Ukrain News : अलीगढ़ पहुंची छात्रा ने बताए यूक्रेन के हालात, सब रह गए दंग
Ukraine News in Hindi यूक्रेन रूस युद्ध को लेकर विद्यार्थियों की सुरक्षा की चिंता अभिभावकों को सताने लगी है। राहत भरी बात यह भी है कि अलीगढ़ की एक छात्रा नेयम देर रात दिल्ली एयरपोर्ट पहुंच गई। सुबह अपने घर पहुंचकर राहत की सांस ली।

अलीगढ़, जागरण संवाददाता। यूक्रेन-रूस युद्ध के बीच फंसे जिले के छात्र-छात्राओं के अभिभावकों का दिल उस समय दहल गया जब खारकीव में हमले के दौरान कर्नाटक के छात्र नवीन की मृत्यु होने की सूचना आई। पिछले दो दिनों में दो बेटियों माधवी व फाल्गुनी के वापस आने के सुकून के बीच मंगलवार को अचानक धड़कनें बढ़ा देने वाली सूचना मिली। इससे सभी को भारतीय विद्यार्थियों की सुरक्षा की चिंता सताने लगी। हालांकि, राहत भरी बात यह भी है कि जिले की एक छात्रा नेयम देर रात दिल्ली एयरपोर्ट पहुंच गई थी। सुबह अपने घर अलीगढ़ पहुंचकर राहत की सांस ली। दो छात्रों के बुधवार तक आने की उम्मीद है।
मंजूरगढ़ी निवासी आलम राशिद से बात की तो उनकी आवाज में बेटी नेयम राशिद की वतन वापसी की खुशी स्पष्ट झलक रही थी। उन्होंने बताया कि बेटी फ्लाइट में है और देर रात तक दिल्ली एयरपोर्ट पहुंच गई। पिता, मां व भाई सभी रात नौ बजे ही नेयम को लेने दिल्ली एयरपोर्ट पहुंच गए थे। अब बुधवार व गुरुवार तक तीन से चार विद्यार्थियों के जिले में आने की संभावना भी है। क्योंकि वे अलग-अलग एयरपोर्ट पर सुरक्षित तो हैं लेकिन फ्लाइट में बैठने का इंतजार है।
सुमित की फ्लाइट हुईं कैंसिल
रोमानिया एयरपोर्ट पर अपने जिले के ही साथी शाकिर के साथ सुमित रुके हुए हैं। कावेरी वाटिका निवासी उनके पिता मोरमुकुट यादव ने बताया कि बेटे से मंगलवार को बात हुई तो उसने बताया कि मौसम खराब होने के चलते सुबह 11 बजे और दोपहर दो बजे की दोनों उड़ानें रद कर दी गईं। अब मंगलवार रात 11 बजे की फ्लाइट में एंट्री पाने का प्रयास है।
बुखारेस्ट के शेल्टर में उर्वशी
प्रतिभा कालोनी निवासी उर्वशी राजपूत की मां सुशीला सिंह राजपूत ने बताया कि बेटी रोमानिया बुखारेस्ट एयरपोर्ट शेल्टर में अपनी हरियाणा की साथी अमीषा और मेरठ की संध्या के साथ ठहरी हुई है। वहां खाने-पीने की दिक्कत नहीं है। उम्मीद है कि बुधवार तक फ्लाइट में जगह मिल जाए।
रोमानिया पहुंचे रवेंद्र
यूक्रेन में एमबीबीएस कर रहे रवेंद्र प्रताप रोमानिया एयरपोर्ट में सुरक्षित पहुंच चुके हैं। उनके पिता सहायक नगर आयुक्त ठाकुर प्रसाद सिंह ने बताया कि बेटा बस के जरिए यहां तक पहुंचा है। अभी फ्लाइट में बैठने का नंबर आने का इंतजार है।
युद्ध विराम का दबाव बनाए भारत : बिजेंद्र
यूक्रेन पर रूसी हमले को लेकर पूर्व सांसद बिजेंद्र ङ्क्षसह ने कहा युद्ध विराम के लिए भारत को दबाव बनाना चाहिए। हजारों भारतीय छात्र यूक्रेन में फंसे हुए हैं, इन्हें निकाला नहीं जा रहा। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी चुप क्यों हैं? कौडिय़ों के भाव में टाटा समूह को बेची गई एयर इंडिया का एक-एक टिकट अब लाखों में बिक रहा है। यह शर्मिंदगी की बात है। सपा नेता रुबीना खानम ने भारतीय छात्र की मौत पर शोक व्यक्त किया। कहा कि छात्र की मौत भारत की विफल विदेश नीति का नतीजा है।
नवीन को श्रद्धांजलि, शहीद के दर्जे की मांग
यूक्रेन में भारतीय छात्र नवीन की मौत पर इंडो-यूक्रेन मेडिकल स्टूडेंट््स गार्जियन एसोसिएशन ने शोक व्यक्त किया है। कन्वीनर पंकज धीरज ने नवीन को शहीद का दर्जा देने व उसके किसी एक स्वजन को सरकारी नौकरी देने की मांग प्रधानमंत्री से की है। अन्य पदाधिकारियों व सदस्यों ने छात्र नवीन को श्रद्धांजलि दी। वहीं ज्ञान महाविद्यालय के एसोसिएट प्रोफेसर डा. ललित उपाध्याय ने भी नवीन को श्रद्धांजलि अर्पित की।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।