प्रेमिका से मिलने पहुंचे प्रेमी ने चाचा को मारा चाकू तो परिवारवालों ने उसे मार डाला, फिर प्रेमिका ने काट लिया गला
हमीरपुर में एक प्रेम प्रसंग में दुखद घटना घटी। प्रेमिका से मिलने गए युवक ने कथित तौर पर लड़की के चाचा पर चाकू से हमला किया। जवाबी कार्रवाई में लड़की के परिवार ने युवक को इतना पीटा कि उसकी मौके पर ही मौत हो गई। बाद में प्रेमिका ने भी अपना गला काट लिया।
-1761741722857.webp)
मृतक रवि का फाइल फोटो और घटनास्थल पर पहुंची पुलिस। स्वजन
जागरण संवाददाता, हमीरपुर। प्रेमिका से मिलने गए युवक को देख घर के लोग आक्रोशित हो गए और उसके साथ मारपीट शुरू कर दी। जिस पर युवक ने चाकू निकालकर प्रेमिका के चाचा पर हमला कर दिया जिससे चाचा घायल हो गए। लहूलुहान हालत में चाचा को देख घर के अन्य सदस्यों ने युवक को घेरकर पीटना शुरू कर दिया और उसे पीट-पीटकर मार डाला। कुछ ही देर बाद प्रेमिका ने भी अपना गला काट लिया।
घटना की सूचना मिलने पर भारी पुलिस बल गांव पहुंच गया है। तनाव की स्थिति को देखते हुए गांव में पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। वहीं, आरोपित दो लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार भी कर लिया है। घायल चाचा को मौदहा सीएचसी से जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है।
जनपद बांदा के जसपुरा गांव निवासी 30 वर्षीय रवि पुत्र उमाशंकर का कोतवाली मौदहा के एक गांव निवासी एक युवती से कई दिनों से प्रेम-प्रसंग चल रहा था। घर के लोग इस प्रेम प्रसंग में बाधक बने हुए थे। घरवालों ने युवती की शादी भी तय कर दी थी। आगामी दो नवंबर को युवती की शादी थी।
शादी की जानकारी होने पर बुधवार की शाम करीब साढ़े चार बजे रवि प्रेमिका से मिलने के लिए उसके गांव पहुंचा। जिसे देख स्वजन गाली-गलौज करने लगे और विवाद शुरू हो गया। इस दौरान रवि ने प्रेमिका के चाचा पिंटू पर चाकू से हमला कर दिया। इससे वह लहूलुहान हो गए। यह देख स्वजन और भी ज्यादा आक्रोशित हो गए और प्रेमी की घेरकर पिटाई करना शुरू कर दी।
स्वजन ने प्रेमी को इस कदर पीटा कि प्रेमिका की चौखट पर उसकी मौत हो गई। घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपित बल्ली और मुकेश को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं, घायल चाचा पिंटू को इलाज के लिए मौदहा सीएचसी भिजवाया। जहां से हालत नाजुक होने पर उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है।
कुछ ही देर में प्रेमिका ने भी गला काट लिया। उसे गंभीर हालत में परिवार वालों ने अस्पताल में भर्ती कराया। कोतवाल उमेश सिंह ने बताया कि आरोपित बल्ली व मुकेश को गिरफ्तार कर लिया गया है। अभी तक कोई तहरीर नहीं मिली है।
यह भी पढ़ें- हिंदू बन किशोरी को अगवा कर दिल्ली ले जाकर किया दुष्कर्म, मतांतरण का प्रयास
यह भी पढ़ें- कानपुर में स्कूल से घर जा रहे कक्षा 5वीं के छात्र का वैन से अपहरण, रूमाल सुंघाकर किया बेहोश, समझदारी से बचा
यह भी पढ़ें- Kanpur Dehat में DM आवास के पास 30 मिनट तक PNG लाइन लीक, अफरातफरी, यातायात रोका व लोग भागे

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।