Russia Ukraine News: यूक्रेन में फंसे छात्रों के लिए जारी किया हेल्पलाइन नंबर, भाजपाइयों ने स्वजनों का बांटा दुख-दर्द
यूक्रेन में फंसे छात्रों के घर स्वजनों का दुख दर्द बांटने भाजपा का प्रतिनिधिमंडल पहुंचा। वहीं संगठन की ओर से हेल्पलाइन नंबर भी जारी किया गया है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में छात्रों की मदद के लिए योजना बनाई गई है।

हाथरस, जागरण संवाददाता: यूक्रेन में फंसे मेडिकल छात्रों के स्वजन का दुखदर्द बांटने के लिए संपर्क अभियान के तहत भाजपा का प्रतिनिधिमंडल उनके घर पहुंचा। भाजपा संगठन की ओर से हेल्पलाइन नंबर जारी किया गया है। हेल्पलाइन का नंबर 0522-3512022 है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में छात्रों की मदद के लिए योजना बनाई गई है।
बुधवार को भाजपा के प्रतिनिधिमंडल ने हाथरस के गांव मूंगसा निवासी छात्र अंकित कुमार शर्मा के बाबा बाबूलाल से मुलाक़ात की। उन्होंने बताया कि अंकित रूमानिया पहुंच गया है और वह सुरक्षित है जल्दी ही वो देश वापसी करेगा। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का मदद के लिए आभार जताया। वहीं हाथरस के खातीखाना निवासी दीपेश वर्मा ने बताया कि मैं दो दिन पहले ही सुरक्षित घर वापस आ गया हूं। सादाबाद निवासी शिवानी गुप्ता ने बताया कि मुझे भारत सरकार द्वारा सभी सुविधा उपलब्ध कराई, जिसके फलस्वरूप में सुरक्षित वापस आ गई। सादाबाद के तरुण चौधरी की मां डा. माया चौधरी ने बताया कि मेरा बेटा हंगरी के बार्डर पर है। केंद्र सरकार के अधिकारियों के संपर्क में है और जल्दी ही घर वापस आ जाएगा।
सादाबाद के दक्ष चौधरी के पिता ने बताया कि मेरा बेटा दो माह पहले ही युक्रेन गया है और वह खारकीव में मेडिकल हास्टल में रह रहा था। जहां की हालत बहुत ही ख़राब है। यूक्रेन की सरकार ने उन्हें सुरक्षा की द्रष्टि से वहां से हटाकर मेट्रो के टर्मिनल में लगभग 300 बच्चों को छुड़वा दिया है जो साथ-साथ मेट्रो स्टेशन के लिए चल रहे हैं। वहां से वे ट्रेन द्वारा यूक्रेन बार्डर पहुंचेंगे उसके बाद देश वापस आएंगे। कुलदीप उपाध्याय के पिता ने बताया कि हमारा बच्चा सुरक्षित है, जल्दी वापस आ जाएगा। आलोक बधोतिया के स्वजन ने बताया कि हमारा लड़का स्लोवाकिया में है और उससे देश के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने फ़ोन के माध्यम से बात की और हर मदद के लिए आश्वस्त किया। अब वह बहुत जल्द देश वापस लौटेगा।
संपर्क अभियान में भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष दिनेश शर्मा, चेयरमैन आशीष शर्मा, चेयरमैन रविकांत अग्रवाल, रूपेश उपाध्याय, हरीशंकर राना, भाजपा शहर अध्यक्ष शरद माहेश्वरी, शिवदेव दीक्षित, सुनील गौतम, प्रीति चौधरी, राजेंद्र चौधरी, अनिल परासर, चौ हमवीर सिंह, प्रभात पचौरी, डा. मथुरा प्रसाद गौतम, अंशुल शर्मा, अंकुश गौड़, विपुल सिंघानिया, विवेक रावत मौजूद रहे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।