गेमिंग की दुनिया इंटरनेट के विकास के साथ लगातार बड़ी होती जा रही है। जहां पहले गेम खेलना मनोरंजन का एक साधन था, वहीं गेमिंग अब लोगों का शौक और पेशा भी बन चुका है। इस समय कैजुअल के साथ प्रोफेशनल गेमिंग का जुनून भी अब खूब देखने को मिलता है। लोग आज गेम खेलकर लाखों के रुपये के इनाम भी जीत रहे हैं। वैसे तो गेम खेलने के लिए लैपटॉप का भी इस्तेमाल होता है, लेकिन लैपटॉप में आमतौर पर 15 से 17 इंच तक की स्क्रीन मिलती है, इस स्थिती में बड़ी स्क्रीन पसंद करने वालो लोगों को गेम खेलने का पूरा मजा नहीं आ पाता है। ऐसे में बहुत से प्रोफेशनल और कैजुअल गेमर, Gaming Monitor पर गेम खेलना पसंद करते हैं। ये मॉनीटर 24 से लेकर 32 इंच तक की स्क्रीन साइज में आते हैं और इनमें सब कुछ एकदम साफ-साफ दिखता भी है। मार्केट में Acer के अलावा LG और सैमसंग जैसे दूसरे ब्रांड के मॉनीटर की जबरदस्त डिमांड देखने को मिलती है। लेकिन एक गेमिंग मॉनीटर के चुनाव से पहले आपको स्क्रीन साइज, स्क्रीन रिफ्रेश रेट, रिस्पॉन्स टाइम और कनेक्टिविटी के साथ पिक्चर क्वालिटी जैसे तमाम जरूरतों का ध्यान रखना होता है। आइए जानते हैं कि गैजेट गली में आने वाले गेमिंग मॉनिटर लेते वक्त किन बातों का खास ख्याल रखकर बेहतरीन प्रोडक्ट का चुनाव किया जा सकता है।
गेमिंग मॉनीटर लेते वक्त किन बातों का रखें खास ख्याल?
आप अगर गेम खेलने के लिए मॉनिटर ले रहे हैं, तो सबसे पहले स्क्रीन साइज का ध्यान देना बहुत जरूरी है। आमतौर पर गेमिंग के लिए लोग 24 से लेकर 32 इंच तक की स्क्रीन वाले मॉनीटर का इस्तेमाल करते हैं, इनमें सबकुछ एकदम साफ-साफ दिख सकता है, जिससे गेम खेलने में ज्यादा मजा आता है। नया गेमिंग मॉनीटर लेते समय स्क्रीन रिफ्रेश रेट का खास ख्याल रखना चाहिए। गेमिंग के लिए मॉनिटर में कम से कम 144Hz का स्क्रीन रिफ्रेश रेट होना बहुत जरूरी है। वहीं 165 और 185HZ तक के ज्यादा बेहतर स्क्रीन रिफ्रेश रेट वाले मॉनिटर में गेम कम अटकता है और मोशन ब्लर भी नहीं होता है, जिससे गेम खेलते समय स्क्रीन लैग होने की समस्या काफी कम हो जाती है। इसके अलावा 1 मिली सेकंड तक के तेज रिस्पॉन्स टाइम वाला मॉनीटर भी गेमिंग के लिए सही है, इससे आपको बेहतर अनुभव और गेम पर अच्छा नियंत्रण मिल सकता है। एडाप्टिव सिंक्रनाइजेशन तकनीक का इस्तेमाल करके मॉनीटर ग्राफिक्स कार्ड के हिसाब से स्क्रीन रिफ्रेश रेट को मैनेज करता है, जिससे खेलते वक्त गेम अटकता नहीं है और काफी स्मूद चल सकता है। इसके साथ ही HDMI कनेक्टिविटी पोर्ट और ज्यादा ब्राइटनेस देने वाले मॉनीटर गेमिंग के अनुभव को बेहतर बना सकते हैं।