अगर तुम गेमिंग के लिए नया मॉनिटर लेने का सोच रहे हो और BenQ या Frontech में कंफ्यूज हो, तो समझ लो कि दोनों अलग-अलग चीज़ों के लिए बने हैं। BenQ मॉनिटर तो एकदम स्मूद गेमिंग एक्सपीरियंस के लिए बढ़िया हैं। इसमें हाई रिफ्रेश रेट, तेज रिस्पॉन्स टाइम और बेहतरीन कलर क्वालिटी मिलती है, जिससे गेम खेलने का मज़ा दोगुना हो जाता है। जो लोग ई-स्पोर्ट्स खेलते हैं या तेज़ गेम पसंद करते हैं, उनके लिए BenQ Monitor लंबे समय से बेस्ट ऑप्शन रहा है। वहीं, Frontech थोड़े सस्ते मॉनिटर बनाता है, जो नॉर्मल गेमिंग और रोजाना के काम के लिए ठीक हैं। इनकी कीमत कम होती है और फीचर्स भी बस बेसिक मिलते हैं। तो अगर तुम एकदम प्रोफेशनल या टॉप-क्वालिटी गेमिंग चाहते हो, तो BenQ लो। और अगर कम बजट में गेमिंग शुरू करनी है, तो Frontech तुम्हारे लिए सही रहेगा।
नीचे दोनों ब्रांड के 3-3 बेस्ट ऑप्शन की विस्तार से जानकारी दी गई है जिन्हें चाहों तो देख सकते हो।