुजुर्ग गांव में आटा चक्की का पत्थर धमाके से टूटने पर गेहूं पिसाने आये आए किशोर के सिर पर लग गया और वहीं उसकी जान चली गई। चक्की चला रहा मजदूर व दिवंगत किशोर के साथ आए दो किशोर व एक अन्य व्यक्ति बाल बाल बच गए। घटना के बाद चक्की संचालक मौके से भाग निकला।स्वजन ने कार्रवाई की मांग कर शव उठाने से इन्कार कर दिया।एसडीएम व पुलिस समझाने का प्रयास कर रहे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

     

    कक्षा नौंवी का छात्र था किशोर

    गांव में गंगाराम राठौर का चक्की कारखाना है, जिसमें आटा पिसाई का भी काम होता है। शनिवार अपराह्न करीब तीन बजे कारखाना आटा चक्की में गांव के मनोज शुक्ला गेंहू की पिसाई कार्य में जुटे थे। इस दौरान गांव के संजय कुमार का 15 वर्षीय पुत्र मोहित जो नौंवी का छात्र है वह अपने दो साथियों के साथ बोरी में गेंहूं पिसाने के लिए चक्की में आया।

     

    चक्की के पास था

    वह चल रही चक्की के पास घर से लाई गई गेहूं की बोरी को व्यवस्थित करने में जुट गया, तभी अचानक चलती चक्की धड़ाम की आवाज से फट गई और उससे निकला पत्थर मोहित के सिर पर लगा और वह वहीं गिर गया।इससे उसने मौके पर ही दम तोड़ दिया। चक्की में मौजूद लोग बाल बाल बचने से बुरी तरह सहम गए, जबकि कारखाना मालिक मौके से भाग निकला। दिवंगत के पिता व मां उर्मिला के अलावा उसके भाई रोहित, सोहित, आर्यन मौके पर आकर बिलखने लगे। थानाध्यक्ष अमित शुक्ला,एसआई रमाशंकर पाल ने जानकारी ली।

     

    मुआवजे की मांग

    स्वजन ने घटना को लेकर नाराजगी जताते हुए मुआवजे की मांग की व संचालक पर कार्रवाई की मांग कर शव उठने से मना कर दिया।एसडीएम डेरापुर सुरभि शर्मा, नायब तहसीलदार जितेंद्र आदि ने आकर स्वजन को समझाने का प्रयास किया लेकिन लोग माने नहीं।रात आठ बजे तक बातचीत चल रही थी।इंस्पेक्टर ने बताया कि प्रयास किया जा रहा है।


    मशीन के लोहे का कवर हो गया था पुराना, गर्म होने से फटा

    ग्रामीणों ने बताया कि करीब ढाई साल पहले मशीन लगी थी, इससे आशंका है कि मशीन के पत्थर में लगा लोहे का कवर पुराना व जर्जर हो गया था।वहीं गेहूं अधिक भर देने से पत्थर गर्म होकर फटा या फिर सुबह से लगातार चलाए जाने से पत्थर गर्म हो गया और बीच में मशीन को बंद कर ठंडा कर देना चाहिए था।

    यह भी पढ़ें- कानपुर में 93 किमी लंबी रिंग रोड परियोजना, इन जगहों से गुजरेगा, रूस की कंपनी ने शुरू किया काम

    यह भी पढ़ें- कानपुर में चोर गैंग के तीन सदस्य गिरफ्तार, चुराते थे ई रिक्शा और बैटरी

    यह भी पढ़ें- कानपुर में तेज रफ्तार डंपर ने बाइक सवार भाई बहन को मारी टक्कर, बहन की मौत

    यह भी पढ़ें- कानपुर में जीएसटी फर्जीवाड़ा! एक मकान, एक दुकान और दो फर्म से सरकार को लगाया पांच करोड़ का चूना

    यह भी पढ़ें- कानपुर के पनकी में बड़ा हादसा, दो ट्रक की टक्कर में दो की मौत