कॉम्बिनेशन स्किन के लिए कौन-से Foundation हैं बेहतरीन? जानें टॉप ब्रांडेड विकल्प

अपनी कॉम्बिनेशन स्किन टाइप पर मेकअप के लिए बढ़िया बैस तैयार करना है, तो यहां दिए गए फाउंडेशन का इस्तेमाल कर सकते हैं। यहां आपको कॉम्बिनेशन स्किन के लिए अलग-अलग प्रकार के फाउंडेशन और सही प्रकार कैसे चुनें, उससे संबंधित जानकारी भी मिल जाएगी।
कॉम्बिनेशन स्किन के लिए फाउंडेशन
कॉम्बिनेशन स्किन के लिए फाउंडेशन

क्या आपकी भी कॉम्बिनेशन स्किन है और आप अपने लिए सही फाउंडेशन का चुनाव नहीं कर पा रही हैं? तो यहां दी गई जानकारी आपके लिए मददगार हो सकती है। वैसे अगर आपको मेकअप करने का शौक हैं या फिर मेकअप के तरीके को जानते हैं, तो फाउंडेशन के महत्व के बारे में पता ही होगा, लेकिन मेकअप लगाना सीख रहे हैं, तो बता दें, फाउंडेशन मेकअप करने के दौरान एक अहम हिस्सा होता है, जो कि बैस तैयार करने में सहायता करता है। सबसे पहले जान लेते हैं, कि कॉम्बिनेशन स्किन होती क्या है - दरअसल, सभी की चेहरे की त्वचा अलग-अलग प्रकार की होती है, जिसमें से एक प्रकार कॉम्बिनेशन भी है, जिसका अर्थ है, कि आपकी त्वचा ड्राई और ऑयली दोनों का मिश्रण है। इस स्किन प्रकार में माथा, नाक और ठोड़ी पर थोड़ा ऑयली रहता है और अन्य चेहरे का हिस्सा ड्राई रहता है। अपनी कॉम्बिनेशन स्किन टाइप के हिसाब से सही Foundation शेड चुनना भी आवश्यक है, जिससे मेकअप में बढ़िया निखार मिल सकें। यहां आपको मार्स, मेबेलिन, लैक्मे, पिलग्रिम और मामाअर्थ आदि नामी ब्रांड्स के फाउंडेशन के विकल्प दिए हैं, जिन्हें अपने मेकअप की ब्यूटी बास्केट में शामिल कर सकते हैं।

किस प्रकार के फाउंडेशन कॉम्बिनेश स्किन के लिए सही रहेंगे?

  • लिक्विड फाउंडेशन: यह सबसे प्रसिद्ध और सामान्य तौर पर इस्तेमाल होने वाला मेकअप फाउंडेशन है, जिसे चेहरे पर बैस की तरह लगाया जा सकता है। ये आमतौर पर, बढ़िया कवरेज देने के काम आती है। इनकी मदद से आप चेहरे के किसी भी हिस्से पर फाउंडेशन की मात्रा को कम-ज्यादा कर सकते हैं, यानि अगर आंखों के नीचे थोड़ा फाउंडेशन और लगाना है, तो उसके लिक्विड फॉर्मुला को आप उंगली पर लेकर, आंखों के नीचे लगा सकती हैं।
  • पाउडर फाउंडेशन: कॉम्पैक्ट पाउडर जैसे गोल आकार में आता है, पाउडर फाउंडेशन भी दिखने में कुछ ऐसा ही होता है। लिक्विड की तुलना में कम ये एक बार में कम कवरेज दे सकते हैं, तो इन्हें 1-2 बार चेहरे पर घुमाया जा सकता है। ऑयली स्किन प्रकार के लिए यह सबसे अच्छा रहता है, तो आप अपने टी-ज़ोन एरिया पर इसे अच्छे से लगा सकते हैं।
  • क्रीम फाउंडेशन: यह लिक्विड के मुकाबले थोड़ा गाढ़ा होता है, जो कि अच्छा कवरेज देने के लिए उपयुक्त रहता है। ये आमतौर पर, कुछ मददगार इंग्रीडिएंट्स के साथ भी तैयार होते हैं, जो कि डार्क स्पॉट्स कम करने के काम आ सकता है।
  • स्टिक फाउंडेशन: ये सबसे मुकाबले ब्लेंड होने में थोड़ा समय लेती हैं, लेकिन कवरेज देने के मामले में ये किसी से पीछे नहीं हैं। इसके अलावा इन्हें चेहरे पर लगाने के लिए किसी Sponge या ब्रश का इस्तेमाल नहीं करना होता है, यह सीधा चेहरे पर लगाए जाते हैं।
  • सीरम फाउंडेशन: आमतौर पर, सीरम लिक्विड और क्रीम फाउंडेशन दोनों से मैल खाता है। बस फर्क इतना आता है, कि सीरम फाउंडेशन कुछ ऐसे इंग्रीएंट्स के साथ आते हैं, जो कि आपके स्किन केयर प्रोडक्ट का भी काम कर सकते हैं। मेकअप में सुंदर फिनिश मिले और त्वचा भी सुरक्षित रहे, तो इस तरह से फाउंडेशन का प्रयोग कर सकते हैं।
  • टिंटेड फाउंडेशन: ब्लश की तरह टिंटेड फाउंडेशन भी आपके चेहरे पर ग्लो देने का काम करती हैं। कॉम्बिनेशन स्किन टाइप वाले लोग इसका इस्तेमाल कर सकते हैं। थोड़ा हैवी मेकअप करना है, तो इस फाउंडेशन का प्रयोग कर सकती हैं।

Top Five Products

  • MARS BB Cream Lightweight Foundation

    मार्स का यह मल्टीपर्पस प्रोडक्ट है, जो फाउंडेशन का काम करने के साथ-साथ त्वचा के रंग के हर जगह से सामान्य करने में भी मदद करता है। यह एक तरह की बीबी क्रीम है, जो कि क्रीम फॉर्मुला में है, तो अच्छे से फुल कवरेज देकर ब्लेंड हो जाती है। जैसे एक क्रीम की पैकेजिंग होती है, यह Cream फाउंडेशन भी आपको उसी पैकेज में मिल रहा है। इसे चहरे पर लगाने से आपको स्मूद और बिना किसी कमी वाला उिनिश मिलेगा, जिससे आपका मेकअप लुक और भी ज्यादा उभर कर आएगा। मैट फिनिश वाला मेकअप लुक चाहिए, तो इस Foundation का इस्तेमाल किया जा सकता है। इसके 6 अलग-अलग शेड मिल रहे हैं, जिसे अपने स्किन टोन के हिसाब से चुना आवश्यक है, अगर आप सही शेड नहीं चुनती हैं, तो मेकअप लुक थोड़ा अजीब हो सकता है।

    01
  • LAKM 9To5 Powerplay Priming Liquid Matte Foundation

    मेकअप के लिए भरोसेमंद ब्रांड लैक्मे की यह प्राइम फाउंडेशन है, जो कि लैक्मी द्वारा पेश की गई 9to5 श्रेणी का एक प्रोडक्ट है। लैक्मे ने 9 टू 5 श्रेणी खास काम पर जाने वाली महिलाओं के लिए शुरू करी है, जिसमें ब्रांड दावा करता है, कि इसके प्रोडक्ट्स आपकी ऑफिस शिफ्ट में टिक सकती है। ऐसे में उसी श्रेणी की यह मैट फिनिश देने वाली Liquid फाउंडेशन है, जो कि डेली इस्तेमाल के लिए भी उपयुक्त हो सकती है और हैवी मेकअप के लिए भी। यह एक बोतल में मिल रही है, तो ट्रैवल के दौरान लेकर जा सकते हैं। इस Foundation में खास प्राइम की खूबियां भी मिलती हैं, जो कि स्किन को हाइड्रेट करने का काम कर सकती है। नॉर्मल से लेकर कॉम्बिनेशन स्किन टाइम वाली महिलाएं इसका उपयोग कर सकती हैं। इसमें खास Spf 20 की खूबी भी मिल रही है, यानि यह धूप से सुरक्षा देने के लिए भी सक्षम है।

    02
  • Maybelline New York Liquid Foundation

    मेबेलिन ब्रांड की यह फाउंडेशन मेकअप में मैट फिनिश लुक देने के लिए बढ़िया और भरोसेमंद विकल्प हो सकती है। यह चेहरे के पोर्स को ब्लर करती है, जिससे आपको इसे लगाने के बाद काफी अच्छा और नैचुरल फिनिश मिलता है। लिक्विड टेक्सचर है, तो इसे ब्लेंड करना भी आसान रहता है। यह SPF 22 सुरक्षा होने की वजह से धूप में स्किन टैप होने से भी बचाने में सक्षम हो सकती है। चेहरे पर लगाने के बाद ज्यादा फील नहीं होती है, क्योंकि Maybelline की यह Foundation लाइटवेट फॉर्मुला से तैयार हुई है। अगर आपकी कम्बिनेशन स्किन है, तो यह आपके टी-ज़ोन से चेहरे पर इकट्ठे हुए तेल को भी खत्म करने का काम करती है। इसके एक-दो नहीं पूरे 18 शेड्स आपको मिल जाएंगे, जिससे आप अपने लिए सबसे उपयुक्त और अच्छा फिनिश देने वाला शेड चुन सकती हैं।

    03
  • Pilgrim Medium Classic Nude Serum Liquid Foundation

    आजकल पिलग्रिम ब्रांड के स्किनकेयर प्रोडक्ट्स बहुत पसंद किए जा रहे हैं, ऐसे में इसी ब्रांड की यह सीरम फाउंडेशन है, जो स्किन केयर के जरूरी तत्व भी त्वचा को प्रदान करती है, जिससे यह इस्तेमाल करने के लिए अच्छा विकल्प हो सकती है। ब्रांड द्वारा दावा किया जा रहा है, कि यह फुल डे कवरेज देने के योग्य है, जिसके अलग-अलग शेड्स आपको मिल जाएंगे। जैसे कि सीरम फाउंडेशन कई जरूरी इंग्रीडिएंट्स प्रदान करती है, वैसे ही पिलग्रिम की इस Liquid टेक्सचर वाली Foundation में विटामिन C, हयालूरोनिक एसिड और बांस जल अर्क मिलते हैं। चेहरे को पलंप करने के साथ पूरे दिन सुंदर लुक पाना है, तो इसका इस्तेमाल महिलाएं कर सकती हैं। यह त्वचा पर लगने के बाद भी चेहरे पर फील नहीं होने देता ही आपके क्रीम जैसा कुछ लगाया है, यह काफी लाइटवेट है, जो कि चेहरे को सॉफ्ट फील देता है। यह पानी प्रतिरोधी है, तो थोड़ा पानी पड़ने से चेहरे से हटेगी नहीं।

    04
  • Mamaearth Glow Serum Matte Liquid Foundation

    मामाअर्थ का यह फाउंडेशन पूरा 12 घंटे के लिए चेहरे पर टिक सकता है, ऐसा ब्रांड द्वारा दावा किया गया है। इसमें खास विटामिन C की खूबी मिल रही हैं, जो कि चेहरे को हाइड्रेट करने के लिए अच्छा विकल्प हो सकती है। यह कोई साधारण फाउंडेशन नहीं बल्कि ग्लोइंग फाउंडेशन है, यानि इसे चेहरे पर लगाने के बाद आपको अच्छे ग्लो मिल सकता है। यह पंप बोतल में मिलती है, जिसे इस्तेमाल करना आसान रहता है। यह चेहरे पर लगाने पर फेड नहीं होगी, तो यह ऐसा मेकअप बैस तैयार करती है, जिससे मेकअप 12 घंटे के लिए टिका रह सकता है। साथ ही स्मजप्रूफ है, तो आसानी से लंबे समय तक टिक सकती है। इसमें हल्दी भी प्रमुख तत्व में से एक है, जो चेहरे के लिए अच्छा हो सकता है।

    05

कॉम्बिनेश स्किन के लिए फाउंडेशन कैसे चुनें?

  • क्या आपकी भी स्किन ऑयली और ड्राई का मिश्रण है? और आपने बिना सोचे-समझे अपने लिए फाउंडेशन चुन लिया है? अगर हां, तो यह गलत है, आपको फाउंडेशन चुनने से पहले कुछ बातों का ध्यान रखना चाहिए, जिसमें से सबसे पहले, कोई भी प्रकार का फाउंडेशन लेने से पहले उसे हाथों पर लगाकर चेक करलें, जिससे हाथ पर ही आपको पता चल जाए, कि फाउंडेशन का फॉर्मुला और टेक्सचर आपकी कॉम्बिनेशन स्किन पर सही लग रहा है या नहीं।
  • कोशिश करें, फुल कवरेज देने के साथ हल्के फॉर्मुला वाले फाउंडेशन का चयन करें।
  • कॉम्बिनेशन स्किन है, तो कुछ जरूरी और फायदेमंद इंग्रीडिएंट्स वाली फाउंडेशन ली जा सकती है, जो कि आपके चेहरे पर पोर्स को पूरी तरह से बंद ना करें।
  • अच्छे और भरोसेमंद ब्रांड का फाउंडेशन ही अपने लिए चुनें। 
  • कोई भी फाउंडेशन प्रोडक्ट को चेहरे पर इस्तेमाल करने से पहले उसके बारे में यूजर्स के क्या रिव्यू हैं, वो जरूर जान लें।

इन्हें भी पढ़ें:

Disclaimer: जागरण में, हम आपको लेटेस्ट ट्रेंड्स और प्रॉडक्ट्स के साथ अप-टू-डेट रहने में मदद करते हैं। यह लेख हमारे कैटेगरी के विशेषज्ञों द्वारा लिखे गए हैं। इन लेखों का उद्देश्य यूजर्स तक प्रोडक्ट के बारे में सही जानकारी पहुंचाने का है और सभी लेख गूगल के दिशानिर्देशों के अनुरूप होते हैं। इस लेख के जरिए जब ग्राहक खरीदारी करते हैं तो हमें रेवेन्यू का एक हिस्सा मिलता है। यहां किसी स्पैम नीति का उल्लंघन नहीं किया जाता है और कंज्यूमर प्रोटेक्शन एक्ट 2019 के तहत जागरण किसी भी दावे के लिए जिम्मेदार नहीं है, क्योंकि यहां जो भी जानकारी दी जाती है, वो ई कॉमर्स प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध प्रोडक्ट के बारे में है और आगे चलकर उनकी कीमत में होने वाला बदलाव भी ई कॉमर्स प्लेटफॉर्म के संबंध में परिवर्तन के अधीन हैं। जागरण सेल्स, सर्विस या किसी भी प्रकार के विवादित अनुभव के लिए उत्तरदायी नहीं है।

Faq's

  • कॉम्बिनेशन स्किन के लिए कौन-से ब्रांड के फाउंडेशन आपको मिल जाएंगे?
    +
    कॉम्बिनेशन स्किन टाइप के लिए आपको मेबेलिन, मार्स, लैक्मे, पिलग्रिम, मामाअर्थ और स्विस ब्यूटी जैसे ब्रांड के फाउंडेशन के बढ़िया विकल्प मिल सकते हैं।
  • कॉम्बिनेशन स्किन के लिए कौन-सा फाउंडेशन शेड बढ़िया है?
    +
    कॉम्बिनेशन स्किन के लिए सभी फाउंडेशन शेड उपयुक्त हो सकते हैं। दरअसल, फाउंडेशन के शेड का सही चुनाव करना है, तो उसके लिए स्किन टोन के हिसाब से चयन करना चाहिए, इसमें कॉम्बिनेशन स्किन से कोई मतलब नहीं है।
  • फाउंडेशन का इस्तेमाल क्यो होता है और लगाने से क्या फायदा होता है?
    +
    फाउंडेशन मेकअप के दौरान एक बहुत जरूरी हिस्सा है, जो कि चेहरे पर मेकअप के लिए बढ़िया सा बैस तैयार करता है, जिससे चेहरे के पोर्स बंद भी ना हों और चेहरे के दाग-डब्बे भी हट जाएं। फाउंडेशन लगाने से मेकअप लंबे समय तक टिका रह सकता है, जो कि इसका फायदा होता है।
  • कॉम्बिनेशन स्किन पर फाउंडेशन लगाने से पहले स्किन को तैयार करना जरूरी क्यों है और तैयार करने के लिए क्या लगाए?
    +
    जी हां, कॉम्बिनेशन स्किन पर फाउंडेशन लगाने से पहले स्किन को तैयार करना आवश्यक है, जिससे स्किन सुरक्षित भी रहे। दरअसल, तैयार करने के लिए आपको सबसे पहले त्वचा पर मॉइस्चराइजर का इस्तेमाल करना चाहिए और दिन में कहीं बाहर निकल रही हैं, तो उसके बाद सन्सक्रीम भी लगाना आवश्यक है। वैसे कुछ लोग फाउंडेशन से पहले प्राइम भी लगाते हैं, तो आप चाहे तो लगा भी सकते हैं या फिर छोड़ भी सकते हैं, आप पर निर्भर करता है।