Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Russia Ukraine News : यूक्रेन से लौटे भारतीय छात्रों ने बयां किया दर्द, संबंधित खबरें पढ़ेें एक क्‍लिक पर

    By Anil KushwahaEdited By:
    Updated: Wed, 02 Mar 2022 08:40 PM (IST)

    Russia Ukraine News रूस और यूक्रेन के बीच छिड़े युद्ध मेंं फंसे भारतीय छात्रों को वापस लाने के लिए भारत सरकार लगातार प्रयासरत है। इस बीच कई छात्र अलीगढ़ और हाथरस के लौटे। इस दौरान उन्‍हें चेहरे की खुशी देखने लायक रही।

    Hero Image
    यूक्रेन से सकुशल लौटी छात्रा अपने स्‍वजन के साथ।

    हाथरस/सादाबाद, जागरण संवाददाता। यूक्रेन में युद्ध और बमवारी के बीच एक-एक पल दहशत में कटा। यूक्रेन से बाहर निकलने के लिए सैकड़ों किलोमीटर का सफर किया। माइनस दो डिग्री तापमान में यूक्रेन-रोमानिया बार्डर पर खड़े रहे 24 घंटे लाइन में लगे रहने के बाद राेमानिया में प्रवेश कर सके। तब कहीं जाकर जान में जान आई। ज्यादातर जगहों पर मांसाहारी खाना मिल रहा था, इसलिए चाय और बिस्कुट खाकर दिन-रात काटे। यूक्रेन के टर्नाेपिल शहर से वापस सादाबाद लौटी अनुष्का गौतम यूक्रेन के भयावह हालातों को बताते हुए फफक पड़ीं। वतन वापसी के लिए वह भारत सरकार की खूब सराहना कर रही हैं। See More News of Aligarh

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यूक्रेन में फंसे छात्रों के लिए जारी किया हेल्पलाइन नंबर

    यूक्रेन में फंसे मेडिकल छात्रों के स्वजन का दुखदर्द बांटने के लिए संपर्क अभियान के तहत भाजपा का प्रतिनिधिमंडल उनके घर पहुंचा। भाजपा संगठन की ओर से हेल्पलाइन नंबर जारी किया गया है। हेल्पलाइन का नंबर 0522-3512022 है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में छात्रों की मदद के लिए योजना बनाई गई है। See More News of Aligarh

    बर्फबारी में रात काटने के बाद पहुंचे स्लोवाकिया, वीडियो शेयर कर भारत सरकार से मदद की गुहार

    यूक्रेन में फंसे भारतीय छात्रों का दर्द यूक्रेन के बिगड़ते हालातों के साथ बढ़ रहा है। मंगलवार को एक बार फिर कस्बे के छात्र आलोक चौधरी ने स्लोवाकिया से वीडियो शेयर कर भारतीय सरकार से मदद की गुहार लगाई है। छात्रों ने अब तक के कठिन सफर का भी जिक्र वीडियो में किया है। See More News of Aligarh

    मौत के मुंह से लौटी शिवानी ने बताया एक समय खाकर काटा समय, यकीन नहीं होता जिंदा लौट आई

    यूक्रेन में युद्ध और धमाकों के बीच एक-एक पल दहशत में कट रहा था। इमरजेंसी की घोषणा के बाद से ही हालात बिगडऩे लगे थे। हम लोग भले ही पश्चिमी यूक्रेन के उजहोरोड शहर में थे, लेकिन डर कम नहीं था। हर तरफ भगदड़ का माहौल था। जो मंजर देखा वह डरावना था। घर जिंदा लौट आई हूं, मुझे तो यकीन ही नहीं हो रहा। इसके लिए सरकार का बहुत-बहुत धन्यवाद.... यह बताते हुए सादाबाद की शिवानी गुप्ता का गला रुंध गया और आंखें झलक उठीं। सोमवार की देर रात घर पहुंची शिवानी ने मंगलवार को मीडिया के सामने यूक्रेन के हालात बयां किए। See More News of Aligarh

    बंकर से बाहर आया तो हो गया बम धमाका, दहशत भरे माहौल में अलीगढ़ के छात्र ने बताए खारकीव के हालात

    यूक्रेन में कर्नाटक के छात्र की मौत के बाद भारत रह रहे अभिभावक अपने बेटा-बेटी की सुरक्षा को लेकर बेहद चिंतित हैं। ऐसे में यूक्रेन के खारकीव में हुए बम धमाके की घटना में बाल-बाल बचे अलीगढ़ के छात्र के अभिभावक बेचैंन हो गए हैं। दहशत भरे माहौल में बंकर में रहे अलीगढ़ के छात्र ऋत्‍विक ने यूक्रेन के खारकीव के हालात वीडियो कॉल के जरिए बयां किए हैं। See More News of Aligarh

    अलीगढ़ पहुंची छात्रा ने बताए यूक्रेन के हालात, सब रह गए दंग

    यूक्रेन-रूस युद्ध के बीच फंसे जिले के छात्र-छात्राओं के अभिभावकों का दिल उस समय दहल गया जब खारकीव में हमले के दौरान कर्नाटक के छात्र नवीन की मृत्यु होने की सूचना आई। पिछले दो दिनों में दो बेटियों माधवी व फाल्गुनी के वापस आने के सुकून के बीच मंगलवार को अचानक धड़कनें बढ़ा देने वाली सूचना मिली। इससे सभी को भारतीय विद्यार्थियों की सुरक्षा की चिंता सताने लगी। हालांकि, राहत भरी बात यह भी है कि जिले की एक छात्रा नेयम देर रात दिल्ली एयरपोर्ट पहुंच गई थी। सुबह अपने घर अलीगढ़ पहुंचकर राहत की सांस ली। दो छात्रों के बुधवार तक आने की उम्मीद है। See More News of Aligarh