इलेक्ट्रॉनिक्स की दुनिया में सैमसंग काफी भरोसेमंद ब्रांड है, जो कि अपने यूजर फ्रेंडली फीचर्स, सुपीरियर क्वालिटी और सेल के बाद वाली सर्विस के लिए प्रसिद्ध है। यहां Samsung Refrigerator के ऑप्शन्स दिए हैं। वैसे तो सर्दी हो या गर्मी हर मौसम में खाने को फ्रेश रखने के लिए एक अच्छे फ्रिज की जरूरत पड़ती है, लेकिन गर्मी में खाने-पीने का सामान जल्दी खराब होने का डर रहता है, ऐसे में सैमसंग के फ्रिज में डायरेक्ट कूलिंग, मल्टी फ्लो और ट्विन कूलिंग प्लस टेक्नोलॉजी जैसे एडवांस फीचर्स मिलते हैं, जो इफेक्टिव कूलिंग देते हैं।
ये रेफ्रिजरेटर अपने एडवांस कूलिंग फीचर्स की वजह से आमतौर पर सामान को 15 दिन तक के लिए फ्रेश रख सकता है। अगर फ्रिज बिजली की खपत कम करें, तो उसके लिए सैमसंग फ्रिज के आपको 5 स्टार और 3 स्टार रेटिंग फ्रिज के ऑप्शन मिल जाएंगे। हालांकि 3 स्टार के मुकाबले 5 स्टार रेटिंग वाले फ्रिज ज्यादा एनर्जी एफिशिएंट हो सकते हैं। सैमसंग के Best Fridge in India आपको अलग-अलग कैपेसिटी, प्रकार जैसे डबल डोर, सिंगल डोर और साइड-बाय-साइड में मिल जाएंगे। सही कैपेसिटी वाला फ्रिज अपने परिवार के सदस्यों की संख्या को ध्यान रखते हुए लेना चाहिए, जिसमें कि अगर 1-2 लोग है, तो 250-350 लीटर, 3-4 लोगों के लिए 350-450 लीटर और उससे ज्यादा यानि लार्ज फैमिली के लिए 450-600 लीटर या उससे ज्यादा उपयुक्त हो सकता है।
सैमसंग रेफ्रिजरेटर में क्या खास फीचर्स मिलते हैं?
सैमसंग का हर मॉडल एडवांस फीचर्स से लैस होता है, जिसमें कई फीचर्स मिलते हैं। जैसे इनमें कन्वर्टेबल मोड्स मिलते हैं, यानि अगर फ्रिज के पोर्शन में जगह कम पड़ जाए, तो फ्रीजर को इन मोड्स की मदद से फ्रेश फूड रखने के काम में ले सकते हैं। इन रेफ्रिजरेटर में डिजिटल इन्वर्टर कम्प्रेसर दिया है, जो आमतौर पर, 50% तक बिजली की खपत को कम कर सकता है, साथ ही इसकी वजह से फ्रिज कम आवाज में ऑपरेट होकर लॉन्ग लास्टिंग परफॉर्मेंस दे सकता है। सैमसंग के बेस्ट Refrigerator इन इंडिया में डी फ्रॉस्ट फीचर भी मिलता है, जो फ्रीजर में एक्सट्रा बर्फ को जमने नहीं देता है। कुछ फ्रिज में यह ऑटोमैटिक हो जाता है और कुछ में इसके लिए बटन या कोई मोड दिया होता है। सैमसंग के कुछ मॉडल्स में AI मोड्स मिलते हैं, जो इनकी परफॉर्मेंस को बेहतर बना सकते हैं और वाईफाई कनेक्टिविटी की मदद से इन्हें SmartThing ऐप को फोन में इंस्टॉल करके, स्मार्टफोन से भी टेम्परेचर कंट्रोल या मोड्स में बदलाव ला सकते हैं।