Kanpur Dehat में DM आवास के पास 35 मिनट तक PNG लाइन लीक, अफरातफरी, यातायात रोका व लोग भागे
कानपुर देहात में डीएम आवास के नजदीक पीएनजी लाइन में आधे घंटे तक रिसाव होने से अफरातफरी मच गई। दहशत में लोग भागने लगे और यातायात रोक दिया गया। सूचना मिलते ही प्रशासन और गैस कंपनी के अधिकारी मौके पर पहुंचे और मरम्मत कार्य शुरू किया। रिसाव को रोकने के लिए तुरंत कार्रवाई की गई।
-1761753177248.webp)
पीएनजी लाइन को ठीक करती टीम। जागरण
जागरण संवाददाता, कानपुर देहात। माती रोड पर डीएम आवास से 200 मीटर दूर पेड़ की जड़ खोद रहे बुलडोजर ने टोरंट कंपनी की पीएनजी लाइन क्षतिग्रस्त कर दी। तेज गैस रिसाव होने से सड़क पर भगदड़ मच गई। आसपास के दुकानदार अपनी दुकानें बंद करके भाग निकले। एहतियातन सड़क पर यातायात रोक दिया गया। दमकल कर्मियों ने गैस लाइन पर पानी की बौछार की। इधर, टोरंट कंपनी के कर्मियों ने गैस वाल्व को बंद करके लाइन की मरम्मत की।
माती रोड पर सड़क किनारे कटे हुए पेड़ की जड़ को एक स्थानीय दुकानदार बुलडोजर से खोदकर हटवा रहे थे। दोपहर 12 बजे के करीब पेड़ के नीचे से गई टोरंट कंपनी की पीएनजी लाइन क्षतिग्रस्त हो गई। इससे गैस का रिसाव होने लगा। यह देख बुलडोजर चालक फरार हो गया। गैस लीक होने की जानकारी मिलते ही आसपास के दुकानदार भी अपनी दुकानें बंद करके भाग निकले।
तेज गैस रिसाव से मिट्टी भी उड़कर फैल गई। यह देख डर के चलते सड़क पर भगदड़ मच गई। लीकेज पाइप लाइन के पास कोई भी जाने की हिम्मत न कर सका। पुलिस ने एहतियातन दोनों ओर यातायात रोक दिया। सूचना पर 10 मिनट के अंदर माती फायर स्टेशन से दमकल कर्मी आ गए, पानी का छिड़काव उन लोगों ने रिसाव की जगह पर किया। जिससे गैस का प्रभाव कम हो जाए।
करीब 35 मिनट बाद टोरंट कंपनी टीम के धर्मेंद्र व अन्य कर्मी पहुंचे। उन्होंने दोनों तरफ से वाल्व को बंद कर गैस रिसाव को बंद कर दिया। इसके बाद पाइप लाइन की मरम्मत की गई। बुलडोजर चालक कहां फरार हो गया इसका पता नहीं चला। मुख्य अग्निशमन अधिकारी प्रतीक श्रीवास्तव ने बताया कि बुलडोजर से पीएनजी लाइन फटने से गैस का रिसाव हो गया था। एहतियातन राहत कार्य समय रहते कर दिया गया, कोई जान-माल का नुकसान नहीं हुआ है।
निर्देश दिए कोई न जलाए सिगरेट बीड़ी
राहत कार्य के दौरान लीकेज के स्थान पर साफ निर्देश दिए गए कि कोई बीड़ी, सिगरेट व माचिस न जलाए वरना इससे आग भड़क सकती थी। इसका ध्यान सभी ने रखा और दूरी बनाकर रखी। वाल्व बंद होने के बाद सभी ने राहत की सांस ली।
यह भी पढ़ें- पीआरवी सिपाही ने युवती को गलत इशारे कर पकड़ा हाथ, फिर साहस दिखा सिखाया सबक...ले पहुंची थाने
यह भी पढ़ें- हिंदू बन किशोरी को अगवा कर दिल्ली ले जाकर किया दुष्कर्म, मतांतरण का प्रयास
यह भी पढ़ें- कानपुर में स्कूल से घर जा रहे कक्षा 5वीं के छात्र का वैन से अपहरण, रूमाल सुंघाकर किया बेहोश, समझदारी से बचा

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।