लंबे समय तक टिकने और शानदार शेड्स वाली लिपस्टिक के लिए मशहूर ब्रांड्स का नाम जब भी लिया जाता है, तो लैक्मे और मेबेलिन, ये दो ऐसे नाम हैं, जिन्हें महिलाओं द्वारा बहुत पसंद किया जाता है। सभी महिलाएं अपने कैजुअल, ऑफिस या फिर पार्टी के लुक को लिपस्टिक शेड के साथ बढ़िया बनाना चाहती हैं, जिसके लिए वो मेबेलिन और लैक्मे दोनों ही ब्रांड्स के शेड्स को अपने कलेक्शन में शामिल करना पसंद करती हैं। अगर आप Lakme बनाम Maybelline इन दोनों ब्रांड्स की लिपस्टिक के बीच कंफ्यूज है, तो इनकी खासियत जानें - लैक्मे ने खासतौर पर, अपने Lipstick Shades को भारतीय स्किन टोन के हिसाब से तैयार किया है और इसके बढ़िया प्रोडक्ट्स आपको किफायती कीमत में भी मिल जाते हैं। वहीं मेबेलिन लिपस्टिक की बात करें, तो इनकी एक लिपस्टिक आपको कई शेड्स में मिल सकती हैं। दोनों ही ब्रांड्स के लिपस्टिक शेड्स होठों पर लंबे समय तक टिक सकते हैं, तो इनके लिपस्टिक शेड्स को अपनी ब्यूटी बास्केट में शामिल कर सकते हैं।
मेबेलिन और लैक्मे ब्रांड्स की लिपस्टिक इतनी मशहूर क्यों हैं?
ऑफिस, पार्टी, फंक्शन, लंच या फिर डिनर डेट, समय और अवर कोई भी हो महिलाएं ज्यादा मेकअप करें या ना करें, लेकिन अपने होठों पर लिपस्टिक लगाना नहीं भूलती हैं। ऐसे में अगर किसी भी महिलाओं को एक बढ़िया सी लिपस्टिक की जरूरत पड़ती है, तो वो सबसे पहले मेबेलिन और लैक्मे, दोनों ब्रांड्स की लिपस्टिक के बारे में सोचती है, क्योंकि इन दोनों ही मेकअप ब्रांड्स ने महिलाओं से लेकर मेकअप आर्टिस्ट तक को बहुत प्रभावित किया है, जिसकी वजह से मेबेलिन और लैक्मे Top Branded Lipstick देने के लिए भी प्रसिद्ध हैं। विस्तार से इनके बारे में बात की जाए, तो लैक्मे की लिपस्टिक के किफायती दाम में कई शेड्स के विकल्प मिल सकते हैं। लैक्मे एक भारतीय ब्रांड है, जिसके लिपस्टिक शेड्स खास भारतीय स्किन टोन के ध्यान में रखते हुए तैयार किए गए हैं, यानि हर लिपस्टिक के शेड्स आपको स्किन टोन के हिसाब से मिल जाएंगे। इस वजह से ये आसानी से चेहरे पर ब्लेंड हो जाते हैं। वहीं, मेबेलिन की बेहतरीन शेड्स के विकल्प देने के लिए प्रसिद्ध है। इनके लिक्विड, क्रीम, सीरम आदि, सभी फॉर्मुला की लिपस्टिक आपको मिल जाएंगी। लैक्मे के मुकाबले मेबेलिन की लिपस्टिक थोड़ी महंगी हो सकती है।