कानपुर के पनकी में बड़ा हादसा, दो ट्रक की टक्कर में दो की मौत
कानपुर के पनकी में एक दर्दनाक सड़क हादसे में दो लोगों की मौत हो गई। यह घटना पनकी औद्योगिक क्षेत्र में दो ट्रकों की टक्कर के कारण हुई। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है और मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
-1762588737018.webp)
पनकी में हादसे के बाद क्षतिग्रस्त ट्रक। जागरण
संवाद सहयोगी, जागरण, कल्याणपुर (कानपुर)। कानपुर हाईवे पर बड़ा हादसा हो गया। इसमें दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। हादसा दो ट्रकों की भिड़ंत की वजह से हुआ।
यहां पर हुआ हादसा
पनकी में एटूजेड प्लांट के सामने हाईवे पर शनिवार सुबह खड़े ट्रक में पीछे से तेज रफ्तार कंटेनर ने टक्कर मार दी। टक्कर इतनी तेज थी कि ट्रक हाईवे की दीवार से जा भिड़ा। इससे खलासी और एक सवारी की मौत हो गई, जबकि ट्रक चालक और कंटेनर का खलासी गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस ने ट्रक और कंटेनर को अलग करा घायलों को एलएलआर अस्पताल में भर्ती कराया। पुलिस ने कंटेनर के चालक को हिरासत में लिया है।
चकरपुर मंडी जा रहा था ट्रक
संत कबीरनगर निवासी ट्रक चालक अरविंद यादव अंबेडकर नगर के दुधही सुरजूपुर खास निवासी खलासी 24 वर्षीय शमशाद के साथ ट्रक लेकर चकरपुर मंडी जा रहा था। इसी बीच उसने एक सवारी भी बैठा ली। शनिवार सुबह पांच बजे ट्रक पनकी में एटूजेड प्लांट के सामने हाईवे पर खराब हो गया, जिस पर चालक व खलासी ट्रक ठीक करने लगे। तभी ट्रक में बैठे सिद्धार्थ नगर के खेसरहा निवासी 26 वर्षीय शालू भी नीचे उतर आया।
पीछे से ट्रक ने मारी टक्कर
इसी बीच पीछे से आए तेज रफ्तार कंटेनर ने ट्रक में टक्कर मार दी, जिससे ट्रक हाईवे किनारे बनी दीवार से जा टकराया। इससे शमशाद और शालू की मौत हो गई, जबकि अरविंद के दोनों पैर पहिये व दीवार के बीच में फंस गए। वह दर्द से कराहता रहा और राहगीर उसका वीडियो बनाते रहे। उसके साथ ही कंटेनर का खलासी भी घायल हो गया।
हाइड्रा मंगवाकर ट्रक व कंटेनर को अलग करवाया
पुलिस ने हाइड्रा मंगवाकर ट्रक और कंटेनर को अलग कराया, जिसके बाद चालक अरविंद को निकालने के साथ ही दोनों घायलों को एलएलआर अस्पताल भिजवाया। पनकी थाना पुलिस ने कंटेनर चालक बहराइच के पखारपुर के अजीजपुर निवासी निजामुद्दीन को हिरासत में लिया है। पनकी थाना प्रभारी मनोज भदौरिया ने बताया कि पनकी में हुए हादसे में दो लोगों की मौत हो गई। तहरीर मिलने पर चालक के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।