महिला हों या फिर लड़की हर किसी का पार्टी मेकअप बिना लिपस्टिक के अधूरा ही लगता है। ऐसे में अगर आप अपने पार्टी लुक को खास और सबसे अलग बनाने के लिए होठों पर लंबे समय तक टिकी रहने वाली Lipstick लेना चाहती है, तो यहां आपको विभिन्न शेड्स में आने वाली कलरबार लिपस्टिक के बारे में बताया जा रहा है। इन लिपस्टिक शेड्स की सबसे खास बात है कि इन्हें सभी प्रकार की त्वचा पर लगाया जा सकता है। लंबे समय तक होठों पर टिकी रहने वाली ब्यूटी बास्केट में शामिल इन लिपस्टिक से बार-बार टचअप करने की समस्या खत्म हो जाती है। अगर आप भी अपने पार्टी लुक क्लासी बनाना चाहती हैं, तो नीचे बताए गए कलरबार लिपस्टिक के विभिन्न शेड्स पर विचार कर सकती हैं।
अपनी स्किन टोन के अनुसार लिपस्टिक कैसे चुनें?
स्किन टोन पहचान - लिपस्टिक लेते समय सबसे जरूरी है कि आपको पता होना चाहिए कि आपका स्किन टोन कैसा है जैसे फेयर कलर या डार्क कलर क्योंकि उसी के अनुसार ही आप लिपस्टिक सही से चुन सकती हैं।
सही लिपस्टिक शेड - आपको Lipstick Shades के कलर की जानकारी भी होनी चाहिए ताकि स्किन टोन के हिसाब से आपको ये पता लग सकें कि कौन सा कलर आपके स्किन पर अच्छा लगेगा। जैसे कई गोरे रंग की स्किन टोन वाली महिलाएं लाल रंग की लिपस्टिक लगाना पसंद करती हैं।
समय और अवसर के अनुसार - महिलाएं लिपस्टिक का शेड्स लेने से पहले ये जरूर समझ लें कि आपको वो लिपस्टिक लगानी किस अवसर पर है जैसे ऑफिस के लिए, पार्टी के लिए या किसी ट्रडिशनल अवसर पर क्योंकि ऐसे में आप अवसर और जगह को देखते हुए अपनी स्किन टोन के हिसाब से लिपस्टिक खरीद सकती हैं
लिपस्टिक फिनिश को समझें- आपको ये जरूर जानना होगा की लिपस्कि फिनिश कैसा हो? जैसे अगर आप मैट फिनिश चुनते हैं तो वो लंबे समय तक बनी रहती है और थोड़ी क्रीमी होती है। इसके अलावा अगर ड्राई लिप्स हों, तो बेस्टग्लॉसी फिनिश अच्छा है जो पार्टी के लुक को बढ़ा सकता है।