क्या आप भी अपने वीडियोज़ को प्रोफ़ेशनल टच देकर बेहतर बनाना चाहते हैं और ज्यादा लोगों तक पहुंचाना चाहते हैं और इस काम को पूरा करने के लिए क्या आप भी वीडियो एडिटिंग के लिए एक बेहतरीन टैबलेट की तलाश में हैं? तो ये आर्टिकल आपके लिए ही है। यहाँ हम उन शानदार टैबलेट्स के बारे में जानकारी देने जा रहे हैं, जो आपके वीडियो एडिटिंग के काम को आरामदायक ढंग से पूरा करने में मदद करेगें। इन Tablets में उच्च क्षमता वाला प्रोसेसर, कलरफुल डिस्प्ले और ज्यादा स्टोरेज स्पेस मिलता है, जो आपके एडिटिंग एक्सपीरियंस को स्मूथ और लाजवाब बना देगें। चलिए फिर, बिना देर किये जानते हैं गैजेट गली के कौन-से हैं वो टॉप टैबलेट्स जो आपके लिए बन सकते हैं परफेक्ट वीडियो एडिटिंग साथी।
कौन-से टैबलेट ब्रांड वीडियो एडिटिंग के लिए हैं बेस्ट?
अमेजन पर वैसे तो कई ब्रांडस उपलब्ध है, जो टैबलेट्स के कई बेहतरीन मॉडल्स पेश करते है, लेकिन वीडियो एडिटिंग के लिए टैब में अच्छा प्रोसेसर, हाई रिफ्रेश रेट डिस्पले और ज्यादा स्टोरेज स्पेस होना चाहिए। यहां पर ब्रांड के खास मॉडल्स के बारे में बताने जा रहे है, जो Video Editing के लिए बेहतरीन विकल्प माने जाते हैं।
ब्रांड (मॉडल्स) |
फीचर्स |
Samsung Galaxy Tab |
क्वालकॉम स्नैपड्रगन प्रोसेसर, 11.7 इंच डिस्पले, 90Hz रिफ्रेश रेट |
Apple iPad Pro |
M2 चिप,रेटिना डिस्पले, एप्पल एडिटिंग ऐप्स का सपोर्ट |
Lenovo Tab |
TUV सर्टिफाइड डिस्पले, टिल्टेबल डिस्पले |
Xiaomi Pad 6 |
शानदार प्रोसेसर, 144Hz रिफ्रेश रेट, |
वीडियो एडिटिंग के लिए टैबलेट चुनते समय किन बातों का ध्यान रखना चाहिए?
वीडियो एडिटिंग के लिए टैबलेट चुनते समय कुछ जरूरी बातों का ध्यान रखना जरूरी होता है, ताकि एक ही बार में आप सही प्रोडक्ट को ले पाऐं और बाद में परेशानी का सामना ना करना पड़े।
- टैबलेट का प्रोसेसर - टैबलेट में कम से कम क्वालकॉम स्नैपड्रगन का प्रोसेसर होना चाहिए, ताकि वीडियो एडिटिंग के दौरान ऐप्ल लैग ना करें और बिना किसी झंझट के काम आसानी से हो सके।
- रैम और स्टोरेज - टैबलेट में मल्टीटास्किंग करने के लिए 6GB या उससे ज्यादा रैम होनी चाहिेए, ताकि एडिटिंग के समय किसी परेशानी का सामना ना करना पड़े।
- रिफ्रेश रेट और रेजोलुशन - टैबलेट में हाई रिफ्रेश रेट होना चाहिए, साथ ही फुल HD या उससे अधिक रिज़ॉल्यूशन की स्क्रीन से वीडियो एडिटिंग आसान और साफ दिखती है।
- स्टायलस सपोर्ट - अगर टैबलेट में पेन सपोर्ट मिलता है तो एडिटिंग ज्यादा सटीक और प्रोफेशनल तरीके से हो सकती है।