कंप्यूटर साइंस की पढ़ाई शुरू करते ही सबसे बड़ी जरूरत एक ऐसे लैपटॉप की होती है जो कोडिंग, असाइनमेंट और प्रोजेक्ट सभी को बिना रुके संभाल सके। कई बार स्टूडेंट्स नार्मल डिवाइस से शुरुआत करते हैं लेकिन जैसे ही भारी सॉफ्टवेयर, कम्पाइलर और प्रोजेक्ट टूल्स इस्तेमाल होने लगते हैं, लैपटॉप लैग करना शुरु कर देता है। इसी वजह से कई पढ़ने वाले Laptop for Students जैसी कैटेगरी में आने वाले मॉडल चुनते हैं क्योंकि इनमें प्रोसेसर तेज होते हैं, मल्टीटास्किंग स्मूथ रहती है और बड़े कोड या प्रोग्राम भी बिना लैग रन होते हैं। बैटरी बैकअप भी जरुरी होता है क्योंकि कॉलेज में लंबे लेक्चर या लैब के दौरान चार्जिंग पॉइंट हर समय उपलब्ध नहीं होता। स्टोरेज और रैम का कॉम्बिनेशन प्रोजेक्ट फाइलें, डेटा और टूल्स को सुरक्षित रखने में मदद करता है। Students के लिए ऐसा लैपटॉप चुनना जरूरी है जो 2-3 साल बाद भी पढ़ाई और प्रैक्टिकल जरूरतों को आराम से पूरा कर सके।
नीचे देखें कंप्यूटर साइंस के स्टूडेंट्स के लिए 5 बेस्ट लैपटॉप्स की लिस्ट।