चाहे कॉलेज जाना हो या फिर ऑफिस, आजकल महिलाओं के बीच नो-मेकअप लुक का चलन काफी बढ़ गया है, जिसमें वो अक्सर समस्या में रहती हैं, कि लिपस्टिक कौन सी लगाए? हो भी क्यों ना, लिपस्टिक लगाना, मेकअप के प्रमुख पार्ट में से एक है, जो कि आपके लुक को कंप्लीट करने का काम करती है। आपकी समस्या को हल करने के लिए बता दें, कि कम-मेकअप वाले लुक को पूरा करने के लिए आप न्यूड लिपस्टिक के Lipstick Shades चुन सकती हैं, क्योंकि ये होठों में पूरी तरह से मिक्स हो जाते हैं और आपको खूबसूरत लुक भी मिलता है।
न्यूड लिपस्टिक की खासियत और कैसे लुक के साथ लगाए
पहले तो भी न्यूड लिपस्टिक मात्र नो-मेकअप लुक के लिए सबसे सही विकल्प मानी जाती थीं, लेकिन अब तो ये हाल है, कि बड़े-बड़े मेकअप आर्टिस्ट न्यूड लिपस्टिक शेड्स को पार्टी, शादी या फिर रिसेप्शन के मेकअप लुक को कंप्लीट करने का काम करती हैं, तो आप भी इन्हें अपनी ब्यूटी बास्केट का खास प्रोडक्ट बना सकती हैं। न्यूड लिपस्टिक की खासियत की बात करें, तो ये हर स्किन टोन के साथ खूब अच्छी लगती हैं और इन्हें लगाने से काफी सटल लुक भी मिलता है। अपने Branded Lipstick शेड्स को आप अपने नो-मेकअप लुक, कॉलेज और ऑफिस लुक के साथ सबसे अच्छे से लगा सकती हैं, लेकिन हां पार्टी-फंक्शन के लिए अगर सिंपल और सॉफ्ट टेक्स्चर में होंठ चाहिए, तब भी न्यूड लिपस्टिक का प्रयोग कर सकते हैं।