Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हमीरपुर में शादी वाले घर में हुआ खूनी खेल, प्रेमिका की चौखट से उठा प्रेमी का शव

    Updated: Wed, 29 Oct 2025 10:15 PM (IST)

    हमीरपुर में एक दर्दनाक घटना में एक प्रेमी की हत्या उसकी प्रेमिका के घर कर दी गई। इसके बाद प्रेमिका ने आत्महत्या का प्रयास किया। दोनों के बीच प्रेम प्रसंग था। प्रेमिका की शादी कहीं और तय कर दी गई थी। इसी वजह से वह प्रेमिका के घर आया था। 

    Hero Image

    जागरण संवाददाता, हमीरपुर। जिस घर में दो दिन बाद शादी की खुशियां मनाई जाने वाली थीं। वहां प्रेमिका की चौखट से प्रेमी का शव उठा। इतना ही नहीं प्रेमी की मौत बर्दाश्त न करने वाली प्रेमिका ने भी खुद की गर्दन व हाथ की कलाई को ब्लेड से काट लिया। जो जिंदगी और मौत से जूझ रही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जिस गांव की प्रेमिका है उसी गांव का जनपद बांदा के गांव निवासी प्रेमी भी है। लेकिन बीते 30 वर्षों से उनका परिवार बांदा में ही रहा था। युवती की मां की मौत हो चुकी थी। पिता अपनी बेटी को पाल रहा था। घर की इकलौती बेटी होने के कारण पिता उसकी शादी के सपने अपनी आंखों में संजोए थे। लेकिन बेटी को युवक से प्रेम हो गया। करीब छह माह पूर्व युवती युवक के साथ भाग गई थी। जिसे पुलिस ने बरामद कर स्वजन को सुपुर्द कर दिया था।

    इसके बाद स्वजन ने शादी तय कर दी थी और दो नवंबर को घर में शहनाई बजने वाली थी। लेकिन इस घटना से सब खत्म हो गया। उसे क्या पता था कि जिस लड़के से वह इतना प्यार करती है उसकी मौत उसी की चौखट पर होगी। घटना के बाद पुलिस ने मृतक के पिता की तहरीर पर युवती के पिता दोनों चाचा, दादी व चचेरे दादा के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया है। इस संबंध में एसपी डा.दीक्षा शर्मा ने बताया कि पांच के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।

    घायल प्रेमिका को नहीं मिली एंबुलेंस, आटो में लाया गया अस्पताल

    प्रेमी की हत्या की खबर सुनकर गर्दन व हाथ काटने वाली प्रेमिका को एंबुलेंस भी नहीं मिली। जिस पर तत्काल उसे आटो से सीएचसी लाया गया। जहां से उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। उसके गर्दन में तीन गहरे निशान व हाथ की कलाई में निशान पाए गए हैं। जिसे कानपुर रेफर किया गया है।

    प्रेमी ने चाचा के पेट पर तीन व जांघ में किया था एक वार

    जिला अस्पताल में मौजूद घायल प्रेमिका के चाचा ने बताया कि उसकी भतीजी के प्रेमी ने उसके पेट में तीन वार किए थे और जांघ पर एक वार किया था। वह अपने साथ चाकू व सल्फास की गोलियां लाया था। घटना के बाद उसने सल्फास खा ली। जिससे उसकी मौत हो गई।

    प्रेमी ने पहले भी तुड़वाई शादी

    पिता ने बताया कि उसकी बेटी की पहले भी शादी तय हो चुकी थी जिसे प्रेमी ने तुडवा दी थी। जिससे वह काफी परेशान था और अब जब शादी का समय आया तो यह सब कर डाला।

    चाचा की बेटी से प्रेम प्रसंग के कारण कई बार हुए थे विवाद

    प्रेमिका से मिलने गए युवक की पीट- पीटकर हत्या करने के मामले में एक साल पहले भी दोनों पक्षों के मध्य विवाद हुआ था। दरअसल युवक जिस लड़की से प्रेम कर बैठा था वह लड़की सगे चाचा की बेटी है। कई सालों से दोनों के मध्य प्रेम प्रसंग चल रहा था। कई बार दोनों तरफ से स्वजन ने एक दूसरे को समझाया था। शादी संबंध के सामाजिक लोकाचार का हवाला देकर मामले को रफा- दफा कर दिया गया था। दिवंगत युवक को उसके पिता ने कुछ दिनों के लिए बाहर कमाने के लिए भेज दिया था। इस बीच दोनों के प्रेम प्रसंग चलते रहे। दो परिवारों में भी इसी बात को लेकर लगातार कटुता रही।

    मृतक युवक के पिता दुकान रखकर परिवार का जीवकोपार्जन कर रहे थे। उनके तीन बेटियां और दो बेटे हैं। तीनों बेटियों का विवाह कर दिया था। दो बेटों में बड़ा बेटा पिता के साथ ही रहकर उनके कामों में हाथ बंटा रहा था। दो साल पहले बड़े बेटे का प्रेम प्रसंग अपने सगे चाचा की बेटी से हो गया था। इस प्रेम प्रसंग की जानकारी जब स्वजन को हुई तो काफी विवाद हुआ था। दोनों को समझा बुझाकर मामला शांत करा दिया गया था। इधर छह माह पूर्व बेटा अपनी प्रेमिका को भगा ले गया था। लड़की के पिता ने मामले में बेटे के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराया था। काफी प्रयास के बाद पुलिस ने लड़की की बरामदगी की थी। इस घटनाक्रम के बाद दोनों परिवारों में और कटुता बढ़ गई थी। बड़ा बेटा लड़की को भगाने के बाद लगातार फरार चल रहा था। दो माह पहले जब मामला शांत हो गया तो वह वापस घर लौटा था। उधर बड़े बेटे की मौत के बाद उसके घर में सन्नाटा पसरा हुआ है। घटना की सूचना पर स्वजन हमीरपुर गए हुए हैं।

    यह भी पढ़ें- प्रेमिका से मिलने पहुंचे प्रेमी ने चाचा को मारा चाकू तो परिवारवालों ने उसे मार डाला, फिर प्रेमिका ने काट लिया गला

    यह भी पढ़ें- हमीरपुर में बाइक पर बैठे चाचा- भतीजे को कार ने मारी टक्कर, मासूम को रौंदती निकली कार

    यह भी पढ़ें- पीआरवी सिपाही ने युवती को गलत इशारे कर पकड़ा हाथ, फिर साहस दिखा सिखाया सबक...ले पहुंची थाने

    यह भी पढ़ें- हिंदू बन किशोरी को अगवा कर दिल्ली ले जाकर किया दुष्कर्म, मतांतरण का प्रयास

    यह भी पढ़ें- कानपुर में स्कूल से घर जा रहे कक्षा 5वीं के छात्र का वैन से अपहरण, रूमाल सुंघाकर किया बेहोश, समझदारी से बचा