आसुस के लैपटॉप को स्टूडेंट्स से लेकर प्रोफेशनल्स तक सबके द्वारा पसंद किया जाता है। इन्हें बजट से लेकर हाई रेंज तक के बेहतरीन लैपटॉप बनाने के लिए जाना जाता है। इनके लैपटॉप जबरदस्त प्रदर्शन देने के लिए जाने जाते हैं। आसुस को खासतौर पर गेमिंग और वीडियो एडिटिंग जैसी जरूरत को पूरा करने वाले लैपटॉप बनाने के लिए मशहूर है। हालांकि ई-कॉमर्स वेबसाइट अमेजन पर इस ब्रांड लैपटॉप की कीमत 25,000 रुपए से शुरू होकर 2,80,000 रुपए तक जाती है। तमाम मॉडल्स होने के बाद बावजूद भी इसकी कंपनी के विवोबुक सिरीज के लैपटॉप को लोगों के द्वारा खूब पसंद किया जाता है। इममें आपको बजट रेंज वाले सस्ते लैपटॉप ले लेकर गेमिंग तक के लिए मंहगे और दमदार लैपटॉप मिल जाते हैं। ये लैपटॉप 8GB से लेकर 16GB तक की रैम में आते हैं। ये बड़ी स्क्रीन के साथ OLED डिस्प्ले के विकल्प में भी मिल जाते हैं। गैजेट गली के तहत आने वाले इन लैपटॉप का बैटरी बैकअप भी 6 से 8 घंटे तक का हो सकता है।
क्या है विवोबुक लैपटॉप की खासियत?
आसुस के विवोबुक लैपटॉप लगभग सभी को जरूरत को पूरा कर सकते हैं। इनमें आपको इंटेल Celeron प्रोसेसर के साथ आने वाले 26,990 रुपये से लेकर इंटेल i7 डेकाकोर और i9 तक प्रोसेसर वाले लैपटॉप भी मिलते हैं, जिनकी कीमत करीब 1,16,000 रुपये से भी ज्यादा है। ये आसुस के विवोबुक लैपटॉप आपको 14 से लेकर 16 इंच तक की स्क्रीन साइज में मिल जाते हैं। इन्हें आप पढ़ाई, गेमिंग और बिजनेस से जुड़े काम करने के लिए भी इस्तेमाल कर सकते हैं। इन लैपटॉप में आपको बेहतरीन डिस्प्ले के साथ 8 घंटे तक का लंबा बैटरी बैकअप भी मिल सकता है। ये लैपटॉप काफी हल्के और स्लिम डिजाइन वाले भी होते हैं। इन्हें कॉलेज जाने वाले स्टूडेंट्स के द्वारा भी खूब इस्तेमाल किया जाता है।
कौन इस्तेमाल कर सकता है विवोबुक लैपटॉप?
आसुस कंपनी के विवोबुक सीरीज लैपटॉप इनकी बेहतर रेंज खास बनाती है। ये लैपटॉप स्टूडेंट्स और कंटेट राइटर्स से लेकर गेमर्स और वीडियो एडिटर्स तक सब के लिए सही होते हैं। जहां से इंटेल कोर i3 लैपटॉप बिजनेस वर्क, पढ़ाई और दूसरे काम के लिए इस्तेमाल होते हैं, वहीं इनके i5 प्रोसेसर वाले लैपटॉप ऑफिस का काम गेमिंग और दूसरी जरूरतों के लिए सही माने जाते हैं। इन लैपटॉप में 2.8K की वीडियो क्वालिटी वाला डिस्प्ले मिल जाता है, जो गेमर्स को खूब पसंद आता है। अगर आपको एक साथ कई एप्लीकेशन चलाने होते हैं और कोडिंग के साथ-साथ वीडियो एडिटिंग जैसे दूसरे काम करते हैं, तो इसके इंटेल कोर i7 डेकाकोर और i9 प्रोसेसेर बेहतर विकल्होप हो सकते हैं। ये लैपटॉप 6 से 8 घंटों तक का बैटरी बैकअप भी देने के लिए जाने जाते हैं।
इन्हें भी पढ़ें
Disclaimer: जागरण में, हम आपको लेटेस्ट ट्रेंड्स और प्रॉडक्ट्स के साथ अप-टू-डेट रहने में मदद करते हैं। यह लेख हमारे कैटेगरी के विशेषज्ञों द्वारा लिखे गए हैं। इन लेखों का उद्देश्य यूजर्स तक प्रोडक्ट के बारे में सही जानकारी पहुंचाने का है और सभी लेख गूगल के दिशानिर्देशों के अनुरूप होते हैं। इस लेख के जरिए जब ग्राहक खरीदारी करते हैं तो हमें रेवेन्यू का एक हिस्सा मिलता है। यहां किसी स्पैम नीति का उल्लंघन नहीं किया जाता है और कंज्यूमर प्रोटेक्शन एक्ट 2019 के तहत जागरण किसी भी दावे के लिए जिम्मेदार नहीं है, क्योंकि यहां जो भी जानकारी दी जाती है, वो ई कॉमर्स प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध प्रोडक्ट के बारे में है और आगे चलकर उनकी कीमत में होने वाला बदलाव भी ई कॉमर्स प्लेटफॉर्म के संबंध में परिवर्तन के अधीन हैं। जागरण सेल्स, सर्विस या किसी भी प्रकार के विवादित अनुभव के लिए उत्तरदायी नहीं है।