बाल झड़ने की समस्या से हो गए हैं परेशान? तो ये Shampoo कर सकते हैं ट्राई

क्या आप भी हैं हेयर फॉल की दिक्कत से हैं परेशान? तो यहां देखें भरोसेमंद ब्रांड्स के शैंपू के 5 विकल्प, जो खास तत्वों से तैयार किए गए हैं और बालों के झड़ने को कम करने में मददगार साबित हो सकते हैं।
हेयर फॉल के लिए Shampoo

क्या आप भी हेयरफॉल की समस्या से परेशान हो चुके हैं और विभिन्न नुस्खें और सलाह भी आपकी इस दिक्कत को दूर नहीं कर पा रही हैं? तो अब वक्त आ गया है एक सही शैंपू को मौका देने का। सही शैंपू का चुनाव करने से आप कई सारी दिक्कतों से निजात पा सकते हैं। वहीं बाजार में कई प्रकार के एंटी-हेयर फॉल शैंपू मौजूद हैं, जिसमें से कुछ की जानकारी हमने आपको यहां पर दी है। आजकल तो महिला से लेकर पुरुष तक को हेयरफॉल की दिक्कत होने लगी है, जिसकी वजह से लोग काफी परेशान रहते हैं। ऐसे में आप अपने साधारण शैंपू को Anti Hair Fall Shampoo से बदल सकते हैं, क्योंकि उन्हें खास ऐसे इंग्रीडिएंट्स के साथ तैयार किया जाता है, जो कि बालों के झड़ने के कम करने के साथ उन्हें मजबूत बनाने का भी काम कर सकते हैं। हेयर फॉल के कारण की बात करें, तो वातावरण में इतना वायु प्रदूषण, जगहों का बेकार पानी, स्ट्रैस भरी ज़िंदगी और पोषण तत्वों वाला खाना नहीं लेना आदि, जैसी बातें सामने आते हैं। बाल झड़ रहे हैं, तो एक अच्छे और भरोसेमंद ब्रांड के शैंपू अपनी ब्यूटी बास्केट में शामिल कर सकते हैं और चाहें तो शैंपू के लिए भी डॉक्टर से सलाह ली जा सकती है।

बालों के झड़ने को कम करने के लिए शैम्पू में क्या इंग्रीडिएंट्स होने चाहिए?

हेयरफॉल की समस्या है, लेकिन क्या आप अभी तक साधारण शैंपू ही इस्तेमाल कर रहे हैं? अगर हां, तो आप अपने शैंपू को एंटी-डैंड्रफ शैंपू से बदल सकते हैं। हर शैंपू अलग-अलग चीजों से मिल कर तैयार होता है और अलग-अलग जरूरतों को पूरा करता है। ऐसे में बाल झड़ने के लिए एंटी हेयरफॉल शैंपू का चुनाव करना सही हो सकता है, ऐसे में शैंपू में क्या इंग्रीडिएंट्स होने चाहिए, ये भी देखना आवश्यक है। जिन शैंपू में कैराटिन, सेरामाइड, विटामिन C, फैटी एसिड, पयाज का रस, एलोवेरा, आमला, रोसमैरी, ब्रिंघा, आमला, शिकाकाई और आर्गन तेल जैसे तत्व बालों को बेहतर और मजबूत कर सकता है। अलग अलग से आयुर्वेदिक शैंपू के तत्वों की बात करें, तो उनमें ब्रिंघा, आमला, रोसमैरी और शिकाकाई जैसे तत्व देखने चाहिए। इसके अलावा उन शैंपू का चुनाव किया जा सकता है, जो कि पैराबेन मुक्त और किसी भी तरह के सिंथेटिक रंग या खुशबू का उसमें प्रयोग ना किया गया हो।

  • L'Oreal Paris Shampoo For Damaged and Weak Hair

    लोरियल पेरिस का यह शैंपू 5 इन 1 है, यानि यह एक साथ 5 बालों की समस्या का हल हो सकता है। अगर आपके बाल डल, ड्राई, हल्के और उनमें स्प्लिट एंड्स की दिक्कत है, तो इसका इस्तेमाल किया जा सकता है। जो बाल डल हो जाते हैं, वो इसके उपयोग से फिर से मजबूत और चमदार दिखाई दे सकते हैं। यह प्रो Keratin फॉर्मुला से तैयार हुआ है, जो कि खराब हुए बालों को बेहतर करने में मददगार हो सकता है। इसमें सेरामाइड के तत्व भी हैं, जो बालों को सॉफ्ट बनाने का काम करते हैं और उनमें नैचुरल चमक लाने की कोशिश करते हैं। जो बाल फिजि रहते हैं, उन पर ही इस लोरियल शैंपू का इस्तेमाल कर सकते हैं।

    01
  • Khadi Natural amla & reetha shampoo

    खादी नेचुरल का यह शैंपू बालों को झड़ने पर ध्यान देने के साथ फैटी एसिड होने की वजह से बालों की जड़ों को मजबूत बनाने का काम भी करता है। इसमें विटामिन C की खूबियां भी मिल रही हैं, जो इसे हर तरह के स्कैल्प के लिए उपयुक्त हो सकता है। अगर बालों का टेक्सचर खराब हो गया है, तो इसका इस्तेमाल किया जा सकता है, क्योंकि यह बालों को टेक्सचर के साथ उसकी चमक वापिस लाता है। यह Amla Shampoo इस्तेमाल करने के लिए सुरक्षित हो सकता है, क्योंकि यह ISO, WHO और GMP द्वारा प्रमाणित है। इसमें रीठा और आमला दोनों होने की वजह से पसीने से उत्पन हुई गंदगी और इंफेक्शन से भी बालों को सुरक्षित रखने का काम करता है।

    02
  • Mamaearth Rosemary Anti-Hair Fall Shampoo

    इस हेयरफॉल शैंपू को पुरुष और महिला दोनों इस्तेमाल कर सकते हैं, जो कि आपको 600ml क्षमता में मिल रहा है। अगर बाल झड़ने की वजह से खराब हो गए हैं, तो मामाअर्थ ब्रांड द्वारा दावा किया जा रहा है, कि यह 94% तक बालों को मजबूत बनाने में मददगार साबित हो सकता है। इसमें रोसमैरी और मेथी दाना दोनों मुख्य इंग्रीडिएंट हैं, जो कि बालों के लिए वैसे भी अच्छे माने जाते हैं, जिन्हें लगाने के लिए घरेलू उपाए में भी शामिल किया जा सकता है। ब्रांड द्वारा बताया गया है, कि इस Rosemary Shampoo का असर तीन वॉश के बाद होता है। यह एक सुरक्षित विकल्प हो सकता है, क्योंकि यह केमिकल और टोक्सिन मुक्त है। इसमें खास और वो जरूरी न्यूट्रीएंट्स और एंटी-ऑक्सीडेंट होते हैं, जो कि बालों को मजबूत बनाने के लिए सही हो सकता है।

    03
  • TRESemme Keratin Smooth Shampoo

    ट्रेसमे का यह केराटिन सुविधा वाला हेयरफॉल शैंपू है, जो कि बालों को झड़ने से बचाने के साथ उन्हें स्मूद और सिल्की बनाने का काम भी कर सकता है। यह फ्रिजी बालों का भी स्मूद करने के लिए अचमछा विकल्प हो सकता है। यह 1000ml की बड़ी बोतल है, जो कि 100% पैराबेन मुक्त है, जो कि स्कैल्प के लिए हानिकारक नहीं रहता है। यह Argan Oil Shampoo है, यानि इसमें आर्गन तेल के तत्व हैं, बालों के लिए अच्छा हो सकता है। इसकी मदद से आप सैलून जैसे सिल्की और सॉफ्ट बाल रोजाना पा सकते हैं। यह एंटी-हेयर लॉस शैंपू है, जो बालों को नरिश करने के काम भी आ सकता है। इससे जब बात धोते हैं, तो यह यह बिजी बालों को 72 घंटे तक के लिए बढ़िया बना सकता है।

    04
  • Indulekha Bringha Shampoo

    अगर बाल झड़ते-झड़ते काफी हल्के हो गए हैं, तो आप इस इंदुलेखा ब्रांड के आयुर्वेदिक खूबियों से तैयार हुए शैंपू का इस्तेमाल किया होगा। आपने आयुर्वेदिक ऑयल के बारे में सुना होगा, वैसे ही यह आयुर्वेदिक शैंपू है, जो कि खास 6 जड़ी-बूटियों स बना है। इस Ayurvedic Shampoo में भृंगराज पौछे 9 जरूरी अर्क भी मौजूह हैं, जो बालों को जड़ों से बेहतर बनाने का काम कर सकते हैं। यह पैराबेन और किसी भी तरह के सिंथेटिक रंग से मुक्त होने की वजह से बालों को नरिश करने का अच्छा विकल्प हो सकता है। इसमें ब्रिंघा, आमला, रोसमैरी और शिकाकाई के तत्व भी मिलते हैं।

    05

कौन-से ब्रांड्स के शैम्पू हेयर फॉल के लिए सही रहते हैं?

नाम तो ब्रांड्स के सुनने में कई आते हैं, लेकिन क्या आपको समझ नहीं आ रहा है, कि भारत में हेयर फॉल के लिए कौन-से शैंपू के विकल्प मिलते हैं, तो यहां आपको भरोसेमंद ब्रांड्स के संंबंधित जानकारी मिल जाएगी। हेयर फॉल शैंपू के लिए कई ब्रांड्स के नाम शामिल हैं, जैसे कि डव, डर्मा को, ट्रेसमे, लोरियल पेरिस, मामाअर्थ, विश केयर और बायोटिक आदि। इसके अलावा आयुर्वेदिक शैंपू देख रहे हैं, तो उसके लिए इंदुलेखा, केश किंग और खादी नैचुरल आदि ब्रांड्स मौजूद हैं। आमतौर पर, सभी ब्रांड्स बोलते हैं, कि इनके शैंपू को आप हफते में 2-3 बार बाल धोने के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके अलावा ब्रांड चाहे कोई भी हो, लेकिन आपको इंग्रीडिएंट्स देख कर ही शैंपू का चुनाव करना चाहिए।

इन्हें भी पढ़ें:

 

 

Disclaimer: जागरण में, हम आपको लेटेस्ट ट्रेंड्स और प्रॉडक्ट्स के साथ अप-टू-डेट रहने में मदद करते हैं। यह लेख हमारे कैटेगरी के विशेषज्ञों द्वारा लिखे गए हैं। इन लेखों का उद्देश्य यूजर्स तक प्रोडक्ट के बारे में सही जानकारी पहुंचाने का है और सभी लेख गूगल के दिशानिर्देशों के अनुरूप होते हैं। इस लेख के जरिए जब ग्राहक खरीदारी करते हैं तो हमें रेवेन्यू का एक हिस्सा मिलता है। यहां किसी स्पैम नीति का उल्लंघन नहीं किया जाता है और कंज्यूमर प्रोटेक्शन एक्ट 2019 के तहत जागरण किसी भी दावे के लिए जिम्मेदार नहीं है, क्योंकि यहां जो भी जानकारी दी जाती है, वो ई कॉमर्स प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध प्रोडक्ट के बारे में है और आगे चलकर उनकी कीमत में होने वाला बदलाव भी ई कॉमर्स प्लेटफॉर्म के संबंध में परिवर्तन के अधीन हैं। जागरण सेल्स, सर्विस या किसी भी प्रकार के विवादित अनुभव के लिए उत्तरदायी नहीं है।

Faq's

  • बालों का झड़ना कम करने के लिए घर पर क्या नुस्खे अपनाएं?
    +
    बालों का झड़ना कम करने के लिए आमतौर पर, बालों की जड़ों में तेल लगाना चाहिए। इसके अलावा आप बालों में प्याज का रस और एलोवेरा जैसी चीजें लगा सकते हैं।
  • क्या हेयरफॉल शैम्पू बालों से डैंड्रफ खत्म कर सकता है?
    +
    आमतौर पर, हेयरफॉल शैम्पू मात्र झड़ते बालों को रोकने के लिए ही तैयार किया जाता है, तो वो हैंड्रफ खत्म करने का काम नहीं करते हैं। अगर बालों में डैंड्रफ की दिक्कत है, तो एंटी-डैंड्रफ वाला शैम्पू इस्तेमाल करना ज्यादा सही रहता है।
  • क्या हेयरफॉल के लिए भी शैम्पू डॉक्टर से पूछ कर इस्तेमाल करना चाहिए
    +
    हां, अगर आप खास हेयर फॉल रोकने के लिए शैंपू देख रहे हैं, तो आपको डॉक्टर से सलाह लेनी चाहिए, जिससे समय पर आप सही शैम्पू का इस्तेमाल करके हेयरफॉल को रोक सकते हैं।
  • मशहूर हेयरफॉल शैंपू ब्रांड्स कौन-से हैं?
    +
    हेयरफॉल शैंपू के लिए लोरियल पेरिस, हिमालय, मामाअर्थ, ट्रेसमे, इंदूलेखा जैसे ब्रांड्स भरोसेमंद माने जा सकते हैं।