हिंदू बन किशोरी को अगवा कर दिल्ली ले जाकर किया दुष्कर्म, मतांतरण का प्रयास
उरई की एक किशोरी को युवक बहला-फुसलाकर दिल्ली ले गया और वहां उसके साथ दुष्कर्म किया। परिजनों का आरोप है कि आरोपी ने किशोरी पर मतांतरण का दबाव भी बनाया। घटना की जानकारी पर पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

जागरण संवाददाता, उरई। मुस्लिम युवक ने हिंदू बनकर किशोरी को प्रेम जाल में फंसाकर किशोरी को अगवा कर दिल्ली ले गया और वहां 15 दिन बंधक बनाकर दुष्कर्म किया। यही नहीं, आरोपित ने निकाह करने के लिए उस पर मतांतरण करने का दबाव बनाया। मतांतरण कराने के लिए किशोरी को लेकर मंगलवार को आरोपित गांव आ रहा था, रास्ते में पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया। बरामद किशोरी के बयान के आधार पर पाक्सो, मतांतरण कराने की कोशिश आदि धाराओं में मुकदमा दर्ज कर उसे जेल भेजा गया है। घटना रामपुर थाना क्षेत्र के एक गांव की है।
18 वर्षीय इकबाल अली उर्फ आनिस ने एक साल पहले गांव के ही एक कालेज में कक्षा 12 में पढ़ाई के दौरान 16 वर्षीय छात्रा को प्रेम जाल में फंसा लिया था। उसने छात्रा को अपना नाम आमोद बताया। बीती 13 अक्टूबर को किशोरी घर से स्कूल के लिए निकली लेकिन रास्ते से युवक उसे अगवा करके ले गया। किशोरी के घर न लौटने पर स्वजन परेशान हो गए। स्कूल में साथ पढ़ने वाली छात्राओं से जानकारी की तो इकबाल के बारे में जानकारी हुई। स्वजन ने रामपुरा थाने में आरोपित के विरुद्ध मुकदमा कराया था।
मंगलवार शाम को पुलिस ने आरोपित को जगम्मनपुर पुलिस चौकी क्षेत्र के ग्राम हुसेपुरा-उदोतपुरा मार्ग से गिरफ्तार कर किशोरी को बरामद किया। किशोरी ने बयान के दौरान पुलिस को बताया कि उसे आरोपित दिल्ली ले गया था। वहां किराए का कमरा लेकर बंधक बना दुष्कर्म किया। उससे कहा कि तुमसे शादी करनी है इसलिए मुस्लिम बन जाओ। ऐसा न करने पर मारने की धमकी देता और मारपीट करता था। मंगलवार को उसे लेकर वह मतांतरण के लिए गांव जा रहा था।
थाना निरीक्षक रजत सिंह ने बताया कि आरोपित मतांतरण करके किशोरी पर शादी करने का दबाव बना रहा था। किशोरी के बयानों के आधार पर मुकदमा दर्ज कर इकबाल को जेल भेजा गया है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।