क्या आपकी भी कॉम्बिनेशन स्किन है और आप अपने लिए सही फाउंडेशन का चुनाव नहीं कर पा रही हैं? तो यहां दी गई जानकारी आपके लिए मददगार हो सकती है। वैसे अगर आपको मेकअप करने का शौक हैं या फिर मेकअप के तरीके को जानते हैं, तो फाउंडेशन के महत्व के बारे में पता ही होगा, लेकिन मेकअप लगाना सीख रहे हैं, तो बता दें, फाउंडेशन मेकअप करने के दौरान एक अहम हिस्सा होता है, जो कि बैस तैयार करने में सहायता करता है। सबसे पहले जान लेते हैं, कि कॉम्बिनेशन स्किन होती क्या है - दरअसल, सभी की चेहरे की त्वचा अलग-अलग प्रकार की होती है, जिसमें से एक प्रकार कॉम्बिनेशन भी है, जिसका अर्थ है, कि आपकी त्वचा ड्राई और ऑयली दोनों का मिश्रण है। इस स्किन प्रकार में माथा, नाक और ठोड़ी पर थोड़ा ऑयली रहता है और अन्य चेहरे का हिस्सा ड्राई रहता है। अपनी कॉम्बिनेशन स्किन टाइप के हिसाब से सही Foundation शेड चुनना भी आवश्यक है, जिससे मेकअप में बढ़िया निखार मिल सकें। यहां आपको मार्स, मेबेलिन, लैक्मे, पिलग्रिम और मामाअर्थ आदि नामी ब्रांड्स के फाउंडेशन के विकल्प दिए हैं, जिन्हें अपने मेकअप की ब्यूटी बास्केट में शामिल कर सकते हैं।
किस प्रकार के फाउंडेशन कॉम्बिनेश स्किन के लिए सही रहेंगे?
- लिक्विड फाउंडेशन: यह सबसे प्रसिद्ध और सामान्य तौर पर इस्तेमाल होने वाला मेकअप फाउंडेशन है, जिसे चेहरे पर बैस की तरह लगाया जा सकता है। ये आमतौर पर, बढ़िया कवरेज देने के काम आती है। इनकी मदद से आप चेहरे के किसी भी हिस्से पर फाउंडेशन की मात्रा को कम-ज्यादा कर सकते हैं, यानि अगर आंखों के नीचे थोड़ा फाउंडेशन और लगाना है, तो उसके लिक्विड फॉर्मुला को आप उंगली पर लेकर, आंखों के नीचे लगा सकती हैं।
- पाउडर फाउंडेशन: कॉम्पैक्ट पाउडर जैसे गोल आकार में आता है, पाउडर फाउंडेशन भी दिखने में कुछ ऐसा ही होता है। लिक्विड की तुलना में कम ये एक बार में कम कवरेज दे सकते हैं, तो इन्हें 1-2 बार चेहरे पर घुमाया जा सकता है। ऑयली स्किन प्रकार के लिए यह सबसे अच्छा रहता है, तो आप अपने टी-ज़ोन एरिया पर इसे अच्छे से लगा सकते हैं।
- क्रीम फाउंडेशन: यह लिक्विड के मुकाबले थोड़ा गाढ़ा होता है, जो कि अच्छा कवरेज देने के लिए उपयुक्त रहता है। ये आमतौर पर, कुछ मददगार इंग्रीडिएंट्स के साथ भी तैयार होते हैं, जो कि डार्क स्पॉट्स कम करने के काम आ सकता है।
- स्टिक फाउंडेशन: ये सबसे मुकाबले ब्लेंड होने में थोड़ा समय लेती हैं, लेकिन कवरेज देने के मामले में ये किसी से पीछे नहीं हैं। इसके अलावा इन्हें चेहरे पर लगाने के लिए किसी Sponge या ब्रश का इस्तेमाल नहीं करना होता है, यह सीधा चेहरे पर लगाए जाते हैं।
- सीरम फाउंडेशन: आमतौर पर, सीरम लिक्विड और क्रीम फाउंडेशन दोनों से मैल खाता है। बस फर्क इतना आता है, कि सीरम फाउंडेशन कुछ ऐसे इंग्रीएंट्स के साथ आते हैं, जो कि आपके स्किन केयर प्रोडक्ट का भी काम कर सकते हैं। मेकअप में सुंदर फिनिश मिले और त्वचा भी सुरक्षित रहे, तो इस तरह से फाउंडेशन का प्रयोग कर सकते हैं।
- टिंटेड फाउंडेशन: ब्लश की तरह टिंटेड फाउंडेशन भी आपके चेहरे पर ग्लो देने का काम करती हैं। कॉम्बिनेशन स्किन टाइप वाले लोग इसका इस्तेमाल कर सकते हैं। थोड़ा हैवी मेकअप करना है, तो इस फाउंडेशन का प्रयोग कर सकती हैं।