क्या आप भी हेयरफॉल की समस्या से परेशान हो चुके हैं और विभिन्न नुस्खें और सलाह भी आपकी इस दिक्कत को दूर नहीं कर पा रही हैं? तो अब वक्त आ गया है एक सही शैंपू को मौका देने का। सही शैंपू का चुनाव करने से आप कई सारी दिक्कतों से निजात पा सकते हैं। वहीं बाजार में कई प्रकार के एंटी-हेयर फॉल शैंपू मौजूद हैं, जिसमें से कुछ की जानकारी हमने आपको यहां पर दी है। आजकल तो महिला से लेकर पुरुष तक को हेयरफॉल की दिक्कत होने लगी है, जिसकी वजह से लोग काफी परेशान रहते हैं। ऐसे में आप अपने साधारण शैंपू को Anti Hair Fall Shampoo से बदल सकते हैं, क्योंकि उन्हें खास ऐसे इंग्रीडिएंट्स के साथ तैयार किया जाता है, जो कि बालों के झड़ने के कम करने के साथ उन्हें मजबूत बनाने का भी काम कर सकते हैं। हेयर फॉल के कारण की बात करें, तो वातावरण में इतना वायु प्रदूषण, जगहों का बेकार पानी, स्ट्रैस भरी ज़िंदगी और पोषण तत्वों वाला खाना नहीं लेना आदि, जैसी बातें सामने आते हैं। बाल झड़ रहे हैं, तो एक अच्छे और भरोसेमंद ब्रांड के शैंपू अपनी ब्यूटी बास्केट में शामिल कर सकते हैं और चाहें तो शैंपू के लिए भी डॉक्टर से सलाह ली जा सकती है।
बालों के झड़ने को कम करने के लिए शैम्पू में क्या इंग्रीडिएंट्स होने चाहिए?
हेयरफॉल की समस्या है, लेकिन क्या आप अभी तक साधारण शैंपू ही इस्तेमाल कर रहे हैं? अगर हां, तो आप अपने शैंपू को एंटी-डैंड्रफ शैंपू से बदल सकते हैं। हर शैंपू अलग-अलग चीजों से मिल कर तैयार होता है और अलग-अलग जरूरतों को पूरा करता है। ऐसे में बाल झड़ने के लिए एंटी हेयरफॉल शैंपू का चुनाव करना सही हो सकता है, ऐसे में शैंपू में क्या इंग्रीडिएंट्स होने चाहिए, ये भी देखना आवश्यक है। जिन शैंपू में कैराटिन, सेरामाइड, विटामिन C, फैटी एसिड, पयाज का रस, एलोवेरा, आमला, रोसमैरी, ब्रिंघा, आमला, शिकाकाई और आर्गन तेल जैसे तत्व बालों को बेहतर और मजबूत कर सकता है। अलग अलग से आयुर्वेदिक शैंपू के तत्वों की बात करें, तो उनमें ब्रिंघा, आमला, रोसमैरी और शिकाकाई जैसे तत्व देखने चाहिए। इसके अलावा उन शैंपू का चुनाव किया जा सकता है, जो कि पैराबेन मुक्त और किसी भी तरह के सिंथेटिक रंग या खुशबू का उसमें प्रयोग ना किया गया हो।