क्या Laptop की RAM बढ़ाई जा सकती है? जानें विकल्पों के साथ जरूरी जानकारी

लैपटॉप की घटती कार्यक्षमता और परफोर्मेंस से हैं परेशान? तो, अब आप अपने 4GB रैम वाले लैपटॉप को बढ़ा के कर सकते हैं 8GB तक। इससे मिलेगी जबरदस्त परफोर्मेंस और स्पीड।
लैपटॉप रैम अपग्रेड
लैपटॉप रैम अपग्रेड

क्या आप लंबे समय से लैपटॉप का इस्तेमाल कर रहे हैं और अब उसकी स्पीड और परफॉर्मेंस पहले जैसी नहीं रही? तो चिंता करने की जरूरत नहीं है। आप अपने पुराने लैपटॉप की RAM बढ़ाकर उसकी कार्यक्षमता को फिर से बेहतर बना सकते हैं। इस लेख में हम आपको ऐसे लैपटॉप्स के बारे में बताने जा रहें हैं जो न सिर्फ नए और शानदार फीचर्स के साथ आते हैं, बल्कि इनमें रैम अपग्रेड करने की सुविधा भी मिलती है। इससे आपको बेहतर मल्टीटास्किंग और गेमिंग का अनुभव मिल सकता है। तो आइए, गैजेट गली में लोकप्रिय हो चुके इन खास लैपटॉप्स पर एक नजर डालते हैं।

लैपटॉप में रैम कैसें बढ़ा सकते हैं?

लैपटॉप की रैम क्षमता बढ़ाने से वो ओर बेहतर स्पीड़ के साथ काम करते हैं, जिससे उनकी कार्यक्षमता के साथ परफॉर्मेंस में बढ़ोतरी होती है। लैपटॉप में ज्यादा रैम क्षमता होने से मल्टीटास्किंग आराम से की जा सकती है।

लैपटॉप की रैम क्षमता बढ़ाने के लिए कुछ जरुरी बातों का ध्यान रखना महत्वपूर्ण होता है, जिससे बिना किसी परेशानी के लैपटॉप अपग्रेड आसानी से हो जाए।

  • लैपटॉप क्षमता - लैपटॉप की रैम बढ़ाने के फायदे होते हैं। लेकिन उससे पहले ये जानना जरुरी होता है, कि क्या आपका लैपटॉप 8GB रैम को सपोर्ट करता है या फिर नहीं।

  • रैम का चयन - लैपटॉप के मॉडल के अनुसार सही रैम को चुनना काफी जरुरी होता है, जिससे बाद में किसी परेशानी का सामना ना करना पड़े। आमतोर पर, लैपटॉप के लिए DDR3 या DDR4 जैसी रैम उचित रहती हैं।
     
  • लैपटॉप ऑफ करना - लैपटॉप में नई रैम इंस्टाल करने के लिए उसके पहले पूरी तरह से बंद कर लें। ताकि कोई तकनीकी खराबी ना हो।

  • रैम इंस्टाल - लैपटॉप में रैम स्लॉट के स्क्रू खोलकर पुरानी रैम के साथ नई रैम को बदल दें और फिर उसे रिस्टार्ट करें। इसके बाद आपका नया रैम इंस्टाल हो चुका है, जो काम करने के लिए तैयार है।

Top Five Products

  • Acer Aspire Lite, 13th Gen, Intel Core i3-1305U, 8GB RAM, 512GB SSD, Full HD, 15.6"/39.62cm, Windows 11 Home, Steel Gray, 1.59KG, AL15-53, Metal Body, 36 WHR, Thin and Light Premium Laptop

    इस यह एसर लैपटॉप इंटेल कोर i3 प्रोसेसर के साथ आता है, जिससे ये बिना अटके स्मूद काम करता है। इसकी 15.6 इंच की फुल एचडी स्क्रीन के साथ आप अपने ऑफिस से जुड़े काम या मनोरंजन के लिए मूवी और सीरीज आराम से देख सकते हैं। इस लैपटॉप में आपको 8GB RAM और 512GB का एसएसडी स्टोरेज भी मिलता है, जिसे आप जरुरत पड़ने पर बढ़ा भी सकते हैं। दूसरे डिवाइस से कनेक्टिविटी के लिए इसने में वाई-फाई, ब्लूटूथ और यूएसबी का सपोर्ट मिलता है, जो इसके इस्तेमाल को काफी आसान और सुविधाजनक बनाता है। इस लैपटॉप में ऑफिस में काम करने वाले लोगों की जरूरतों को भी ध्यान में रखा गया है और वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के लिए एचडी वेब कैमरा भी दिया गया है। इसका लाइट ग्रे कलर देखनें में काफी अच्छा लगता है और हल्के वजन के साथ इसको आसानी से कहीं भी लेकर जा सकते हैं।

    स्पेसिफिकेशन 

    • ब्रांड - एसर
    • वजन - 1.59 Kg
    • डिस्प्ले - 15.6 इंच
    • प्रोसेसर - इंटेल कोर i3
    • बैटरी क्षमता - 45 वॉट ऑवर
    • स्टोरेज - 8GB की रैम और 512GB SSD की रोम

    खूबियां

    • बड़ी स्क्रीन साइज
    • लाइटवेट डिजाइन
    • एचडी वेब कैम
    • लम्बी बैटरी लाइफ

    कमी

    • डिस्पले क्वालिटी को लेकर एक यूजर की शिकायत
    01
  • Dell 15 3520 Thin & Light Laptop, Intel Core i3-1215U Processor, 12th Gen (8GB RAM /512GB SSD /Window 11 /MS Office' 21 /15.6"(39.62 Cm) FHD Display /Intel UHD Graphics/15 Month Mcafee /Black /1.69Kg

    इसमें डेल लैपटॉप में 8GB RAM और 512GB SSD स्टोरेज स्पेस मिलता है, जिसे आप 16GB तक Upgrade कर हेवी टास्क आराम से कर सकते हैं। डेल का यह लैपटॉप इंटेल कोर i3 प्रोसेसर के साथ आता है, जो बेहतरीन परफॉर्मेंस देने का काम करता है। इसका 15.6 इंच का डिस्पले डेल के कम्फर्ट व्यू के साथ आता है, जो स्क्रीन से निकलने वाली हानिकारक ब्लू लाइट से ऑखों को सुरक्षित रखता है, जिसके चलते आप लंबे समय तक लैपटॉप पर काम कर सकते हैं। यह Dell Laptop विंडो 11 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है, जिसकी लाइफटाइम वैधता फ्री मिलती है। इस लैपटॉप के साथ McAfee का 15 महीने का सिक्योरिटी सब्सक्रिप्शन भी मिलता है, जो इसे वायरस से पूरी तरह से सुरक्षित रखता है। इसमें डुअल स्पीकर मिलते हैं, जो एकदम क्लियर साउंड देते हैं। 

    स्पेसिफिकेशन 

    • ब्रांड - डेल
    • वजन - 1.69 Kg
    • डिस्प्ले - 15.6 इंच
    • प्रोसेसर - इंटेल कोर i3
    • बैटरी क्षमता - 2.6 वॉट ऑवर
    • स्टोरेज - 8GB की रैम और 512GB SSD की रोम

    खूबियां

    • ब्लू लाइट फिल्टर
    • McAfee का प्रोटेक्शन
    • 180 डिग्री रोटेशन
    • फास्ट चार्जिंग

    कमी

    • लैपटॉप हीट होने को लेकर एक यूजर की शिकायत
    02
  • HP 15s, 12th Gen Intel Core i3-1215U Laptop (8GB DDR4, 512GB SSD) Anti-Glare, 15.6"/39.6cm,FHD, Win 11, MS Office 21, Silver, 1.69kg, Intel UHD Graphics, HD Camera, Dual Speakers, fy5006tu

    एचपी लैपटॉप 12वीं पीढ़ी के इंटेल कोर प्रोसेसर के साथ आता है, जो ऑफिस के काम और मल्टीटास्किंग करने के लिए उपयुक्त हो सकता है। इसमें 8GB रैम और 512GB स्टोरेज मिलता है, जो तेज़ बूट टाइम और पर्याप्त स्टोरेज स्पेस प्रदान करता है। इस HP Laptop में 15.6 इंच का फुल HD एंटी-ग्लेयर डिस्प्ले मिलता है, जो आंखों पर कम प्रभाव डालता है और लम्बे समय तक काम करने में मदद करता है। यह एचपी लैपटॉप इंटेल यूएचडी ग्राफिक्स के साथ आता है, जिसकी मदद से बेसिक ग्राफिक्स कार्यों को आसानी से किया जा सकता है। इस लैपटॉप में विंडोज 11 होम और MS ऑफिस प्री-इंस्टॉल्ड आते हैं, जिससे यूजर तुरंत काम शुरू कर सकते हैं। एचपी के फास्ट चार्ज सपोर्ट के साथ यह कुछ ही देर मे रिचार्ज हो जाता है, जिससे काम करना आसान होता है।

    स्पेसिफिकेशन 

    • ब्रांड - एचपी
    • वजन - 1.69 Kg
    • डिस्प्ले - 15.6 इंच
    • प्रोसेसर - 12वीं पीढ़ी इंटेल कोर
    • बैटरी क्षमता - 41 वॉट ऑवर
    • स्टोरेज - 8GB की रैम और 512GB SSD की रोम

    खूबियां

    • इंटेल UHD Graphics
    • डुउल स्पीकर
    • एचडी कैमरा
    • 250 निट्स ब्राइटनैस

    कमी

    • बैटरी लाइफ को लेकर एक यूजर की शिकयत
    03
  • ASUS Vivobook 16, Intel Core i5-12500H, 16GB RAM, 512GB SSD, FHD+ 60Hz 300Nits, 16", Windows 11, MS Office Home, Transparent Silver, 1.88KG, X1605ZAC-MB541WS, Fingerprint, 42Whr Battery Laptop

    गेमिंग और मल्टीटास्किंग के लिए बना ये आसुस लैपटॉप बेहतरीन विकल्प हो सकता है। फिगंरप्रिंट के साथ इसको अतिरिक्त सुरक्षा मिलती है। 13वीं जनरेशन के इंटेल कोर प्रोसेसर के साथ आता है, जो लैपटॉप में एक साथ कई सारे काम करने में काफी मददगार साबित होता है। इस Asus Laptop में 16 इंच का थ्री-वे नैनोएज डिस्प्ले मिलता है, जिसका 16:10 आस्पेक्ट रेशियो और पतले बेज़ल्स वाइड व्यूइंग एंगल और बेहतर विज़ुअल का अनुभव प्रदान करते हैं। इसकी स्क्रीन टीयूवी सर्टिफिकेशन के साथ कम ब्लू लाइट उत्सर्जित करती है, जिससे लंबे समय तक काम करने पर भी आंखों पर ज़्यादा दबाव नहीं पड़ता है। 49 वॉट हावर वाली इसकी बैटरी 50 मिनट में 60 प्रतिशत तक चार्ज हो जाती है। इसका डिज़ाइन पतला और काफी नया है, जो देखनें में काफी शानदार लगता है।

    स्पेसिफिकेशन

    • डिस्प्ले - 16 इंच 
    • बैटरी - ‎42 वॉट ऑवर
    • बैटरी बैकअप - 5-6 घंटे
    • प्रोसेसर - इंटेल कोर i5
    • स्टोरेज - 16GB की रैम और 512GB का रोम
    • वजन - 1.88 किलो

    खासियत

    • फिंगरप्रिंट रीडर
    • MS ऑफिस होम 
    • ट्रांसपैरेंट सिल्वर कलर
    • क्लीयर सुपीरियर डिस्प्ले 

    कमी

    • प्रोडक्ट को लेकर अभी तक कोई शिकायत नही है
    04
  • Lenovo V15 G4 AMD Athlon Silver 7120U Laptop 8GB LPDDR5 Ram, 512 GB SSD PCIe, Windows 11 Lifetime Validity,15.6" FHD Screen, AMD Radeon 610M, Silver, 1 Year Brand Warranty

    इसमें अएमडी 7120U प्रोसेसर और 8GB RAM के साथ यह लैपटॉप मल्टीटास्किंग आराम से कर सकता है। लेनोवो की तरफ से आने वाला यह लैपटॉप बजट फ्रेंडली विकल्प है, जो रोज़मर्रा के काम के लिए उपयुक्त है। इसमें 15.6 इंच का फुल एचडी डिस्प्ले है, जो क्लियर पिक्चर प्रदान करता है। इसकी 512GB SSD स्टोरेज से फाइल्स को तेजी से एक्सेस किया जा सकता है। Lenovo Laptop में विंडोज 11 और माइक्रोसॉफ्ट ऑफिस प्री-इंस्टॉल्ड मिलते हैं, जिससे काम करना आसान होता है। AMD Radeon 610M ग्राफिक्स से वीडियो और ग्राफिक्स अच्छे दिखते हैं। इसका सिल्वर रंग और पतला डिज़ाइन इसे स्टाइलिश बनाते हैं। यह लैपटॉप छात्रों और ऑफिस वालों के लिए अच्छा विकल्प हो सकता है।

    स्पेसिफिकेशन 

    • ब्रांड - लेनोवो
    • वजन - 1.5 Kg
    • डिस्प्ले - 15.6 इंच
    • प्रोसेसर - अएमडी 7120U
    • बैटरी क्षमता - 15 वॉट ऑवर
    • स्टोरेज - 8GB की रैम 
    • ग्राफिक्स कार्ड - इटिग्रेटिड

    खूबियां

    • इन-बिल्ट ग्राफिक कार्ड
    • लाइट वेट
    • क्रिस्टल क्लियर ओडियो
    • ब्लूटूथ 5.1 का सपोर्ट

    कमी

    • लैपटॉप की चार्जिंग को लेकर एक यूजर की शिकायत
    05

कौन-से लैपटॉप रैम सबसे अच्छें होते हैं?

एक उचित रैम वाले लैपटॉप का चयन करना बेहद जरुरी होता है, जिसके चलते लैपटॉप अच्छे से बिना अटके काम करता है और आप एक साथ कई काम कर सकते हैं।

  • DDR4 रैम - यह बिल्कुल लैटेस्ट रैम है, जो अभी आने वाले लैपटॉप में इस्तेमाल की जा रही है, यह काफी फास्ट काम करती है और लैपटॉप की पावर खपत करने में सहायक होती है।

  • DDR5 रैम - ये रैम हेवी लोड वाले कार्यों के लिए उपयोगी होती है, जिसमें की वीडियो एडिटिंग और गेमिंग जैसे काम शामिल है। इन कामों को ये बिना किसी परेशानी के आराम से कर सकती है।

  • रैम कंपनी - अमेजन पर कई सारे अच्छे ब्रांडस के बेहतरीन RAM मिलते हैं, जिसमें  Corsair, Crucial, Kingston और HyperX जैसे नाम शामिल हैं। ये काफी टिकाऊ और उपयोगी होते हैं।

  • स्पीड (MHz) - 2666MHz से लेकर 3200MHz तक की रैम बेहतरीन मानी जाती हैं, जो हर टास्क बड़े आसानी से कर लेती हैं।

  • लैपटॉप रैम कैपेसिटी - जिन लैपटॉप में 8GB रैम होता है, वो मल्टीटास्किंग के लिए अच्छे माने जाते हैं, जबकि 16GB रैम वाले लैपटॉप प्रोफेशनल कार्यों और गेमिंग करने के लिए बेहतर होती है।

Disclaimer: जागरण में, हम आपको लेटेस्ट ट्रेंड्स और प्रॉडक्ट्स के साथ अप-टू-डेट रहने में मदद करते हैं। यह लेख हमारे कैटेगरी के विशेषज्ञों द्वारा लिखे गए हैं। इन लेखों का उद्देश्य यूजर्स तक प्रोडक्ट के बारे में सही जानकारी पहुंचाने का है और सभी लेख गूगल के दिशानिर्देशों के अनुरूप होते हैं। इस लेख के जरिए जब ग्राहक खरीदारी करते हैं तो हमें रेवेन्यू का एक हिस्सा मिलता है। यहां किसी स्पैम नीति का उल्लंघन नहीं किया जाता है और कंज्यूमर प्रोटेक्शन एक्ट 2019 के तहत जागरण किसी भी दावे के लिए जिम्मेदार नहीं है, क्योंकि यहां जो भी जानकारी दी जाती है, वो ई कॉमर्स प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध प्रोडक्ट के बारे में है और आगे चलकर उनकी कीमत में होने वाला बदलाव भी ई कॉमर्स प्लेटफॉर्म के संबंध में परिवर्तन के अधीन हैं। जागरण सेल्स, सर्विस या किसी भी प्रकार के विवादित अनुभव के लिए उत्तरदायी नहीं है।

Faq's

  • क्या हर लैपटॉप में रैम बढ़ाई जा सकती है?
    +
    नहीं, सभी लैपटॉप में रैम अपग्रेड नहीं की जा सकती है। जिन लैपटॉप में रैम के लिए एक्स्ट्रा स्लॉट होते हैं, सिर्फ उन्हीं की रैम को बढ़ाया जा सकता है।
  • क्या लैपटॉप की रैम बढ़ाना उचित है?
    +
    हां, रैम को बढ़ाने से लैपटॉप की क्षमता में बढ़ोतरी होती है, जिससे उसमें मल्टीटास्किंग और हेवी टास्क आसानी से किये जा सकते हैं। साथ ही, सॉफ्टवेयर की परफॉर्मेंस में भी सुधार होता है।
  • रैम अपग्रेड करते समय क्या ध्यान रखना चाहिए?
    +
    लैपटॉप में रैम को अपग्रेड करते समय उसकी कंपैटिबल रैम जिसमें उसका स्पीड, साइज और रैम टाइप का ध्यान रखना जरुरी होता है। DDR4 और DDR5 सबसे सामान्य प्रकार होते हैं।
  • क्या रैम बढ़ाना महंगा होता है?
    +
    नहीं, 8GB या 16GB रैम मॉड्यूल सामान्यतः 1500 से 5000 रुपय के बीच मिलते हैं, जिन्हें आप अमेजन से आसानी से ले सकते हैं।