क्या घर के लिए साइड बाय साइड फ्रिज लेना चाह रहे हैं, लेकिन उससे पहले उसके बारे में जानना है? तो यहां संबंधित जानकारी आपको मिल जाएगी। दरअसल, 5 या उससे ज्यादा सदस्यों वाले परिवार के लिए साइड बाय साइड फ्रिज बढ़िया और उपयुक्त विकल्प हो सकता है, जिसके फ्रिज और फ्रीजर इन दो कम्पार्टमेंट में कई शेल्फ, ड्रॉर, डोर पॉकेट, बड़ा बोतल गार्ड और वेजिटेबल बॉक्स जैसी सामान रखने के लिए जगह मिलती है। साइड बाय साइड रेफ्रिजरेटर आपको 596 Ltr, 600 Ltr, 602 Ltr, 653 Ltr और 655 Ltr क्षमता में मिल सकते हैं, अपनी जरूरत और बजट के हिसाब से क्षमता वाला यह हाउस ऑफ अप्लायंसेस का चुनाव आप कर सकते हैं। ये आपको 3 स्टार रेटिंग में मिलते हैं, जो दर्शाता है, कि ये बिजली की बचत करने के मामले में भी अच्छे हो सकते हैं।
साइड-बाय-साइड फ्रिज में क्या खासियत मिलती है?
- ज्यादा क्षमता: ये फ्रिज आकार में बड़े होने के साथ खाने-पीने का सामान रखने के लिए भी अच्छा-खासा स्पेस देने हैं। ज्यादातर रेफ्रिजरेटर में फ्रीजर की क्षमता कम होती है, लेकिन इनमें फ्रीजर कम्पार्टमेंट भी ज्यादा क्षमता का मिल जाता है।
- वाईफाई कनेक्टिविटी: आमतौर पर, साइड बाय साइड फ्रिज के कुछ मॉडल्स में आपको वाईफाई कनेक्टिविटी की सुविधा मिल जाती है, जिसकी वजह से इन्हें स्मार्टफोन की मदद से नियंत्रित किया जा सकता है।
- कन्वर्टिबल मोड्स या फिर जोन: कुछ साइड बाय साइड रेफ्रिजरेटर में कन्वर्टिबल मोड्स होते हैं और कुछ में कन्वर्टिबल ज़ोन होते हैं, इन दोनों ही खूबी की मदद से फ्रीजर को फ्रिज की तरह खाने-पीने का सामान रखने के लिए इस्तेमाल किया जा सकता है। इन सुविधा की मदद से फ्रीजर वाले कम्पार्टमेंट को भी फ्रिज के तापमान जितना बदला जा सकता है।
- फ्रॉस्ट फ्री सुविधा: अक्सर फ्रिज में ज्यादा तापमान होने की वजह से बर्फ जमने की दिक्कत रहती थी, लेकिन फ्रॉस्ट फ्री खासियत होने की वजह से फ्रीजर में फालतू बर्फ जमा नहीं होती है।
- आइस और वाटर डिस्पेंसर: इनके कुछ विकल्प में आपको आइस और वाटर डिस्पेंसर की सुविधा मिल सकती है, यानि इसको ऐसे डिजाइन किया जाता है, कि आपको इन्हें खोलना भी नहीं पड़ेगा और फ्रिज से ठंडा पानी सीधा बोतल या फिर ग्लास में ले सकते हैं। ऐसे ही बर्फ भी आपको दरवाजे से ही मिल जाएगी।
- एडवांस इन्वर्टर तकनीक: इनके अलग-अलग मॉडल्स में आपको एडवांस इन्वर्टर तकनीक के बारे में सुनने को मिलेगा, जो कि बिजली बचत को सुनिश्चित करते हैं, साथ ही इन्वर्टर सुविधा की वजह से फ्रिज कम आवाज में काम कर सकता है।
Haier 596 L, 3 Star, 100% Convertible Fridge
हायर ब्रांड का यह साइड-बाय-साइड रेफ्रिजरेटर कुल 596 लीटर क्षमता में मिल रहा है, जिसका फ्रिज वाला हिस्सा 392 लीटर और फ्रीजर वाला हिस्सा 204 लीटर का है। अगर आपके परिवार में 5 या उससे ज्यादा सदस्य हैं, तो यह आपके घर के लिए उपयुक्त हो सकता है। इस फ्रिज पर खास LED डिस्प्ले पैनल मिलता है, जिस पर फ्रीजर और फ्रिज दोनों का कूलिंग तापमान देखने को मिलता है और मैजिक ज़ोन, पावर कूल, ऑटो सेट, टर्बो आइसिंग, 3 सेकेंड लॉक जैसे मोड्स मिल रहे हैं, जिनका सुविधा अनुसार इस्तेमाल कर सकते हैं। खाना लंबे समय तक इस हायर फ्रिज में फ्रेश रहे उसके लिए यह डीओ फ्रेश तकनीक के साथ काम करता है, जो कि फ्रिज खाने की वजह से बदबू ना फैले उसका भी ध्यान रखता है। हायर के इस रेफ्रिजरेटर की खासियत की बात करें, तो यह कुछ प्रतिशत नहीं बल्कि 100% कन्वर्टिबल है, जिसका मतलब है, जो खाने के सामान को स्टोर करने के लिए पूरे फ्रिज का उपयोग भी किया जा सकता है।
स्पेसिफिकेशन
- ब्रांड: हायर
- प्रोडक्ट डायमेंशन: 69.7D x 90.5W x 177.5H सेंटीमीटर
- रंग: शाइनी स्टील
- औसत बिजली खपत: प्रति साल 518 किलोवाट घंटे
- वोल्टेज: 230 वोल्ट
खासियत
- -24 डिग्री सेल्सीयस से लेकर 5 डिग्री सेल्सीयस तक तापमान को सेट किया जा सकता है
- वाईफाई कनेक्टिविटी सुविधा मिलती है
- इसमें ट्विस्ट आइस ट्रै दी गई है
- बेहतर कूलिंग के लिए इसमें एक्सपर्ट इन्वर्टर तकनीक दी है
कमी
- कुछ यूजर्स का कहना है, कि इसके फ्रीजर का फ्रॉस्ट फ्री फंक्शन सही से काम नहीं कर रहा है।
01
Samsung 653 L, 3 Star, Double Door Refrigerator
भरोसेमंद ब्रांड सैमसंग का डबल डोर रेफ्रिजरेटर अपनी ट्विस्ट कूलिंग प्लस और मॉइस्ट फ्रेशनेस खासियत के साथ आ रहा है, जो कि फ्रिज और फ्रीजर के हर कम्पार्टमेंट में बढ़िया कूलिंग बनाए रखने में मदद करता है, साथ ही यह इस तरह से तापमान को एडजस्ट करता है, कि फ्रिज में नमी ना बने और फ्रिज के कूलिंग प्रदर्शन पर भी असर नहीं पड़ें। सैमसंग का यह स्मार्ट साइड-बाय-साइड फ्रिज है, जो कि वाईफाई कनेक्टिविटी की वजह से एंड्रॉइड और iOS दोनों उपकरण की मदद से भी नियंत्रित किया जा सकता है। इसमें खास डिजिटल इन्वर्टर मिलता है, जो कि सुनिश्चित करता है, कि फ्रिज बिजली की बचत करें और ज्यादा आवाज भी ना करें। इस सैमसंग फ्रिज में दरवाजा खुला ना रह जाए, उसके लिए भी डोर अलार्म सुविधा दी है, जो कि 2 मिनट दरवाजा खुला रहने से बज जाता है। यह सैमसंग फ्रिज का AI मॉडल है, जो कि AI कन्वर्टिबल मोड्स की सुविधा देता है, जिसकी मदद से स्टोरेज कम पड़ने पर फ्रीजर को फ्रिज की तरह इस्तेमाल किया जा सकता है।
स्पेसिफिकेशन
- ब्रांड: सैमसंग
- प्रोडक्ट डायमेंशन: 71.6D x 91.2W x 178H सेंटीमीटर
- रंग: सिल्वर
- औसत बिजली खपत: प्रति साल 547 किलोवाट घंटे
- वोल्टेज: 230 वोल्ट
खासियत
- LED लाइट से फ्रिज में रोशनी बनी रहती है
- पावर कूलर और पावर फ्रीज मोड दिया है
- 10% तक बिजली के बिल को कम कर सकता है
- फ्रिज और फ्रीजर का कूलिंग तापमान दिखाने के लिए फ्रिज के अंगर डिस्प्ले दी है
कमी
- कुछ यूजर्स का कहना है, कि इस फ्रिज के साथ आइसमैकर बॉक्स, आइस ट्रै बॉक्स और मिल्क ट्रै नहीं मिली है।
02
LG 655 L Frost-Free Double Door Side-By-Side Refrigerator
स्टाइलिश डिजाइन में मिल रहा यह एलजी ब्रांड का रेफ्रिजरेटर 655 लीटर क्षमता में मिल रहा है, जिसमें खाने का सामान अच्छे से रखने के लिए 4 शेल्फ, 3 डोर बास्केट और वेजिटेबल बॉक्स मिलता है। इसके अलावा फ्रीजर वाले कम्पार्टमेंट में 4 शेल्फ, 4 डोर बास्केट और 1 अलग से ड्रॉर भी मिल रहा है। LG के साइज-बाय-साइड रेफ्रिजरेटर में स्मार्ट डायग्नोस खूबी मिलती है, जिसकी वजह से फ्रिज में कोई दिक्कत आती है, तो उसके बारे में स्वचालित रूप से पता लग जाता है। जैसे कि हर फ्रिज में बढ़िया कूलिंग करने के लिए अपनी कोई खूबी होती है, वैसे ही इस एलजी फ्रिज में आपको मल्टी एयर फ्लो खूबी मिलती है, जिसकी वजह से ठंडी हवा फ्रिज के कोनो तक पहुंच जाती है। इसमें मल्टी डिजिटल सेंसर लगे मिलते हैं, जो वातावरण पर नजर रखते हैं और उसी हिसाब से कूलिंग तापमान में बदलाव होता है।
स्पेसिफिकेशन
- ब्रांड: एलजी
- प्रोडक्ट डायमेंशन: 73.5D x 91.3W x 179H सेंटीमीटर
- रंग: डेजल स्टील
- औसत बिजली खपत: प्रति साल 270 किलोवाट घंटे
- वोल्टेज: 230 वोल्ट
खासियत
- अलग से फल, सब्जी, मीट जैसा सामान रखने के लिए फ्रेश ज़ोन मिलता है, जिसमें इन चीजों के हिसाब से तापमान सेट होता है
- डोर अलार्म सुविधा
- तेजी से चीजों को फ्रीज करने के लिए एक्सप्रेस फ्रीज मोड दिया है
- डोर गैस्केट सुविधा की वजह से दरवाजे पर बैक्टीरिया-वायरस नहीं पनपते हैं
कमी
- कुछ यूजर्स के पास जो फ्रिज आया, उस पर डेंट लगा हुआ मिला।
03
Godrej 600 L, 3 Star, Frost Free Inverter Side By Side Refrigerator
बड़े परिवार के लिए अनुकूल बनाने के लिए 387 लीटर ताजा खाना और 213 लीटर जमने वाली चीजें रखने के लिए इस गोदरेज में जगह दी जाती है। यह गोदरेज फ्रिज AI खूबी के साथ मिल रहा है, जो कि फ्रिज में कितना सामान रखा और जरूरत के हिसाब से कितना फ्रिज इस्तेमाल हो रहा है इस पर पर नजर रखता है और उसी हिसाब से कूलिंग को एडजस्ट करता है। गोदरेज का यह Fridge Side By Side स्मार्ट कन्वर्टिबल जोन सुविधा देता है, जिसकी वजह से फ्रिज के कम्पार्टमेंट की कूलिंग को अलग-अलग तापमान पर सेट किया जा सकता है, जैसे कि कुछ जमाना है, तो -3 से लेकर -1 डिग्री सेल्सीयस, ड्रिंक्स या दूध से बने पदार्थ के लिए 0-2 डिगी सेल्सीयस और फल-सब्जी रखने के लिए 3 से 5 डिग्री सेल्सीयस पर सेट कर सकते हैं। इस गोदरेज रेफ्रिजरेटर में एडवांस इन्वर्टर तकनीक दी है, जो कि वैरिएब स्पीड कम्प्रेसर का प्रयोग करके कूलिंग को एडजस्ट करता है, जिसकी वजह से बिजली की बचत करने के लिए भी यह फ्रिज सक्षम हो सकता है।
स्पेसिफिकेशन
- ब्रांड: गोदरेज
- प्रोडक्ट डायमेंशन: 73D x 91W x 177H सेंटीमीटर
- रंग: काला
- औसत बिजली खपत: प्रति साल 547 किलोवाट घंटे
- वोल्टेज: 230 वोल्ट
खासियत
- इसमें खास 3 मोड्स मिलते हैं, जिसमें इको मोड, हॉलिडे मोड और सुपर फ्रीज मोड शामिल है
- स्टोरेज के हिसाब से फ्रिज के शेल्फ को एडजस्ट किया जा सकता है
- खास फैन मोटर दी है, जिसकी वजह से यह फ्रिज कम आवाज में काम कर सकता है।
- ज्यादा स्टोरेज वाली ड्रॉर मिलती है
कमी
- कुछ यूजर्स को दिक्कत लगी की इसका फ्रीजर वाला हिस्सा कन्वर्ट नहीं हो पाता है।
04
CANDY 602 L Frost Free Side by Side Refrigerator
कैंडी ब्रांड का यह साइड-बाय-साइड फ्रिज खाने पीने के सामान को ताजा रखने के लिए -24 डिग्री सेल्सीयस से लेकर 5 डिग्री सेल्सीयस तक अपने तापमान में बदलाव कर सकता है। 5 या उससे ज्यादा सदस्य वाले परिवारों के लिए अनुकूल यह फ्रिज कुल 602 लीटर क्षमता का है, जिसमें 392 लीटर खाना रखने और 210 लीटर जमने वाली चीजें रखने के काम आता है। इसमें खास ट्रिपल इन्वर्टर तकनीक मिलती है, जिसकी वजह से यह फ्रिज कम आवाज में काम करने के साथ 50% तक बिजली की बचत करने में सक्षम हो सकता है। इसे इस्तेमाल करना बहुत आसान हो सकता है, क्योंकि इसमें टच कंट्रोल पैनल मिलता है। यह कैंडी फ्रिज डीओ फ्रेश तकनीक का प्रयोग करके जबरदस्त कूलिंग फ्रिज में बनाए रखता है। मक्खन और पानी की बोतल जैसे चीजें रखने के लिए इसके दरवाजे पर भी डोर पॉकेट दी गई हैं, जिसमें सामान रखा जा सकता है। यह रेफ्रिजरेटर स्टेबलाइजर मुक्त काम करता है और बिजली जाने के बाद यह होम इन्वर्टर से स्वचालित रूप से जुड़ जाता है।
स्पेसिफिकेशन
- ब्रांड: कैंडी
- प्रोडक्ट डायमेंशन: 69.7D x 90.5W x 177H सेंटीमीटर
- रंग: स्टील
- औसत बिजली खपत: प्रति साल 518 किलोवाट घंटे
- वोल्टेज: 230 वोल्ट
खासियत
- 100% कन्वर्टिबल सुविधा होने की वजह से पूरे फ्रिज को ताजा खाना रखने के लिए इस्तेमाल किया जा सकता है
- LED लाइट
- इसमें ज्यादा बर्फ जमाने के लिए जम्बो आइस मेकर मिलता है
- बाहरी डिस्प्ले दी गई है
कमी
05
साइड-बाय-साइड फ्रिज के विकल्प कौन-से ब्रांड्स में मिल जाएंगे?
साइड बाय साइड फ्रिज के बारे में जानने के बाद अब, समझ नहीं आ रहा कि कौन-से ब्रांड पर भरोसा करें और कौन-से पर नहीं? तो बता दें, साइड बाय साइड फ्रिज के लिए आपको हायर, सैमसंग, एलजी, गोदरेज, कैंडी और वोल्टास बेको जैसे बढ़िया ब्रांड्स के विकल्प मिल जाएंगे, जिसमें से हायर और सैमसंग ब्रांड की इस प्रकार में अलग-अलग क्षमता के विकल्प आपको मिल जाएंगे। इनमें से कौन-से ब्रांड को चुनना है और कौन से को नहीं, ये आपकी जरूरी, बजट, उनकी क्षमता और फीचर्स पर निर्भर करता है। हर ब्रांड में अपनी खूबी है, जैसे कि हायर ब्रांड के फ्रिज की बात करें, तो इनमें आपको वाईफाई कनेक्टिविटी के साथ 100% कन्वर्टिबल मोड भी मिल रहा है, जिसकी मदद से पूरे फ्रिज को ताजा खाना रखने के लिए इस्तेमाल किया जा सकता है। सैमसंग के साइड बाय साइड फ्रिज अपने AI कन्वर्टिबल मोड्स के जाने जाते हैं, जिसकी मदद से अपनी सुविधा अनुसार फ्रीजर को फ्रिज की तरह उपयोग में ले सकते हैं। एलजी साइड बाय साइड फ्रिज तो अपनी कूलिंग सुविधा यानि मल्टी एयर फ्लो तकनीक के लिए बढ़िया रहता है, जिसकी मदद से पूरे फ्रिज में अच्छी कूलिंग बनी रहती है। वहीं गोदरेज के फ्रिज में तो AI की खासियत मिलती है, जो कि फ्रिज कितना इस्तेमाल हो रहा है और उसमें कितना सामान रखा है, उस पर नजर रखती है और उसी आधार पर फ्रिज के कूलिंग तापमान को बनाए रखने में मदद करती है।
फ्रेंच डोर फ्रिज और साइड-बाय-साइड फ्रिज में क्या अंतर होता है?
इन्हें भी पढ़ें:
Disclaimer: जागरण में, हम आपको लेटेस्ट ट्रेंड्स और प्रॉडक्ट्स के साथ अप-टू-डेट रहने में मदद करते हैं। यह लेख हमारे कैटेगरी के विशेषज्ञों द्वारा लिखे गए हैं। इन लेखों का उद्देश्य यूजर्स तक प्रोडक्ट के बारे में सही जानकारी पहुंचाने का है और सभी लेख गूगल के दिशानिर्देशों के अनुरूप होते हैं। इस लेख के जरिए जब ग्राहक खरीदारी करते हैं तो हमें रेवेन्यू का एक हिस्सा मिलता है। यहां किसी स्पैम नीति का उल्लंघन नहीं किया जाता है और कंज्यूमर प्रोटेक्शन एक्ट 2019 के तहत जागरण किसी भी दावे के लिए जिम्मेदार नहीं है, क्योंकि यहां जो भी जानकारी दी जाती है, वो ई कॉमर्स प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध प्रोडक्ट के बारे में है और आगे चलकर उनकी कीमत में होने वाला बदलाव भी ई कॉमर्स प्लेटफॉर्म के संबंध में परिवर्तन के अधीन हैं। जागरण सेल्स, सर्विस या किसी भी प्रकार के विवादित अनुभव के लिए उत्तरदायी नहीं है।