कानपुर में स्कूल से घर जा रहे कक्षा 5वीं के छात्र का वैन से अपहरण, रूमाल सुंघाकर किया बेहोश, समझदारी से बचा
कानपुर में चिल्ड्रन पैराडाइज स्कूल के कक्षा 5 के छात्र के अपहरण से हड़कंप मच गया। बताया जा रहा है कि छात्र छुट्टी के बाद घर जा रहा था, तभी अज्ञात लोगों ने उसे वैन में बैठा लिया। हालांकि बच्चे की समझदारी की वजह से अपहरणकर्ताओं के चंगुल से बच निकला।

छात्र कुनाल और सूचना के बाद घबराकर बैठीं बाएं तरफ उसकी मां और दाहिने बहन। जागरण
जागरण संवाददाता, कानपुर। किदवईनगर में स्कूल की छुट्टी के बाद पैदल घर जा रहे पांचवीं के छात्र कुनाल सिंह को वैन सवार दो अपहर्ताओं ने अगवा कर लिया। अपहर्ताओं ने उसे लेकेशन पूछने के बहाने से रोका और फिर नशीला पदार्थ सुंघाकर वैन में डाल ले गए। साकेतनगर पहुंचकर अपहर्ताओं ने सामान खरीदने के लिए वैन रोकी। इसी दौरान होश आने पर छात्र चुपचाप वैन का दरवाजा खोलकर भाग निकला और परचून की दुकान पर पहुंचा। आपबीती बताने पर दुकानदार ने स्वजन और पुलिस को सूचना दी। पुलिस छात्र से पूछताछ के बाद वैन सवार अपहर्ताओं की तलाश में जुटी है।
गोविंदनगर के डीबीएस कालेज के पास कच्ची बस्ती में रहने वाले जितेंद्र सिंह ट्रक चालक हैं। परिवार में पत्नी उर्मिला, बड़ी बेटी आंचल और 12 वर्षीय बेटा कुनाल हैं। कुनाल निराला नगर स्थित चिल्ड्रेन्स पैराडाइज स्कूल में पांचवीं का छात्र है। बुधवार दोपहर एक बजे स्कूल की छुट्टी के बाद कुनाल पैदल घर जा रहा था।
कुनाल ने बताया कि बैंक आफ बड़ौदा से पहले दीप टाकीज की ओर जाने वाली सड़क के पास पहले से वैन सवार दो लोग खड़े थे। उन्होंने आवाज देकर उसे बुलाया और लोकेशन दिखाकर उसके बारे में पूछने लगे। उसने जानकारी होने से इन्कार किया। इसी बीच वैन सवार ने रुमाल निकालकर उसे कुछ सुंघा दिया, जिससे वह बेहोश हो गया।
होश आने पर उसने खुद को चौधरी दुग्ध डेयरी के पास पाया। उस वक्त अपहर्ता वैन सड़क किनारे खड़ी कर कुछ सामान खरीदने गए थे। अपहर्ताओं के वैन में न होने का फायदा उठाकर वह चुपचाप दरवाजा खोलकर निकला और गली की ओर दौड़ लगा दी। वह भागते हुए निराला नगर स्थित रामजानकी मंदिर के पास पहुंचा। दौड़ते-दौड़ते वह थक चुका था और हांफ रहा था, तभी उसकी नजर मंदिर के पास स्थित परचून की दुकान पर पड़ी। वह भागकर दुकान के अंदर पहुंच गया।
दुकानदार अमित सिंह सेंगर को आपबीती बताई तो वह भी अवाक रह गए। छात्र से स्वजन का नंबर लेकर अमित ने काल करके उन्हें और पुलिस को सूचना दी। डीसीपी दक्षिण दीपेंद्र नाथ चौधरी ने बताया कि छात्र से पूछताछ के बाद बताए गए रूट के आधार पर आसपास लगे सीसी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है। अभी तक वैन के बारे में कोई जानकारी नहीं हो सकी है। छात्र के बताए गए समय पर सिर्फ एक वैन नजर आई थी, जो स्कूली बच्चों को घर छोड़ने जा रही थी। उसके चालक से पूछताछ की जा चुकी है। अब स्कूल से छात्र के निकलने के बाद आसपास लगे कैमरों की फुटेज को देखा जा रहा है।
यह भी पढ़ें- Kanpur Dehat में DM आवास के पास 30 मिनट तक PNG लाइन लीक, अफरातफरी, यातायात रोका व लोग भागे
यह भी पढ़ें- Kanpur Breaking: कानपुर की अपराध से जुड़ी खबरें पढ़ें बस एक क्लिक में, 29 अक्टूबर को कहां- क्या हुआ
यह भी पढ़ें- IIT Kanpur पहुंचे ISRO के पूर्व चेयरमैन ने कहा, अंतरिक्ष में अनुसंधान स्टेशन का सपना जल्द होगा पूरा
यह भी पढ़ें- कानपुर में LLB छात्र हमले में गुरुदेव चौकी प्रभारी निलंबित, अफसरों ने भी किया गुमराह

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।