जिन लोगों को दमदार और सिनेमा जैसी 360 डिग्री की आवाज में मूवी देखना और गाने सुनना पसंद है, उनके लिए होम थिएटर सिस्टम एक बेहतरीन विकल्प साबित हो सकते हैं। हालांकि अब मार्केट में कई अलग-अलग तरह के होम थिएटर सिस्टम आने लगे हैं इसीलिए इनका चुनाव करने थोड़ी परेशानी आती है। आमतौर पर लोगों के मन में यह सवाल होता है कि घर के लिए 2.1 चैनल वाले और 5.1 चैनल वाले साउंडबार सिस्टम में कौन ज्यादा बेहतर होता है? इन दोनों तरह के Sound Bar Home थिएटर सिस्टम को बेहतरीन आवाज देने के लिए जाना जाता है। अगर बत करें 2.1 चैनल वाले सिस्टम की तो ये किफायती होते हैं और कम जगह में आसानी से एडजस्ट भी हो जाते हैं। ऐसे में इन्हें छोटे कमरों में लगाने के लिए सही माना जाता है। वहीं 5.1 चैनल वाला साउंडबार होम थिएटर सिस्टम ज्यादा बेहतर सराउंड साउंड दे सकता है, जिससे मूवी देखने का मजा बढ़ जाता है। गैजेट गली पर आप रहे इन साउंडबार सिस्टम में आपको Dolby Atmos जैसा फीचर भी मिल जाता है, जो स्टीरियो साउंड क्वालिटी देने के लिए बनाया गया है। ये होम थिएटर बड़े कमरे में लगाए जा सकते हैं। इन दोनों तरह के होम थिएटर में अब Bluetooth कनेक्टिविटी का विकल्प मिलता है।
2.1 चैनल साउंडबार सिस्टम
2.1 चैनल वाले होम थिएटर सिस्टम में आपको 2 स्पीकर मिलते हैं और उनके साथ जबरदस्त बेस देने वाला दमदार सबवूफर भी होता है। ऑनलाइन इनकी कीमत मात्र 1500 रुपए से शुरू हो जाती है। हालांकि बढ़िया साउंड क्वालिटी देने वाले 2.1 चैनल होम थिएटर 28,000 रुपये तक की कीमत पर भी मिलते हैं। इन्हें आप लाइव चैनल्स के साथ क्रिकेट की कमेंट्री सुनने के लिए भी इस्तेमाल कर सकते हैं। ये मूवी देखने के लिए भी सही होते हैं। इन्हें 100 से लेकर 125 स्क्वायर फीट तक वाले कमरे में इस्तेमाल करने के लिए सही माना जाता है। JBL, जेब्रॉनिक्स और सोनी जैसे ब्रांड्स के होम थिएटर सिस्टम आपको 2.1 चैनल के विकल्प मिल जाते हैं। आमतौर पर इनमें 50 से 300 वाट तक की पावर मिलती है।
5.1 चैनल साउंडबार सिस्टम
इस साउंडबार होम थिएटर सिस्टम में आपको 5 स्पीकर्स के साथ 1 सबवूफर मिलता है, इन्हें जबरदस्त सिनेमैटिक साउंड के साथ दमदार बेस देने के लिए जाना जाता है। इन होम थिएटर सिस्टम पर मूवी और वेब सीरीज की साउंड क्वालिटी काफी ज्यादा बेहतर हो जाती है, जिसे उन्हें देखने में ज्यादा मजा आता है और आपको 3D साउंड का अनुभव भी मिल सकता है। इनमें आपको 100 से लेकर 800 वाट तक की पावर मिलती है। इनमें आपको फिलिप्स, JBL और Sony जैसे प्रीमियम ब्रांड मिलते हैं, जिनकी कीमत 1 लाख रुपये से लेकर 2,00,000 रुपए तक जा सकती है। वहीं मिवी और बोट जैसे ब्रांड 10,000 रुपए से भी कम की कीमत में 5.1 चैनल वाले साउंड बार की रेंज लेकर आते हैं। इन्हें आप बड़े साइज वाले कमरे में इस्तेमाल कर सकते हैं। इनके सबवूफर को बेहतरीन बेस देने वाला माना जाता है। हालांकि ऑफर्स और छूट की वजह से इनकी कीमतों में बदलाव आ सकता है। ये Soundbar Home Theatre आवाज को बेहतर बनाने के लिए डॉल्बी एटमॉस का इस्तेमाल करते हैं।